/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी Ayodhya
उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

अयोध्या।भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या । राम लला का दर्शन व अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या पहुंची उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे ।

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर उमा भारती ने कहा कि अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी ।

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है उमा भारती ने कहा कि राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे ।

गठबंधन पर उमा भारती ने कहा कि गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है । उन्होने कहा कि विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी । मथुरा काशी पर उमा भारती ने कहा कि हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है । उन्होने कहा कि अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।

अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने मानसिक चिकित्सालय वाराणसी का किया शैक्षिक भ्रमण

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ््यक्रम के विद्यार्थियों को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

इस भ्रमण में पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर के साथ पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र-छात्राएं मानसिक चिकित्सालय एवं मनोरोगियों से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी से रूबरू हुए। वाराणसी के मनोचिकित्सक डा चंद्र प्रकाश मल्ल ने छात्र-छात्राओं को मानसिक चिकित्सालय एवं रोगियों से मुलाकात कराई। वहीं छात्र-छात्राओं ने सभी रोगियों से बातचीत कर मनोरोगों को जानने का प्रयास किया।

इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को पता चला कि यहां अधिकतर बायपोलर, डिसऑर्डर, शिजोफ्रेनिया एवं अवसाद से ग्रसित मनोरोगी है। वहीं छात्रों ने मनोरोगियों के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एवं फैमिली वार्ड में जाकर जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरांत डा मल्ल ने छात्रों के मन में चल रहे शैक्षिक भ्रमण संबंधी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया। यह शैक्षिक भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार के दिशा-निर्देशन में व्यावहारिक मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ प्रतिभा त्रिपाठी व डॉ सरिता पाठक द्वारा कराया गया।

रौजागांव चीनी मिल के सीसीएम दिनेश सिंह ने लिया जायजा

सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के कई गावों में दिनेश सिंह CCM ने किसानों के खेतों पर जाकर जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पूरे मान्धाता, पूरे मुन्ना सिंह , गोड़वा पूरे बसहा , स्माईल नगर सिहोरा ,आदि ग्रामों में पेड़ी गन्ने में किये गए कर्षण क्रियाओँ का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर श्री सिंह किसानों को मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओ को बताया । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही ।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवम निगरानी समिति ( स्वास्थ्य समिति) की बैठक 01.03.2024 को आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए । इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड विहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराने , जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियो का भुगतान ससमय सुनिश्चित कराये जाने , आशा एवम आशा संगिनी के रिक्त पदों पर अविलम्ब चयन करते हुए उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ कराने ,जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवम ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने , चिकित्सकों एवम पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराये जाने की मांग की गई ।

उन्होंने कहा कि चिकित्सको की कमी को देखते हुए। मेडिकल कॉलेज एवम जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सको का चयन किया जा रहा है।

बैठक में जनपद के विधायक गण। जिला पंचायत प्रतिनिधि, महापौर, ब्लॉक प्रमुख एवम सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 23 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 23 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.03 करोड़ रुपए का भुगतान 01-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। साथ ही जिस गन्ने की आपूर्ति 15 से 20 दिन बाद करनी उस खेत मे सिचाई अवश्य कर दे ताकि आप खेत मे गन्ने का वजन कम न हो ।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो।

साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

विभागाध्यक्ष (गन्ना)

कृषि क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन प्रमुख समस्या - कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान प्रेक्षागृह में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय एवं उद्यान वानिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। "जलवायु परिवर्तन एवं कृषि में प्रभाव" विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, नाबार्ड के महाप्रबंधक बिनोद कुमार एवं अन्य अतिथियों ने जल भरो के साथ किया।

बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वातावरण में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं, जो कृषि क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। फसलों की पैदावार कम हो जाती है साथ ही उपज की पोषण गुणवत्ता भी कम हो जाती है।

जलवायु व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए 33 प्रतिशत क्षेत्र को जंगल के रूप में तैयार करना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने में कृषि वानिकी अहम भूमिका निभा सकता है। जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए फसल के साथ-साथ प्राकृतिक पौधे, प्राकृतिक एवं संरक्षित खेती करने की जरूरत है। कुलपति ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्तमान Activa समय में मनुष्यों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं।

नाबार्ड के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हम सभी के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों के उत्थान की दिशा में सदैव तत्पर है।

भारत सरकार किसानों को कुल परियोजना लागत के एक हिस्से पर सब्सिडी देकर चुनिंदा क्षेत्रों में परियोजनाएं शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले किसानों शबीना खातून, राजित राम वर्मा, बंदना सिंह, राजबहादुर बर्मा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान कुलपति व अन्य अतिथियों ने कंपेन्डियम का विमोचन किया । इससे पूर्व छात्राओं ने विवि कुलगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। डा. उलमन यशमिता नितिन के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत संबोधन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. उलमन यशमिता नितिन ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं स्थानीय किसान मौजूद रहे।

यूपी-112 अयोध्या द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक

अयोध्या।पुलिस अधीक्षक, फील्ड सर्विसेज यूपी-112 मुख्यालय के निर्देशानुसार आपात सेवा यूपी-112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं /योजनाओं का प्रसार- प्रचार एवं जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में भिन्न-भिन्न स्थानों पर 27/02/2024 से 09 दिवस तक नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिकों को आपात सेवाएं यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

