पीएम नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,2500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती
कल यानी 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और अंतिम तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं ।
जिले के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि यह सरकारी कार्यक्रम है और पीएम 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें रेल , एनएच तथा जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं ।
इधर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिये 400 दंडाधिकारी तथा 2500 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है ।
उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रित के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट भी किया गया है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके ।
उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एन एच 19 दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बाधित किया गया है ।
यातायात को सुचारू बनाये जाने को लेकर उन्होंने कई स्थानों पर चेक पॉइंट तथा 150 सीसीटीवी कैमरे भी लगाय जाने की बात भी उन्होंने कही ।
Mar 01 2024, 20:57