/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz *सीएम चम्पई सोरेन की विधानसभा में बड़ी घोषणा, ग्रामीणों का बकाया बिजली बिल होगा माफ Jharkhand
*सीएम चम्पई सोरेन की विधानसभा में बड़ी घोषणा, ग्रामीणों का बकाया बिजली बिल होगा माफ

 ;(झारखंड डेस्क)

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सदन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित गठबंधन के तमाम सदस्य हेमंत सोरेन कमी महसूस कर रहे हैं. 

सदन में सीएम चंपाई सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 30 लाख उपभोक्ताओं को 125 मिनट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र का बकाया बिजली बिल भी माफ होगा. 

चंपाई ने कहा कि जो बिल नहीं दे पाए हैं, सरकार उसका बिजली बिल माफ करेगी, यह सरकार की नई घोषणा है.

आगे कहा कि केंद्र सरकार वन अधिकार कानून में संशोधन करने जा रही है, जिसका हमलोगों ने विरोध किया है. केंद्र को इसको लेकर लेटर भी लिखा है. केंद्र सरकार ग्राम सभा को भी खत्म करने का प्रयास कर रही है. राज्य की इस दशा का जिम्मेवार भाजपा ही है. यह लोग केवल आदिवासी मूलवासी के विकास की बात करते हैं. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है. 

कोयलांचल को लेकर भी एक संशोधन का बिल लाया है. केंद्र सरकार कोयलांचल से रैयतों का अधिकार खत्म करने जा रही है. केंद्र सरकार कोलांचल में लीज को लेकर नया नीति लाने जा रही है, जो रैयतों के लिए ठीक नहीं है. भाजपा को आदिवासियों के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है. झारखंड में सीएनटी में धारा-49 को खत्म करने की साजिश चल रही है. सीएनटी एक्ट खत्म हुआ तो आदिवासी मूलवासी खत्म हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि न खाता न बही- हमारे हेमंत को जेल में डाल दिया.

ग्रामसभा को खत्म करने की साजिश चल रही है.

जमीन को बचाने के लिए दिल्ली तक जाएंगे, इसके लिए पूरी सरकार लड़ेंगे.

धनबाद को बचाना है तो मोदी को हटाना होगा.

अगर ये फिर जीत गए तो कौन बोलेंगे.

ये झारखंड नहीं, आदिवासी-मूलवासी को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.

ये लोग किस तरह का विकास की बात करते हैं, समझ में नहीं आता है.

अब फिर से जनता के बीच जाने का समय आ गया है.

हेमंत सोरेन ने काफी सोच समझकर 1932 आधारित स्थानीय नीति बनाया था.

मगर भाजपा के लोग एक आदिवासी को आगे करके इस नीति को रोकने का काम किया.

यह सरकार स्थानीय को नियोजन देने के लिए गंभीर है, मगर ये लोग टांग अड़ा रहे हैं.

जो लोग ओबीसी का आरक्षण 27 से 14% किया, वे लोग क्या ओबीसी की बात करेंगे.

एक कदम तो उठाना होगा, नहीं तो यहां जमीन ही खत्म हो जाएगी. जमीन नहीं रहेगी तो आदिवासी मूलवासी खत्म हो जाएंगे.

1985 का स्थानीय नीति बनाकर लड्डू बांटने का काम किया था इनलोगों ने.

सारे मसले अब जनता के बीच लेकर जाएंगे.

एक-एक चीज, बीजेपी के हर कारनामे को जनता को बताएंगे.

हमारे काम से भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है.

एक-एक कारनामे को हमलोग उजगार करेंगे.

जेएसएससी का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. सरकार बहुत जल्द इसका एग्जाम लेगी. एसआईटी जांच जल्द पूरी होगी.

30 लाख उपभोक्ताओं को 125 मिनट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा.

ग्रामीण क्षेत्र का बकाया बिजली बिल माफ होगा.

जो बिल नहीं दे पाए हैं उसका सरकार बिजली बिल माफ करेगी, यह सरकार की नई घोषणा है.

यहां के आदिवासी और मूलवासियों को अपने पैर पर खड़ा करेंगे.

हर खेत में पानी पहुंचाएंगे, ताकि प्रकृति के भरोसे न रहना पड़े.

भाजपा और केंद्र सरकार आदिवासी मूलवासियों को कीड़े-मकोड़े की तरह देखती है.

