*आज बदली रहेगी राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने के पहले जान ले पूरा रुट*
डेस्क : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहेगा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली होने जा रही है। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे।
इधर महागठबंधन की महारैली को लेकर आज रविवार को पटना व आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था सुबह के छह बजे से लेकर रैली खत्म होने तक लागू रहेगी। हालांकि एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों के किसी भी रास्ते पर जाने पर कोई रोक नहीं है। सामान्य गाड़ियां डाकबंगला चौराहे से फ्रेजर रोड होते हुये गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगी।
डाकबंगला से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर मोड़ दिया जायेगा। वहीं आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगापथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को वापस उसी ओर मोड़ देने के निर्देश दिये गये हैं।
अशोक राजपथ में आम गाड़ियां जीएम रोड मोड़ तक ही आ सकती हैं। यहां से गांधी मैदान की ओर सामान्य व किसी किसी प्रकार की गाड़ियों के आने पर रोक है। वहीं रैली में आये वाहन भी गांधी मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।
रैली में आने वाले वाहनों के लिये व्यवस्था : डुमरा टीओपी से नेहरू पथ पर गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसी गाड़ियां आशियाना और जगदेवपथ की ओर मोड़ दी जायेंगी।
जगदेवपथ से नेहरू पथ होते हुये रेली के वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं आ सकेंगे। यहां आने वाली गाड़ियों को रुपसपुर नहर की और डायवर्ट किया जायेगा। रामजीचक आरओबी के नीचे से अशोक राजपथ में रैली के वाहनों के परिचालन पर रोक है। इन गाड़ियों को जेपी सेतु होते हुये गंगा पथ के नीचे पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा।
गायघाट पुल के नीचे से अशोक राजपथ में पश्चिम गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। ये गाड़ियां गायघाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर डायवर्ट कर दी जायेंगी।
● एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के किसी भी रास्ते पर जाने पर कोई रोक नहीं
● फ्रेजर रोड होकर गांधी मैदान नहीं जाएंगी गाड़ियां
केवल पासधारक गाड़ियों के लिए ये रास्ते
● भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर केवल प्रशासनिक व पासधारक गाड़ियां ही जा सकेंगी।
● डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर, गांधी मैदान तक सिर्फ पासधारक वाहनों को जाने दिया जायेगा।
● न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पासधारक वाहन जा सकेंगे।
● अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से गांधी मैदान करगिल चौक की तरफ पासधारक गाड़ियों को ही जाने दिया जायेगा।
● ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पासधारक गाड़ियां ही जायेंगी।
Mar 03 2024, 18:20