खेलों को प्रोत्साहन से युवा वर्ग इसे कैरियर के रूप में कर रहा है स्वीकार - दर्शना सिंह

अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मकबरा में आयोजित सांसद प्राइस मनी खेल प्रतियोगिता का राज्य सभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अयोध्या महिला मोर्चा द्वारा तिलक व माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य व गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया।

झंडारोहरण तथा दीप प्रज्जवलन की प्रतियोगिता की शुरूवात की। कबड्डी व रस्साकसी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी, खोखो, 100,200,400,800, दौड़, 100 गुणा 4 रिल व लांग जंप का आयोजन होगा।

इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि पहले युवा खेलों को कैरियर के रूप में नही लेते थे। क्यों कि पुरानी सरकारें खेल को प्रोत्साहन नही देतीं था। मोदी सरकार में खेलों को प्रोत्साहन मिलने से अब युवा इसको प्रोफेशन के तरह से ले रहे है।

आज युवाओं की सोच बदली है। हमारे गांवों के प्राचीन खेलों को इस तरह प्रतियोगिता में शामिल करने से उन खेलों को पुर्नस्थापित होने का मौका मिला है। सौभाग्य से मैं भी उसी सदन की सदस्य हूं जिसमें पीटी उषा बैठती हैं। वे जिस तरह से धैर्य पूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेती है। जीवन का यह धैर्य खिलाड़ी जीवन से मिला है। ऐसी बहुत सी महिलाएं है जिन्होंने अपने आप को साबित किया।

जिस तरह से तीन बच्चों की मॉ होते हुए भी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखा। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं की खेल के प्रति रूचि बढे़गी। सरकार के प्रयासों से राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आया है ।

इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, गोसाईगंज चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल, इंद्र भान सिंह, अशोक मिश्र, विजय गुप्ता, आशा गौड़, सरोज मिश्र, डा.मंजूषा पाण्डेय, अशोका द्विवेदी, शकुन्तला गौतम, प्रतिमा शुक्ला, बसंती सिंह, रीना द्विवेदी, रवि सोनकर, किशन मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, अशोक कसौधन, सुरेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, दिनेश मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू मौजूद थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ज़िला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्य वृत्त के अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर व्यापारी बन्धुओं द्वारा नगर निगम की गलियों में सीवर लाइन हेतु डाली गयी पाइप की खुदाई के उपरांत पूर्व की भांति सही नहीं किए जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उन सभी गलियों की सूची शीघ्र सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इन गलियों को गम्भीरता से देखने के दिये गये निर्देश के बावजूद अनुपालन न होना निराशाजनक है। उन्होंने प्रत्येक ऐसी गली जिन पर खुदाई का कार्य सीवर लाइन डालने हेतु हुआ था का अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम शहरी आनन्द कुमार दूबे व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सत्य प्रकाश भारतीय को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर 10 मार्च 2024 तक मय फोटोग्राफ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही जल निगम को उन गलियों ठीक कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जलनिगम, लोक निर्माण विभाग व नगर निगम को निर्देशित किया कि अयोध्या– फैजाबाद की ऐसी समस्त गलियों / मार्गों जिन पर कोई कार्य हुआ है को पूर्व की भांति करने व जिन भी मार्गों व गलियों की पटरियों पर मलबे पड़े हों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि नगर निगम व लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि किसी भी मार्ग के पटरी पर किसी भी प्रकार का मलबा न दिखे पूरा मार्ग साफ सथुरा हो। नगर निगम नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित रखें। बैठक में जिला व्यापार बंधु समिति के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक

अयोध्या।कमला नेहरू भवन पर हुई सपा और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । इस अवसर पर इंडी गठबंधन के फैजाबाद लोकसभा से प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में हुई बैठक, एनडीए को हराने के लिए बनाई गई रणनीति ।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लगातार कई वर्षों से जनपद के किसी न किसी विधानसभा से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं और कई बार मंत्री भी रहे हैं, जिस व्यक्ति को कई बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला हो तो जाहिर सी बात है।

उस व्यक्ति में ऐसी ना ऐसी खूबी है जिसको जनता ने उन्हें विधानसभा में चुनकर भेजा है, इंडी गठबंधन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगा।गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि फैजाबाद लोकसभा में इंडी गठबंधन का इतना प्रभाव है कि भाजपा अपना प्रत्याशी नहीं खोज पा रही है।

राज्यसभा के चुनाव में सपा के क्रॉस वोटिंग पर बोले अवधेश प्रसाद कहा, किसी के जाने से समाजवादी पार्टी पर फर्क नहीं पड़ता, अखिलेश यादव को सीबीआई की नोटिस पर बोले अवधेश प्रसाद, कहा जब-जब चुनाव आता है इस तरह की नोटिस आती है, चुनाव आते ही विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई ईडी का नोटिस आता रहता है।

भाजपा सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है, विपक्ष डरने वाली नहीं है,अखिलेश यादव को जो नोटिस आया है वो साक्ष्य देने के लिए आया है, गवाही के लिए आया है उनका किसी मामले में नाम नहीं है।