हमारे गांव के लोग अपनी मातृभाषा को छोड़कर दूसरी भाषा नहीं जानते हैं, इसलिए सरकार मातृभाषा के शिक्षकों की बहाली करेगी.

आज का राशिफल : 02 मार्च 2024: जानिए राशिफल के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

♈ मेष : ;(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक विषयों में आज गति आएगी और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है और उनकी पद में भी वृद्धि होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी आंख व काम खुले रखे, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है। किसी प्रॉपर्टी के खरीदारी करते समय आप लिखा पड़ी पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आप कहीं गलत हस्ताक्षर के कारण समस्या में आ सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।

♉ वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो- Taurus Daily Horoscope) : वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा भरा रहने वाला है। आप व्यक्तिगत प्रयासों में उत्साह भरेंगे। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की किसी गलत बात पर हां में हां नहीं मिलनी है। अपनी बात उनके सामने अवश्य रखनी होगी, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।

♊ मिथुन : ( क, छ व घ Gemini Daily Horoscope) : आज का दिन आपका सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा और सभी के साथ आप सहजता से आगे बढ़ें। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी काम को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। बिजनेस कर रहे लोग किसी डील को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं। 

♋ कर्क : ;( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। सामाजिक कार्यों में तेजी आएगी। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप अपने जरूरी काम को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।

♌ सिंह : ;(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे Leo Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में कोई गलती ना करें, नहीं तो अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है और संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। किसी से किए हुए वादे को आप पूरा करें नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। माताजी के सेहत में गिरावट चल रही थी, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।  

♍ कन्या : ;( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो Virgo Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और रचनात्मक क्षेत्र में आप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। अपने आर्थिक स्थिति को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने कोई काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपके भाइयों की मदद से वह पूरा होता दिख रहा है।

♎ तुला : ;(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामले में आप स्पष्टता बनाए रखें और किसी से लिया हुआ धन आपको समय रहते चुकाने की कोशिश करें। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आज आपको योजना बनानी होगी, तभी आप उन्हें आसानी से पूरे कर पाएंगे। लापरवाही से यदि आपने किसी काम को किया, तो इसमें समस्या आ सकती है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।

♏ वृश्चिक : ;( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope) : आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी दिल को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है और आपके प्रभाव -प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।

♐ धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे Sagittarius Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी धन संपति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। सभी का सहयोग आप पर बना रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपका कोई मित्र आपसे यदि कोई धन संबंधित मदद मांगे, तो आप उसे पूरी अवश्य करें और अपने धन का कुछ हिस्सा आप गरीबों की सेवा में लगाएंगे, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आने से आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

♑ मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने मामले में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाग्य के भरोसे आप किसी काम को ना करें, नहीं तो इसमें समस्या आ सकती है। आपको किसी अजनबी से कोई भी लेनदेन ना करें। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी और धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका पूरा ध्यान रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। 

♒ कुंभ : ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope) :आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें और रक्त संबंधी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर दूरी आ गई थी, तो वह दूर होगी। आप संबंधित मामलों में अपनी बात स्पष्ट रखें, नहीं तो आपको गलत साबित किया जा सकता है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपने कामों की एक सूची बनाकर आगे बढ़े, तभी आप उन्हें समय रहते पूरा कर सकेंगे।

♓ मीन : ;( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई भूमि, भवन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा या आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमे भी आपको जीत मिलेगी। आप अपने महत्वपूर्ण कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने विरोधियों से किसी बात को लेकर कोई बातचीत ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। माता-पिता से आज आप यदि कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको मिल

सीएम चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैविनेट के हुई बैठक, 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर

(झारखंड डेस्क)

  झारखंड मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 

की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि रांची में स्थित संबंधता प्राप्त उप शास्त्री इंटर और संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मी को भविष्य निधि सह उपादान का लाभ देने की स्वीकृति दी गई।अब राज्य के विश्वविद्यालय की तर्ज पर इस संस्थान से पढ़कर सेवा में आये लोगों को लाभ दिया जायेगा। 

टाना भगतों के परिवारों को 200 यूनिट मासिक निःशुल्क बिजली प्रदान की जायेगी।

राज्य सरकार के वैसे कर्मी जिनका नियुक्ति विज्ञापन एक बार 2004 के पहले हुआ था पर वह योगदान 01-12-2004 के बाद किए थे, उनकी नियुक्ति के पहले जो कंट्रीब्यूशन था वह उन्हें अब लौटना नहीं होगा। 

