/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz प्रो0 प्रतिभा राय बनी शिक्षा संकायाध्यक्ष Ayodhya
प्रो0 प्रतिभा राय बनी शिक्षा संकायाध्यक्ष

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रो0 प्रतिभा राय, शिक्षा संकाय विभाग, का0सु0 साकेत पी0जी0 कालेज को शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-27 की उपधारा-4 के प्राविधानानुसार कुलपति के आदेश के अनुपालन में प्रो0 लाजो पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय का कार्यकाल पूरा होने पर प्रो0 प्रतिभा को संकायाध्यक्ष नामित किया गया।

प्रो0 राय का कार्यकाल अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से तीन वर्ष अथवा अधिवार्षिता आयु पूरा होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पूर्व में, तक के लिए किया गया। प्रो0 प्रतिभा राय के संकायाध्यक्ष नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

एलएलबी की परीक्षा में 39 धरे गए

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में शुक्रवार को द्वितीय पाली में सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज बाराबंकी में 39 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए।

इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा के साथ एमएससी एजी की परीक्षा दो पालियों में चल रही है। सचलदल की सघन तलाशी में सीटी लाॅ कालेज में द्वितीय पाली में 39 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं अन्य कालेजों में इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन हुई।

रामोत्सव में अयोध्या आये श्रद्धालुओं का उल्लास चरम पर

अयोध्या।संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित रामोत्सव की छटा प्रति दिन प्रस्तुति से चटख होती जा रही है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से प्रतिदिन अयोध्या दर्शन करने आ रहे रामभक्तों के लिए आयोजित रामोत्सव श्रद्धालुओं को खासा आनंदित व झूमने व थिरकने को मजबूर कर रहा है।

भजन संध्या स्थल मंच कार्यक्रम का संयोजन कर रहे संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के अथक परिश्रम व उनके सहयोगियों के कार्य के प्रति इमानदार समर्पण से अयोध्या आ रहे श्रद्धालु जाते समय सुखद अनुभूति लेकर तो जा ही रहे हैं साथ ही आयोजन समिति के प्रति बहुत सम्मान व आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

आज के आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका निधि निगम ने अपने भजनों हे पार्वती के लाल पधारो पूजन में, श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन,राम ही राम हम तौ अपनै राम जी का भजबै, चैती - अवध मा राम जी जनम लियो रामा,अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, ठुमक चलत रामचंद्र,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे राम आयेंगे जैसे भजनों से खूब रिझाया।

आज की प्रथम प्रस्तुति में जयाअरोड़ा जैसी स्थापित गायिका ने भी अपनी शैली में श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया, घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो की प्रथम वंदना के साथ उन्होंने कह देना कौशल्या माता से अब राम दुलारे आये हैं,देख कर राम को श्री जनक नंदिनी बाग में खड़ी की खड़ी रह गई,आ ही गये रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार, कौशल्या के जन्मे ललनवा व होरी गीतों पर अपनी बुलंद आवाज से खूब वाहवाही बटोरी।

अगली प्रस्तुति बबिता शुक्ल की रही बी हाई श्रेणी की चिरपरिचित गायिका बबिता शुक्ल ने गणेश वंदना,राम भजन, बधाई गीत,सोहर, चैती की प्रस्तुति अपने अंदाज में सुंदर ढंग से दी।राम जी को भजन पुष्प अर्पित करने वाले गुणी कलाकारों निधि निगम,जया अरोड़ा व बबिता शुक्ल को श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह सीबीसीआईडी प्रयागराज एडिशनल एसपी समीर सौरभ, विश्व प्रकाश रूपन,मानस तिवारी,अमित पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।संगत कारों अजीत उपाध्याय, संतलाल, अरमान,सुनील,नीरज, मनीष राम,विजय श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार शुभम्,अमित जायसवाल, अनीता श्रीवास्तव का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

दिनोदिन श्रद्धालुओं को अपनी स्वरचित कविता, दोहों व अनुभवों से मंच व दर्शकों को एक दूसरे से सीधे जोड़े रखने में कुशल हो रहे संस्कृति विभाग के लिए कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

इस अवसर पर वैभव मिश्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अयोध्या में व्यय प्रेक्षक की हुई तैनाती

