सेवक एवं सेविकाओ को बताया गया है सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ( आजमगढ़)।आजमगढ़ जिले के ब्लाक कोयलसा के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया है।
शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वास्तिक सिंह ने सेवक एवं सेविकाओं से कहा है कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म होता है और परोपकार की भावना सबके अंदर होनी चाहिए। जिससे देश और विश्व कल्याण निहित होता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रियांशी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती बंदना से शुरू किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डा धीरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर आप स्वयं देश का विकास कर सकते हैं। साथ ही अपने साथ ही साथ अपने अगल बगल के लोगों को जागरूक करने का काम करें। जब अपने आप को साफ सफाई रखेंगे तभी हम दूसरों को भी जागरूक करने का काम करेंगे।
इस मौक़े पर डा राजेश कुमार विश्वकर्मा, रोवर्स रेंजर प्रभारी डा कर्ण सिंह, हिंदी विभाग प्राध्यापक डॉ दुष्यंत कुमार त्रिपाठी, संस्कृत विभाग डा विपिन कुमार चतुर्वेदी, डा पीयूष कुमार यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Mar 03 2024, 16:45