बदलते मौसम की लुका छिपी ने बढ़ाई अन्नदाताओ की मुश्किलें
प्रयागराज। बीते कई वर्षों के अनुपात में इस वर्ष रबी की फसल बहुत ही अच्छी होने के आसार थे जिसके कारण अन्नदाता के चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखाई पड़ रही थी । परंतु पिछले एक सप्ताह से अचानक मौसम ने बड़ी तेजी से करवट ली जिसके कारण बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाता की फसलों में ग्रहण सा लगा दिया।
मौसम विभाग द्वारा भी बारिश की सूचना पहले से ही दे रखी है। बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज जिस तरह से बदला है ऐसे में
हो रही बारिश ने यमुनापार के किसानों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। दिन रात खेतों में मेहनत करके फसल उगाने वाले अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें साफ-साफ दिखाई दे रही है। पिछले दिनों हुई बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि ने फसल का खासा नुकसान किया था। किसानों ने बताया कि अगर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई तो इस बार जो अच्छी पैदावार की बात हो रही थी वह कोरी बात साबित होगी।
इस बार मटर, मसूर, चना , सरसों और गेहूं की फसल बहुत ही अच्छी तैयार है अगर बारिश हुई तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। इसीक्रम में किसानों द्वारा भी बतलाया गया कि अगर फसल अच्छी न हुई तो इसका सीधा असर व्यापार पर भी रहेगा। क्योंकि समूचा क्षेत्र किसानी पर ही आधारित है।
Mar 03 2024, 20:06