आजमगढ़:-स्वयं सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन रविवार को स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, व्यायाम एवं योग करके दिन की शुरुआत की। प्रथम सत्र में गोद लिए गए गांव शेखपुरा पिपरी एवं मुस्तफाबाद में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
स्वयंसेविकाओं द्वारा गांव के लोगों को मतदान की महत्वता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया । आज के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता श्री अरविंद कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता ने मतदान को लोकतंत्र की नींव बताया एवं पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। इस अवसर पर प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने बिना लोभ लालच के मतदान करने का आह्वान किया। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुशील त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में प्रीति प्रिया, शिवांगी, कविता, आलिया,किरण, नंदिता, आलिया आदि उपस्थिति रही।
Mar 03 2024, 16:47