ओल्ड पेंशन का भी लाभ होगा

वहीं राज्यकर्मियों के पोशाक भत्ते में वृद्धि की गई है। अब 2500 के बदले 5000 रुपये उन्हें पोशाक भत्ता मिलेगा। केंद्र सरकार के राशि देने से इनकार करने के बाद अब राज्य सरकार अपने फंड से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कराएगी। इसके लिए राशि का आवंटन किया गया है।

कैबिनेट के अन्य फैसले

रामरेखा जलाशय योजना के लिए 130 करोड़ की स्वीकृति दी गई। 

राज्य सरकार के विभिन्न सेवा के कार्य को पांच लाख का जो हेल्थ इंश्योरेंस जो बीमा कंपनी के माध्यम से दिया जाना है, पांच लाख से ऊपर के खर्चे पर सूचीबद्ध अस्पताल के अलावा अन्य अस्पताल यानी CGA के तहत भुगतान होगा। राशि अधिक मिलेगी। एयर एंबुलेंस और अंग प्रत्यारोपण के लिए भी पैसा मिलेगा। 

ग्लाइडर पायलट और प्रभावित पायलट को 37,500 का भत्ता, 166 स्कूलों को प्लस टू स्कूल में उत्क्रमित किया गया।

-केंद्रीय योजनाओं के लिए कोषागार से राशि के निकासी और सारी व्यवस्था पेपरलेस होगी। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए भारत सरकार का राशि का हिस्सा अभियान झारखंड सरकार वहन करेगी। 19 करोड़ रुपये झारखंड सरकार देगी। 

भारत सरकार ने राशि देने से मना कर दिया था अब पूरी राशि 47 करोड़ राज्य सरकार देगी।

नेताजी आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय खाने के खर्च को 1400 से बढ़कर 2290 रुपये प्रति छात्र प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा बिजली और अन्य खर्चों में भी राशि बढ़ाई गई है। इसमें विविध अनुदान 2.50 लाख और बिजली के लिए 3.50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

-स्वास्थ्य विभाग के अधीन आयुष निदेशालय में खाद्य सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को सचिवालय के संलग्न कार्यालय के रूप में अधिसूचित किया गया।

-अबुआ आवास योजना का लक्ष्य 20 लाख हुआ, आंगनबाड़ी केंद्र में मिलेगी प्राइमरी शिक्षा

-झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष और 64 वर्ष की आयु, जो पहले हो तब तक होगा।

-डॉ विकास लाल को सेवा से बर्खास्त किया गया।

– राज्य में आंगनबाड़ी चलो अभियान की शुरुआत होगी। 211.48 करोड़ खर्च होगा। तीन साल, चार नव कदम से 6 साल के बच्चों के लिए प्राइमरी शिक्षा दी जायेगी। दो पैंट या स्कर्ट लड़कियों को दिया जायेगा। किताब, क्रेयॉन्स और पोशाक की सिलाई दी जायेगी। 1400 रुपये प्रति बच्चा खर्च किया जायेगा।

-सर जेसी बोस विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी। गिरिडीह और कोडरमा के सारे कॉलेज इसमें शामिल होंगे।

-ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय और आवास का सौंदर्यीकारण होगा।

-एमजीसी से ग्रामीण सड़क पर योजना स्वीकृत के बाद 47 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

-मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना में सरलीकरण किया गया है। पांच लाख तक की स्वीकृति सिविल सर्जन कर सकेंगे और 5 से 10 लाख के ऊपर कमेटी स्वीकृति देगी।

-झारखंड लोक कार्य संविदा विवाद मध्य स्तंभ न्यायाधिकरण विधायक 2024 की स्वीकृति दी गई। इसके तहत ठेकेदार और इंजीनियर के बीच में पेमेंट के तहत अगर कोई विवाद होता है, तो पहले ठेकेदार सिविल सूट फाइल करता था उसके बाद जो आदेश पारित होता था तो अपील ही लिए केस ऊपर जाता था। इसमें फैसला अगर सरकार के विपक्ष है तो काफी सूद लगता था। लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया और एक ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा। वह सारा विवाद का सुलझाएगा।

