/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां Ayodhya
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

अयोध्या- लोकसभा चुनाव कार्यालय पर विकसित भारत-मोदी की गारंटी अभियान की शुरूवात की गई। लोक सभा क्षेत्र में अभियान के तहत दो एलईडी रथों का संचालन किया जाएगा। जिसमें रखी जनकांक्षा पेटिका में जनता से सुझाव मांगेगे। अभियान के तहत मिलने वाले महत्वपूर्ण सुझावों को भाजपा अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी। रथों का संचालन सभी ब्लाक तथा ग्रामों किया जाएगा। इस दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प 2047 के तहत भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करना है। विगत 10 सालों में मोदी सरकार ने समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया है। गरीब कल्याण के तहत आवास, बिजली, हर घर नल हर घर जल, विधवा पेंशन बढानें तथा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट के माध्यम से कुटीर उद्योगों को बढावा दिया है। देश भर के आस्था के केन्द्रों के विकास का कार्य हुआ है। जनअपेक्षाओं के अनुरूप 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में जनभावनाओं के अनुरूप राम मंदिर बनाने का कार्य हुआ है। विध्यवासिनी धाम से अयोध्या फोर लेन, प्रयाग से सुल्तानपुर फोर लेन बन रही है। सुल्तानपुर से अयोध्या फोर लेन का कार्य जल्द प्रराम्भ हो जाएगा। अयोध्या रिंग रोड का टेडर हो चुका है। जल्द काम शुरू होगा। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। अयोध्या को सुन्दर बनाना मोदी सरकार का सपना है। इसके लिए अयोध्या का समग्र विकास किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत के गौरव को बढाया है। सपने नीचे तक उतरे है तथा पूरे हुए है। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए पार्टी व सरकार संकल्पित है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनकांक्षा पेटिका में जनता के सुझावों को विभिन्न माध्यमों से केन्द्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। जिसमें से महत्वपूर्ण व जनकल्याण से जुडे़ सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा।प्रेस कान्फरेंस के दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, लोक सभा चुनाव संयोजक डॉ. बीबी मणि त्रिपाठी, डा बीडी द्विवेदी, सूरज सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जनकांक्षा पेटिका में सुझाव पत्र डाल अभियान की शुरूवात हुई।

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में भाजपा पदाधिकरियों तथा कार्यकताओं ने अपने-अपने सुझाव जनकांक्षा पेटिका में डाले। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, परमानंद मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, अनुराग त्रिपाठी, तिलकराम मौर्या, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, बब्लू मिश्र ने सुझाव पेटिका में डाला। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या में ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगेगा अंकुश, जारी की रेट सूची

अयोध्या- अयोध्या की छवि सुधारने की कोशिश, ई रिक्शा चालकों की मनमाने किराए पर अंकुश लगेगा।यातायात विभाग ने ई रिक्शा वालों के लिए रेट सूची जारी की है। अब ई रिक्शा चालक अधिक किराया नहीं वसूल सकेंगेष

तय की गई रेट सूची, मिनिमम किराया ₹10, अयोध्या धाम दर्शन के लिए रिजर्व करने पर अधिकतम रेट ₹400, टेढ़ी बाजार से नया घाट राम पथ व राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई रिक्शा संचालन वर्जित, किसी भी मार्ग पर न्यूनतम किराया ₹10, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे थे ई रिक्शा चालक, शिकायत होने पर यातायात विभाग ने रेट लिस्ट जारी किया है।

सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अयोध्या- सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद तथा 800 मी दौड़ का परिणाम घोषित हो गया। लम्बी कूद में हैरिंग्टनगंज की नेहा प्रथम, बनीकोडर की दीपा द्वितीय तथा ता उनरून की शालू तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी दौड़ में हैरिंग्टगंज की नेहा प्रथम, तारून की शशी पाल द्वितीय तथा बनीकोडर की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मी. की दौड में अंतिम बारह खिलाड़ियों में आयूषी सिंह, दीपा, संस्कृति तिवारी, अरिषा मौर्या, शांवली, अल्का यादव, अनाया, तनु पाल, शिवानी, पूर्णिमा तिवारी, लक्ष्मी, व अंतिमा शामिल है।

200 मी दौड में अंतिम छ में पलक तिवारी, इशिका वर्मा, आयूशी सिंह, शिवानी, अनाया तथा वंदना शामिल है। खो-खो प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले में यश विद्या मंदिर, सराय बरई, मेथोडिस्ट इंटर कालेज, क्रीडा संस्थान समिति, एमआरडी इण्टर कालेज, एचसीजे पब्लिक स्कूल, माझगांव व खंडासा की टीमों ने जगह बनाई। कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में पानी संस्थान तारून, मेथोडिस्ट इंटर कालेज, डभासेमर स्टेडियम तथा आंनद एकेडमी डाभासेमर की टीमें पहुंची है। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

इससे पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड़, बसंती सिंह, प्रतिमा शुक्ला, नीलम जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अयोजन स्थल पहुंचने पर महानगर महिला मोर्चा द्वारा सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अयोध्या में राममंदिर का दर्शन करते समय खूब रोए बाहुबली गोसाईगंज विधायक अभय सिंह

अयोध्या- गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह ने रामलला का दर्शन पूजन किया। रामलला के दर्शन के दरमियान भावुक हुए विधायक अभय सिंह, रामलला के सामने फफक कर रो पड़े। 

समाजवादी पार्टी के द्वारा रामलाल के दर्शन से रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों में रोष था। बीते दिनों सपा विधायक अभय सिंह ने खुलकर विरोध दर्ज कराया था। आज गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने रामलला का दर्शन पूजन किया।