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।

जिसमें कपिल कुमार वर्मा को सहायक व्यय प्रेक्षक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में 271-रूदौली में शैलेन्द्र वर्मा, 273-मिल्कीपुर में विवेक जायसवाल, 274-बीकापुर में कमलेश कुमार, 275-अयोध्या में देवेन्द्र प्रताप गौतम, 276-गोसाईगंज में आकाश जायसवाल को सहायक प्रेषक बनाया है। इसके अलावा 03 लोगों को चन्द्र शेखर, अभिषेक सिंह, शिवमूर्ति को आरक्षित रखा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक के अधीनस्थ आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध रूप से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

अयोध्या।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या । राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे ।

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर उमा भारती ने कहा कि अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी ।

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है उमा भारती ने कहा कि राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे ।

गठबंधन पर उमा भारती ने कहा कि गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है । उन्होने कहा कि विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी । मथुरा काशी पर उमा भारती ने कहा कि हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है । उन्होने कहा कि अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।

उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

अयोध्या।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या । राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे ।

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर उमा भारती ने कहा कि अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी ।

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है उमा भारती ने कहा कि राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे ।

गठबंधन पर उमा भारती ने कहा कि गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है । उन्होने कहा कि विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी । मथुरा काशी पर उमा भारती ने कहा कि हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है । उन्होने कहा कि अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने मानसिक चिकित्सालय वाराणसी का किया शैक्षिक भ्रमण

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ््यक्रम के विद्यार्थियों को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

इस भ्रमण में पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर के साथ पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र-छात्राएं मानसिक चिकित्सालय एवं मनोरोगियों से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी से रूबरू हुए। वाराणसी के मनोचिकित्सक डा चंद्र प्रकाश मल्ल ने छात्र-छात्राओं को मानसिक चिकित्सालय एवं रोगियों से मुलाकात कराई। वहीं छात्र-छात्राओं ने सभी रोगियों से बातचीत कर मनोरोगों को जानने का प्रयास किया।

इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को पता चला कि यहां अधिकतर बायपोलर, डिसऑर्डर, शिजोफ्रेनिया एवं अवसाद से ग्रसित मनोरोगी है। वहीं छात्रों ने मनोरोगियों के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एवं फैमिली वार्ड में जाकर जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरांत डा मल्ल ने छात्रों के मन में चल रहे शैक्षिक भ्रमण संबंधी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया। यह शैक्षिक भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार के दिशा-निर्देशन में व्यावहारिक मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ प्रतिभा त्रिपाठी व डॉ सरिता पाठक द्वारा कराया गया।

रौजागांव चीनी मिल के सीसीएम दिनेश सिंह ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के कई गावों में दिनेश सिंह CCM ने किसानों के खेतों पर जाकर जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पूरे मान्धाता, पूरे मुन्ना सिंह , गोड़वा पूरे बसहा , स्माईल नगर सिहोरा ,आदि ग्रामों में पेड़ी गन्ने में किये गए कर्षण क्रियाओँ का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर श्री सिंह किसानों को मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओ को बताया । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही ।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवम निगरानी समिति ( स्वास्थ्य समिति) की बैठक 01.03.2024 को आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए । इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड विहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराने , जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियो का भुगतान ससमय सुनिश्चित कराये जाने , आशा एवम आशा संगिनी के रिक्त पदों पर अविलम्ब चयन करते हुए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराने ,जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवम ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने , चिकित्सकों एवम पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराये जाने की मांग की गई ।

उन्होंने कहा कि चिकित्सको की कमी को देखते हुए। मेडिकल कॉलेज एवम जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सको का चयन किया जा रहा है।

बैठक में जनपद के विधायक गण। जिला पंचायत प्रतिनिधि, महापौर, ब्लॉक प्रमुख एवम सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 23 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 23 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.03 करोड़ रुपए का भुगतान 01-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। साथ ही जिस गन्ने की आपूर्ति 15 से 20 दिन बाद करनी उस खेत मे सिचाई अवश्य कर दे ताकि आप खेत मे गन्ने का वजन कम न हो ।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो।

साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

विभागाध्यक्ष (गन्ना)