आबुआ आवास योजना का लक्ष्य आठ लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कर दिया गया और नेफ्ट के माध्यम से पेमेंट किया जायेगा। केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी 2.0 संविदा आधारित पदों की स्वीकृति। झारखंड वन सेवा नियुक्ति प्रोन्नति अन्य सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी।

आज पीएम मोदी होंगे धनबाद में,सिंदरी के हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का करेंगे उद्धघाटन ,उसके बाद बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर करेंगे एक जनसभा को संबोधित

(झारखंड डेस्क)

धनबाद: झारखंड के धनबाद में आज 1 मार्च को बरवाअड्डा हवाई अड्डे में भाजपा की जनसभा होने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

 मामले की जानकारी प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर से सिंदरी पहुचेंगे। वहां वे हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का उद्धघाटन करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में आएंगे। यहां वे धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से आए लाखों की संख्या कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है, जिसने गरीबी को नजदीक से देखा है।

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हर योजना के केंद्र में गरीब की आत्मा बसती है। गरीबों के कल्याण के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं के माध्यम से पीएम मोदी सेवा कर रहे हैं।

मोदी शासन काल में नही कोई लगा भ्रष्टाचार का आरोप 

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जहां भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाओं की चर्चा देश भर में होती थी. मगर, जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, अब तक भ्रष्टाचार का एक भी आरोप केंद्र सरकार पर नहीं लगा है। आतंकवादी घटनाएं भी लगभग सामाप्त हो चुकी हैं। 500 साल की मांग को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ।

राष्ट्रपति को लेकर जाने वाली हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी के कारण 400 मीटर उड़ान के बाद रनवे पर फिर लौटी,दूसरे हेलीकाप्टर उड़ीसा भेजा गया

बुधवार की सुबह लगभग 10: 20 बजे वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगभग वापस 2; 50 वह रवाना हो गई।

अचानक 400 मीटर उड़ान भरने के बाद उनका हेलीकॉप्‍टर पुनः वापस रनवे पर लौट आया। पता चला कि राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी है इसीलिए 400 मीटर उड़ान भरने के बाद वापस लौटा।

इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी वहां पहुंच कर उनहैं विदाई देने आये थे ।

विमान वापस लौटने का कारण उसमे तकनीकी खराबी आना थी। इसके बाद वह वायु सेना दूसरे हेलीकाप्टर से ओडिशा के लिए उड़ान भरी।

राष्‍ट्रपति के आगमन को लेकर व्यवस्था सख्‍त बनाई गयी

राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे। एयरपोर्ट से हिनू चौक तक सभी बाइलेन को बेरिकेड कर बंद कर दिए गए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे।

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से हिनू चौक तक डिवाइडर के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के होर्डिंग्स भी लगाए गए थे। सफाई के साथ-साथ सड़क के किनारे ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव भी किए गए थे।

जामताड़ा रेल हादसा पर सीएम चम्पई सोरेन ने कहा-एक कमेटी बनी जो कर रही है जांच,बंगाल की सीएम ममता ने भी जताया शोक

झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि इसके लिए एक कमेटी बनी है जो इस मामले की जांच कर रही है.

विदित हो जामताड़ा जिले में बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए थे. इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई थी. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से पत्रकारों ने इस पर प्रतिक्रिया पूछी, तो उन्होंने कहा कि अभी एक कमेटी जांच कर रही है. मैं बाद में इसके बारे में कोई बात करूंगा.

हादसा झारखंड की राजधानी रांची से 140 किलोमीटर दूर कालाझरिया इलाके के पास बुधवार की शाम 7 बजे हुआ था.

ममता बनर्जी ने भी व्यक्त किया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पर शोक जताया है. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि एक और रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई. कई घायल हैं. हमारी सीमा के पास स्थित झारखंड का जामताड़ा इस हालिया त्रासदी का स्थल रहा.’

उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने पड़ोसी के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और रेलवे अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जाए.

पूर्व रेलवे ने कही ये बात

पूर्व रेलवे ने एक बयान में कहा कि आसनसोल मंडल में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंग एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई. इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग ‘मेमू’ ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटनास्थल, जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है.

