/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की 104 वी जयंती नव निर्माण मंच द्वारा मनाई गई । Purnea
कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की 104 वी जयंती नव निर्माण मंच द्वारा मनाई गई ।


 

इस मौके पर फणीश्वर नाथ रेणु की रचनाओं से गहरी पेठ रखने वाले विद्वानों द्वारा अपनी अपनी बातें कही गई । वही डॉक्टर रामनरेश भक्त और लव कुमार द्वारा लिखी पुस्तक शब्द शिल्पी रेनू का विमोचन भी किया गया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि फणीश्वर नाथ रेणु को भारत रत्न दिया जाए । उन्होंने कहा कि रेनू भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं । सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न देकर ही दी जा सकती है । 

इसबार भाजपा 400 पार नहीं बल्कि बीजेपी का होगा अंतिम संस्कार होगा: धीरेंद्र यादव

पूर्णिया : राजद की पटना की जन विश्वास रैली में पूर्णिया राजद के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पटना की रैली में करीब 10 हजार से ऊपर कार्यकर्ताओ ने शिरकत की। वहीं पूर्णिया के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद लालू यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया। 

राजद के जिलाउपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने सभी को अपने आर्शीवाद के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। 

उन्होंने कहा कि लालू ने 17 महीने के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कामो को लेकर जनता के बीच जाने को कहा और भाजपा के काले कारनामो को जनता को बताने को कहा। 

उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने जनता का विश्वास तोड़ा है, उसी का नतीजा है कि राजद के जन विश्वास रैली में पटना का गाँधी मैदान भर गया। आज सभी नीतीश कुमार के इस कदम से दुखी है।  

उन्होंने कहा कि पूर्णिया जैसे पिछड़े इलाके के लिए लालू ने सीमांचल और चितपुर ट्रैन चलाये थे, उसके बाद आज तक किसी ने पूर्णिया के पिछड़ेपन की सुध नहीं ली। भाजपा पूर्णियाँ में वैसे लोगों को टिकट देती है जो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते है। मगर राजद का एक एक कार्यकर्ता लालू की तरह ही पिछड़े गरीब गुरबो, किसानों के बारे में सोचता है। 

वही उन्होंने कहा इसबार भाजपा का 400 पार नहीं बल्कि सीमांचल एरिया से अंतिम संस्कार होगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सद्गुरु के रास्ते पर चलकर और ज्ञान तथा ध्यान से ही मिलेगा निर्वाण : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : सद्गुरु के बताए रास्ते पर चलकर निर्वाण प्राप्त किया जा सकता है।ज्ञान बिना ध्यान नही, ध्यान बिना ज्ञान नही ,जो ज्ञान और ध्यान दोनों रखता है ,वही निर्वाण के समीप होता है।निर्वाण ही जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति दिलाता है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को कसबा प्रखण्ड के बोचगांव पंचायत के पोखरिया गांव में तीन दिवसीय भारत वर्षीय विराट सत्संग के 13 वे वार्षिक महाज्ञान यज्ञ को संबोधित करते हुए कही।

संबोधन से पूर्व श्री कुशवाहा ने सद्गुरु महर्षि मेही जी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित प्रमुख प्रवचनकर्ता सच्चिदानंद जी महाराज एवं अन्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

   

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि सत्संग का शाब्दिक अर्थ सत्य के साथ होता है।सत्य का मार्ग सबसे बेहतर मार्ग होता है।उन्होंने कहा कि गुरु के बताए और संतों के बताए राह का अनुशरण करने से जीवन धन्य हो जाता है।सांसद ने जीवन मे सदाचार अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि झूठ, नशा,हिंसा, बेईमानी ,व्यभिचार से दूर रहना ही सदाचार है।इसी सदाचार का पालन कर समरस समाज का निर्माण हो सकता है।

उन्होंने सत्संग का श्रवण कर रहे लोगों से कहा कि संतों से आप जो कुछ सुनते हैं उसे अपने जीवन मे उतारना और उससे कुछ सीखना ही सत्संग की सार्थकता है।

इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, सीमा मांझी प्रखंड अध्यक्ष भाजपा,सुभाष कुमार  उपाध्यक्ष नगर परिषद काबा,दिलीप कलाकार,मिठू चौरीसिया,संजय राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष रतेश आनंद ,राजेश राय, नवल राय,रंजीत पासवान मुखिया कुल्लाखास,संजय मिर्धा, विजय राय,मनोज मोदी,चंदन मजूमदार, आशु अर्णव , सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सांसद संतोष कुशवाहा ने 47 करोड़ लागत की सड़क और पुल निर्माण का उद्घाटन और शिलान्यास किया, कहा- फिर केंद्र में बनेगी एनडीए सरकार

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने आज रविवार को जिले के कसबा प्रखण्ड में लगभग 47 करोड़ लागत की विभिन्न सड़क और पुल योजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास किया।  

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिले में और कसबा में सड़कों की क्या स्थिति थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कसबा प्रखण्ड में सड़कों का जाल बिछाया गया है। सिर्फ कसबा प्रखण्ड में 300 करोड़ से अधिक की योजनाएं संचालित है।सड़क के क्षेत्र में क्रांति आई है। पहले बिजली आती नही थी और अब जाती नही है।अब तो बिजली से किसान खेती भी करने लगे हैं।

कहा कि पीएम मोदी की एनडीए सरकार में व्यापक परिवर्तन हुआ है। वहीं हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने 05 लाख सरकारी नौकरियां देने का काम किया। अब तो डबल इंजन सरकार है तो पूर्णिया और राज्य का तेजी से विकास होगा।कसबा ही नही पूरे पूर्णिया में कितना बदलाव हुआ है। 

सांसाद ने कहा कि पिछली बार आपने मुझे 03 लाख वोटों से जिताने का काम किया था तो अबकी बार होगा 04 लाख पार और केंद्र में बनेगी फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार। 

सांसद ने सर्व प्रथम पीएमजीएसवाय फेज 03 के तहत निर्मित मिर्जाबाड़ी से संथाल टोला भाया मोहनी कॉलोनी टीकापुर सड़क का उद्घाटन किया।वहीं कसबा -कजरा रोड में दो पुल का भी उद्घाटन सांसद ने किया।उसके बाद उन्होंने पीएमजीएसवाय फेज 03 के तहत कसबा से गेरुआ पथ और गढबनैली- सर्राबथना सड़क में दो पुल निर्माण का शिलान्यास किया।

श्री कुशवाहा ने कहा आजकल आप लोगों के बीच कुछ बहुरूपिया घूम रहे हैं।जब मौका मिला तो एक ने जनता को सब्जबाग दिखाने का काम किया और दूसरे ने पूर्णिया को लूटने का काम किया।उस समय मंडियां उजडती चली गई और व्यवसायियों और सभ्य लोगों का पलायन होता चला गया।जबकि हम लोगों ने पूर्णिया को सजाने और बसाने का काम किया।ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

कहा कि आपने जब मुझे वर्ष 2014 में जिताया तो पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का खूब विकास हुआ।मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,कृषि कॉलेज,सिक्स लेन सड़क,विश्वविद्यालय आदि का निर्माण हुआ है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आसपास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे।पासपोर्ट के लिए अब पटना जाने की जरूरत नही है।मनिहारी में पुल बन रहा है और अब इस रास्ते झारखंड जाना आसान होगा।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नजर पूर्णिया के विकास पर है।पूर्णिया में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी।हाल के दिनों में कई रेल-सुविधाएं उपलब्ध हुई है।आप जब फिर मुझे आशीर्वाद देंगे तो पूर्णिया का और अधिक विकास करने का काम करेंगे।

    

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि संतोष कुशवाहा के कार्यकाल में कसबा बिधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूर्णिया संसदीय क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है।उम्मीद है कि आपको तीसरी बार ही नही चौथी बार भी पूर्णिया की जनता की सेवा का अवसर मिलेगा। जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि जब यहां के लोगों ने पूर्व के प्रतिनिधियों को 10 साल का समय दिया तो आपके लिए क्या कुछ किया और वर्तमान सांसद ने जो कुछ किया है उसकी तुलना जरूर कीजिये।एकजुट होकर हमे 400 के आंकड़े को पार करना होगा । 

भाजपा नेता विजय राय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़कों का महाजाल फैलाया जा रहा है।विकास की रफ्तार को बरकरार रखना है तो एक बार फिर संतोष कुशवाहा को जिताना होगा।

कार्यक्रम में कसबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष कुमार,भाजपा नेता संजय मिर्धा, जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुजाहिद आलम ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सीमा मांझी,मुखिया रतेश आनंद,मुखिया श्यामसुंदर उरांव,जेडीयू नेता नवलकिशोर राय,मुखिया रंजीत पासवान,राजेश गोस्वामी,मनोज मोदी,सुमन झा,विनोद साह,दिलीप कलाकार वार्ड पार्षद,तलहा सलीम, अविनाश कुशवाहा,सुशांत कुशवाहा, चंदन मजूमदार, मिठू चौरीसिया अध्यक्ष व्यापार मंडल,प्रमोद यादव,लव महलदार,रामकुमार महतो,देवनारायण चौरसिया, कुमार आर्यन ,विनोद चौहान सुंदर लाल यादव,सहित सैंकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

ग्रामीणों ने सांसद के साथ मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्म दिन, किया गया पौधरोपण

पूर्णिया : जिले के केनगर प्रखण्ड के गोकुलपुर पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा भी उपस्थित थे।

उन्होंने ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से केक काटा और खुशी का इजहार किया।केक काटने के बाद संसद श्री कुशवाहा और ग्रामीणों ने 73 पौधरोपण किया।

इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि हम इस सूबे के विकास पुरुष नीतीश जी के दीर्घायु और निरोग होने की कामना करते हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शतायु हों और अनवरत बिहार के सम्यक विकास में अपना योगदान करें। इसके बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय,राजेश राय,राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता,श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता,,नीलू सिंह पटेल,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल,मुकुंद कुमार मंडल, सुबोध मेहता, पप्पू मेहता,कुंदन यादव,गुणाधर मेहता,भोला मेहता, परमेश्वर पासवान, दिलीप मंडल अजय शर्मा ,उपेंद्र शर्मा, मंगल ऋषि मुखिया, शंकर मेहता, उप मुखिया संतोष मेहता,मो जहुर आलम, मोहम्मद कामीन मुजाहिद, मोहम्मद सईम, भाजपा नेता उपेंद्र मेहता , विमल मेहता ,उपेंद्र सोरेन बाबूलाल सोरेन ,अजय मेहता, सुरेंद्र मिस्त्री, अरुण विश्वास, आलोक कुमार ,वीरू मेहता, राजकुमार शर्मा, प्रकाश मेहता,लड्डू मेहता,चंदन मजूमदार,आशीष आनंद,सुजीत कुमार,सौरभ महतो,रमीज रजा,आलोक ठाकुर,बिक्रम कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

नेहरू युवा केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

पूर्णिया : नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा जिले के हरदा चौक,गिरजा चौक,लाइन बाजार,सिटी नाका चौक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को सघन मतदाता जागरूकता अभियान एवम पंजीकरण अभियान नुक्कड़ नाटक सह जागरुकता अभियान प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया गया।मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो को नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया गया और जानकारी दी गई। 

जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि बहुमूल्य वोट प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्माण हेतु चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागीदारी लेनी चाहिए।क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।लोकतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है, इस प्रणाली पर आधारित व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है, की प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव,जाति,धर्म से हट कर अपने मताधिकार उपयोग करना चाहिए।

कहा कि अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसके साथ ही किसी भी समस्या हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जानकारी एवम संपर्क कर सकते है। 

बिरहा धुन का इस्तेमाल कर ढूंनमून रसिया द्वारा लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के अभिनय करने वाले कसम कस्बा सांस्कृतिक मंच द्वारा गणतंत्र का महापर्व एस कुमार रोहितस्व पप्पू एवम कलाकार अमर ज्योति सत्यनारायण ठाकुर, कन्हैया ठाकुर,विपुल कुमार,काजल कुमारी,निर्मला शुक्ला,प्रीति कुमारी,विक्की कुमार आदि कलाकार सहित अन्य दर्शक मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया के इस विद्यालय मे वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों को बचत करने के लिए किया गया प्रेरित

पूर्णिया : जिले के कन्हाई साह दिल्ली चंद बालिका उच्च विद्यालय कसवा जिला पूर्णियाँ में "वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024" मनाया गया. थीम " करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट"। 

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी" का आयोजन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान प्रभारी सुजीत कुमार के सहयोग से किया गया। 

अजय कांत झा ने पूर्णिया जिला मे बच्चों को बचत के लिये प्रेरित किया जा रहा है. साधारण सूद और चक्रवध्दी सूद पर विस्तार से बताया गया . वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. 

उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालिका उच्च विद्यालय कस्बा जिला पूर्णिया मे कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुजीत कुमार के देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. 

मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि परिवार का वित्तीय स्तर कैसे अच्छा बनाये रखा जा सकता है। विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. 

खरीदारी को डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करना है और अपना सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे पर चर्चा किया गया. डिजिटल बनने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करे. 

भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि "डिजिटल ट्रांसैक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो", इसके लिए बच्चो को जागरूक भी किया। 

श्री झा ने कहा कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको OTP देने या बारकोड/QR कोड स्कैन करने या MPIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें। SBI के YONO Lite apps से QR कोड को स्कैन कर SBI ATM से कार्डलैस कैश निकासी कर सकते हैं. QR कोड को किसी भी UPI apps का उपयोग कर भुगतान ATM से भी प्राप्त कर सकते हैं.  

   

वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय ईशा कुमारी और तृतीय स्थान इश्किया कुमारी ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया। 

ये कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया। 

मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी संबोधित किया.

पूर्णिया से जेपी मिश्र

शोक-संतप्त परिजनों से मिल सांसद, दिया सांत्वाना

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा आज गुरुवार को राजद के वरिष्ठ नेता कमल किशोर यादव के अग्रज सरसी निवासी सेवानिवृत शिक्षक तेजनारायण यादव के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचे।उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और परिजनों को सांत्वना दिया।

श्री कुशवाहा ने कहा कि इस परिवार से मेरा दशकों का व्यक्तिगत संबंध रहा है और तेजनारायण बाबू का असामयिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

       

उसके बाद सांसद विद्या विहार संस्थान समूह के संस्थापक और पूर्णिया के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश चन्द्र  मिश्रा जी के आवास गए।हाल ही में श्री मिश्रा जी की धर्म-पत्नी विजयालक्ष्मी का निधन हुआ है। उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया।

श्री कुशवाहा ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व विजयलक्ष्मी जी धर्मपरायण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी महिला थी। उनका निधन हम सबों के लिए अपूरणीय क्षति है।

     

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र चौरसिया की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन की सूचना पर सांसद श्री कुशवाहा मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्री कुशवाहा ने कहा कि स्व चौरसिया सामाजिक-राजनीतिक रूप से जुड़कर हमेशा जरूरतमंदों के मददगार बने रहे। उनका निधन सामाजिक क्षति है।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,जदयू के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह,अरुण यादव,विनोद यादव,राजेश राय,सकलदीप राजपाल,गुप्तेश कुमार,अनंत भारती,राम मनोहर सिंह, विजय मांझी,चंदन पासवान,काली शंकर प्रसाद,भोला साह, राजेश गोस्वामी, कन्हैया प्रसाद,अंबुज यादव,तुषार कुशवाहा,विनय साह, पंकज श्रीवास्तव,सचिन मेहता,आशू अर्णव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

गांजा तस्कर को 10 वर्ष का कारावास एवं 2 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई

पूर्णियाँ, गांजा तस्करी के मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास एवम 2 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई गई है। यह सजा पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह के न्यायालय में सुनाई गई है। यह सजा विशेष वाद संख्या 31/2022 में सुनाई गई है, जो बायसी थाना कांड संख्या 37/2022 पर आधारित था।

सजा पाने वाला 32 वर्षीय अभियुक्त पवित्रो वर्मन पिता खगेन वर्मन ग्राम बेकीडंगा, थाना इटहर, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। अभियुक्त को यह सजा एनडीपीएस की दो धाराओं के तहत 10-10 वर्ष कारावास एवं दोनों धराओं में 1-1 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा दी गई है। सभी सजायें साथ-साथ चलेंगे परंतु आर्थिक दण्ड नहीं चुकाए जाने पर दोनों ही धाराओं में एक-एक वर्ष यानी कुल 2 वर्ष अतिरिक्त करावास की सजा होगी। अभियुक्त घटना तिथि के दिन से ही जेल में है।

जेल में बिताई गई अवधि को उसकी सजा में समायोजित की जाएगी। थाने में दर्ज प्राथमिक की के अनुसार 10 फरवरी 2022 को तत्कालीन अवर निरीक्षक मध्य निषेध संजय कुमार समेकित जांच की चौकी दालकोला सदलबल दालकोला समेकित जांच की चौकी पर सघन जांच कर रहे थे।

इसी क्रम में अपराह्न 2.30 बजे बंगाल की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन निबंधन संख्या डबल्यू बी 61 ए 3580 को रूकने का इशारा किया तो वाहन रुकते ही उससे उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे। खेदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपने आप को सहचालक पवित्रो बर्मन बताया। ड्राइवर भागने में सफल रहा। उक्त वान की तलाशी लेने पर 73 पैकेट में कुल 749.376 किलो ग्राम वजन का गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में पकड़ाए व्यक्ति ने कहा कि उक्त गांजा अलीपुरद्वार से बिहार के अररिया जिले ले जाया जा रहा था। इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल पांच गवाहों को प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मुकदमे को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे विशेष (एनडीपीएस) लोक अभियोजक शंभू आनंद।

पूर्णिया के किलकारी में मनाया गया विज्ञान दिवस

पूर्णिया के किलकारी में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई सरकारी स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई । 

विज्ञान प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने कहा कि छात्रों का विज्ञान के क्षेत्र में बनाया गया प्रोजेक्ट काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह सभी छात्र सरकारी स्कूल के हैं। इन्होंने अपने सोच और अपने कॉन्सेप्ट से कई तरह के प्रोजेक्ट बनाए हैं।

 इससे लगता है कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत का भविष्य काफी उज्जवल होगा । इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने किलकारी भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान है ।

 इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा चित्रकला, नृत्य संगीत, वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।