*बिहार मे बदला मौसम का मिजाज : बीती देर रात राजधानी पटना में हुई बारिश, आज 26 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार*
डेस्क : बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप से तापमान में हुई वृद्धि के बाद बीते देर रात राजधानी पटना में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
वहीं आज रविवार को पटना सहित बिहार के 26 जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मेघगर्जन व वज्रपात होने की भी संभावना है। राजधानी सहित 14 जिलों में झोंकों के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। वहीं रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद एवं गया में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर किसानों को विशेष तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। शनिवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई।
आद्रता में वृद्धि होने के कारण होगी बारिश मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में आद्रता में वृद्धि होने के कारण 4 मार्च तक बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान विशेष कर पश्चिमी एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इसी कारण किसानों को खुले स्थानों में रखे हुए खरीफ एवं रबी फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने को कहा है।
ताकि पानी और नमी से फसल को बचाया जा सके। इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया में रबी फसल को ओलावृष्टि से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है।
राजधानी सहित 24 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा शनिवार को प्रदेश के पटना सहित 24 शहरों के अधिकतम और 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 10.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सबसे गर्म जिला 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा। पटना का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Mar 03 2024, 09:27