जन विश्वास महारैली में बीजेपी पर जमकर बरसे महागठबंधन के नेता : कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया झूठा, लालू प्रसाद ने कही यह बात
डेस्क : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन किया है। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेताऔं ने शिरकत की। वहीं सभी के निशाने पर पीएम मोदी और केन्द्र की एनडीए सरकार रहा।
रैली में शामिल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोगों को मंच से संबोधित भी किया। इस दौरान वे पूरे लय मे दिखे। लालू प्रसाद ने अपने चिर-परिचत अंदाज में एकबार फिर दलित और पिछड़ा कार्ड खेला। राजद सुप्रीमो ने पूराने दिनों की याद ताजा कराते हुए कहा कि पहले दलित, पिछड़ा, आदिवासियों को वोट के अधिकार से दूर रखा जाता था। मतदान केंद्र को सामंती लोग अपने दरवाजा पर रखते थे। इसलिए कि ये लोग वोट डालने नहीं आए और उनके वोट को लूट लिया जाए। हमने उनको ताकत दिया।
लालू ने आगे कहा कि इसी गांधी मैदान में हमने छोटी छोटी जातियों का सम्मेलन कराया था। मंडल कमीशन लागू कराया जिसका नतीजा हुआ कि आज कोई भी गरीबों के तरफ आंख नहीं दिखाता। आज इनको आंख दिखाने की हिम्मत किसी को नहीं है। आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित गरीब सत्ता के मुख्य दरवाजे पर आकर खड़ा है
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है तो बिहार से तुफान शुरू होता है और यहां से तुफान देश के दूसरे राज्यों तक जाता है। बिहार देश की राजनीति का सेंटर है और बदलाव की शुरुआत बिहार से ही होती है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश से बीजेपी और आरएसएस को हटाकर इंडिया की सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताया और कहा कि सभी को धोखा देना ही मोदी की गारंटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने तीखा तंज किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। मोदी हमेशा कहते हैं कि ये मेरी गारंटी है, अब वे बीजेपी गारंटी नहीं बोलते या उनकी सरकार की गारंटी नहीं करते बल्कि हमेशा कहते हैं कि मोदी की गारंटी है। मैं बताता हूं की नरेंद्र मोदी की गारंटी क्या है। मोदी की गारंटी यही है कि उन्होंने 2014 में ये कहा था कि दो करोड़ नौकरियां हर साल देश के युवाओं को देंगे लेकिन क्या उन्होंने दो करोड़ नौकरी दी। एक प्रधानमंत्री किसी तरह से झूठ बोलता है।
Mar 04 2024, 09:38