प्रो0 प्रतिभा राय बनी शिक्षा संकायाध्यक्ष

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रो0 प्रतिभा राय, शिक्षा संकाय विभाग, का0सु0 साकेत पी0जी0 कालेज को शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-27 की उपधारा-4 के प्राविधानानुसार कुलपति के आदेश के अनुपालन में प्रो0 लाजो पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय का कार्यकाल पूरा होने पर प्रो0 प्रतिभा को संकायाध्यक्ष नामित किया गया।

प्रो0 राय का कार्यकाल अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से तीन वर्ष अथवा अधिवार्षिता आयु पूरा होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पूर्व में, तक के लिए किया गया। प्रो0 प्रतिभा राय के संकायाध्यक्ष नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

एलएलबी की परीक्षा में 39 धरे गए

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में शुक्रवार को द्वितीय पाली में सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज बाराबंकी में 39 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए।

इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा के साथ एमएससी एजी की परीक्षा दो पालियों में चल रही है। सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज में द्वितीय पाली में 39 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं अन्य कालेजों में इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन हुई।

रामोत्सव में अयोध्या आये श्रद्धालुओं का उल्लास चरम पर

अयोध्या।संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित रामोत्सव की छटा प्रति दिन प्रस्तुति से चटख होती जा रही है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से प्रतिदिन अयोध्या दर्शन करने आ रहे रामभक्तों के लिए आयोजित रामोत्सव श्रद्धालुओं को खासा आनंदित व झूमने व थिरकने को मजबूर कर रहा है।

भजन संध्या स्थल मंच कार्यक्रम का संयोजन कर रहे संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के अथक परिश्रम व उनके सहयोगियों के कार्य के प्रति इमानदार समर्पण से अयोध्या आ रहे श्रद्धालु जाते समय सुखद अनुभूति लेकर तो जा ही रहे हैं साथ ही आयोजन समिति के प्रति बहुत सम्मान व आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

आज के आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका निधि निगम ने अपने भजनों हे पार्वती के लाल पधारो पूजन में, श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन,राम ही राम हम तौ अपनै राम जी का भजबै, चैती - अवध मा राम जी जनम लियो रामा,अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, ठुमक चलत रामचंद्र,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे राम आयेंगे जैसे भजनों से खूब रिझाया।

आज की प्रथम प्रस्तुति में जयाअरोड़ा जैसी स्थापित गायिका ने भी अपनी शैली में श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया, घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो की प्रथम वंदना के साथ उन्होंने कह देना कौशल्या माता से अब राम दुलारे आये हैं,देख कर राम को श्री जनक नंदिनी बाग में खड़ी की खड़ी रह गई,आ ही गये रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार, कौशल्या के जन्मे ललनवा व होरी गीतों पर अपनी बुलंद आवाज से खूब वाहवाही बटोरी।

अगली प्रस्तुति बबिता शुक्ल की रही बी हाई श्रेणी की चिरपरिचित गायिका बबिता शुक्ल ने गणेश वंदना,राम भजन, बधाई गीत,सोहर, चैती की प्रस्तुति अपने अंदाज में सुंदर ढंग से दी।राम जी को भजन पुष्प अर्पित करने वाले गुणी कलाकारों निधि निगम,जया अरोड़ा व बबिता शुक्ल को श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह सीबीसीआईडी प्रयागराज एडिशनल एसपी समीर सौरभ, विश्व प्रकाश रूपन,मानस तिवारी,अमित पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।संगत कारों अजीत उपाध्याय, संतलाल, अरमान,सुनील,नीरज, मनीष राम,विजय श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार शुभम्,अमित जायसवाल, अनीता श्रीवास्तव का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

दिनोदिन श्रद्धालुओं को अपनी स्वरचित कविता, दोहों व अनुभवों से मंच व दर्शकों को एक दूसरे से सीधे जोड़े रखने में कुशल हो रहे संस्कृति विभाग के लिए कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

इस अवसर पर वैभव मिश्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अयोध्या में व्यय प्रेक्षक की हुई तैनाती

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।

जिसमें कपिल कुमार वर्मा को सहायक व्यय प्रेक्षक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में 271-रूदौली में शैलेन्द्र वर्मा, 273-मिल्कीपुर में विवेक जायसवाल, 274-बीकापुर में कमलेश कुमार, 275-अयोध्या में देवेन्द्र प्रताप गौतम, 276-गोसाईगंज में आकाश जायसवाल को सहायक प्रेषक बनाया है। इसके अलावा 03 लोगों को चन्द्र शेखर, अभिषेक सिंह, शिवमूर्ति को आरक्षित रखा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक के अधीनस्थ आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध रूप से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

अयोध्या।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या । राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे ।

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर उमा भारती ने कहा कि अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी ।

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है उमा भारती ने कहा कि राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे ।

गठबंधन पर उमा भारती ने कहा कि गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है । उन्होने कहा कि विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी । मथुरा काशी पर उमा भारती ने कहा कि हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है । उन्होने कहा कि अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।

उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

अयोध्या।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या । राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे ।

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर उमा भारती ने कहा कि अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी ।

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है उमा भारती ने कहा कि राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे ।

गठबंधन पर उमा भारती ने कहा कि गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है । उन्होने कहा कि विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी । मथुरा काशी पर उमा भारती ने कहा कि हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है । उन्होने कहा कि अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।