वाहन जांच अभियान के क्रम में एक देशी पिस्टल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
औरंगाबाद: पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन मे नरारी कला खुर्द थाना द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था! इसी क्रम में नरारी कला खुर्द थाना के परि0पु0अ0नि0 कुणाल कुमार सशस्त्र बल के साथ थाना से संध्या गश्ती में नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी बराज के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था!
तब समय लगभग 8:30 बजे रात्रि में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ग्राम - मेह की ओर से बराज की ओर जा रहा था! लेकिन पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे!
तब संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति को कब्जा में लिया गया! इसके बाद मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति के बाएं तरफ़ कमर से एक देशी पिस्टल / खाली मैगजीन जिस पर मेड इन यू0एस0ए0 लिखा हुआ, तथा रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच फोन बरामद हुआ!
इसके बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालक से नाम, पता पूछने पर अपना नाम - अभिषेक कुमार, उम्र - करीब 19 वर्ष, पिता - अवधेश यादव, ग्राम - ससना,, थाना - ओ0पी0 बड़ेम, जिला - औरंगाबाद बताया, तथा मोटरसाइकिल पर बैठे दूसरे व्यक्ति से नाम / पता पूछने पर उसने अपना नाम - अन्तु कुमार, उम्र - करीब 20 वर्ष, पिता - गुप्तेश्वर सिंह, दोनों ग्राम - ससना थाना - ओ0पी0 बड़ेम, जिला - औरंगाबाद के पास से एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच फोन बरामद हुआ!
पकड़े दोनों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है! जिसकी विभागीय जानकारी भी दी गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 01 2024, 20:53