आज होगी चम्पई सोरेन सरकार के केबिनेट की बैठक, कई प्रस्ताव पर लगेगी मोहर

 ;( झारखण्ड डेस्क)

आज (गुरुवार) को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में केबिनेट की मीटिंग होने वाली है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसमें राज्य सरकार टाना भगत परिवारों को मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करने के प्रस्ताव को पास कर सकती है।

कैबिनेट की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी।

इस बैठक में लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 639 करोड़ रुपये पास होने की चर्चा है।इसके साथ हीं बैठक में अन्य कई प्रस्तावों पर भी मोहर लगने की संभावना है।

166 सरकारी उच्च विद्यालयों का +2 उच्च विद्यालय में अपग्रेडेशन की स्वीकृति मिल सकती है।

गिरिडीह जिले में पीरटांड प्रखंड में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 639 करोड़ रूपया की प्रशासनिक सुविधा दी जा सकती है।

झारखंड सरकार ने किया कई आईपीएस ऑफिसर का तबादला,गृह विभाग ने जारी किया आदेश,जानिए कौन कहां गए...?

रांची। झारखंड सरकार ने कई आईपीएस का तबादला कर दिया है। कुछ की पोस्टिंग बदल दी है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है।

ये है पूरी सूची

अपर पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्‍थापित श्रीमती प्रिया दूबे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (झारखंड सशस्त्र पुलिस, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे पियूष पाण्डेय को स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक, लातेहार के पद पर पदस्थापित किया गया था। उसे विलोपित करते हुए अगले आदेश तक उन्‍हें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, झारखंड जगुआर (एसटीएफ), रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा, झारखंड, रांची) पूज्य प्रकाश को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक रहे अंजनी अंजन को स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया था। उसे विलोपित कर दिया गया है। अंजनी अंजन अगले आदेश तक पूर्ववत लातेहार के पुलिस अधीक्षक के पद पर बने रहेंगे।

जामताड़ा: ट्रैन में आग लगने की अफवाह से मची अफरातफरी,इसी दौरान एक दूसरी ट्रैन के चपेट में आने से दो यात्री की मौत

(झारखंड डेस्क)

 झारखंड के जामताड़ा में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से 2 यात्रियों की मौत हो गई है। जसडीह से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की अफवाह के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

फिलहाल दोनों की पहचान नही हो पाई है। पूर्व रेलवे के चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि अप लाइन पर मेमू ट्रेन से कट कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के समय ट्रेन नंबर 12254 ( अंग एक्सप्रेस) घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर विद्यासागर काशीटांड़ के पास मौजूद थी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।

घटना को लेकर जामताड़ा डीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि, लोगों से सूचना मिली कि डाउन लाइन से भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12254) गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाली गयी गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। डस्ट को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गयी है और धुंआ निकल रहा है। इस कारण चालक ने ट्रेन रोक दी. यात्री भी उतर गए। इसी बीच अप ट्रैक पर जा रही आसनसोल से झाझा जानेवाली इएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।

हालांकि रेलवे के अनुसार अंग एक्सप्रेस घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर थी। आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई. घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम चेतनानंद सिंह सहित रेलवे के पदाधिकारी, रेल पुलिस, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दोनों शवों को एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद से रेलवे और स्थानीय पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया पर इस दौरान कोई भी हताहत नहीं मिला। घटना के बाद एसडीओ अनंत कुमार, थाना प्रभारी करमाटांड़ विवेकानंद दुबे सहित अन्य कालाझरिया पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटे थे।

कल मंगलवार को सीएम चम्पई सोरेन शुरू करेंगे गिरोडीह में अबुआ आवास योजना, लाभुकों के बीच बाटेंगे लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र

(झारखंड डेस्क)

कल मंगलवार को गिरिडीह में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का कर्यक्रम है । वे कल अबुआ आवास योजना का यहां से शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर लाभुकों को स्वीकृति पत्र देंगे। साथ ही, आवास निर्माण के लिए उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है। इसलिए रविवार को भी डीआरडीए समेत कई कार्यालय खुले रहे। कर्मी कार्य में जुटे थे।

कार्यक्रम में गिरिडीह के अलावा धनबाद और बोकारो जिले के लाभुक शामिल होंगे। तीनों जिलों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। गिरिडीह के सबसे अधिक को स्वीकृति पत्र: अबुआ आवास के 35441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिलना है।

इनमें सबसे अधिक गिरिडीह जिले के 17860 लाभुक शामिल हैं। धनबाद जिले के 8973 और बोकारो जिले के 8608 लोग लाभान्वित होंगे। इस मद में कुल अरब छह करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे।