बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े 100 करोड़ की परियोजनाओं का
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से 100 करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें पटना में भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र भी शामिल है।
ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलवायु परिवर्तन को लेकर दीर्घकालिक रणनीति प्रस्तुत करेंगे। यह देश के किसी भी राज्य द्वारा विकसित पहली ऐसी दीर्घकालिक रणनीति होगी। वहीं राज्य के सभी 543 ब्लॉक कार्यालयों में स्थापित वायु गुणवत्ता निगरानी सेंसर के लिए एक एकीकृत डैशबोर्ड का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर पूर्णिया और भागलपुर में बीएसपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन भी होगा।
डब्ल्यूआरआई इंडिया, यूएनईपी और शक्ति सस्टेनेबल ऊर्जा फाउंडेशन के सहयोग से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
Mar 04 2024, 11:56