/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 23 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान Ayodhya
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 23 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 23 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.03 करोड़ रुपए का भुगतान 01-03-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। साथ ही जिस गन्ने की आपूर्ति 15 से 20 दिन बाद करनी उस खेत मे सिचाई अवश्य कर दे ताकि आप खेत मे गन्ने का वजन कम न हो ।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो।

साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

विभागाध्यक्ष (गन्ना)

कृषि क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन प्रमुख समस्या - कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान प्रेक्षागृह में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय एवं उद्यान वानिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। "जलवायु परिवर्तन एवं कृषि में प्रभाव" विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, नाबार्ड के महाप्रबंधक बिनोद कुमार एवं अन्य अतिथियों ने जल भरो के साथ किया।

बतौर मुख्यअतिथि कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वातावरण में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं, जो कृषि क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। फसलों की पैदावार कम हो जाती है साथ ही उपज की पोषण गुणवत्ता भी कम हो जाती है।

जलवायु व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए 33 प्रतिशत क्षेत्र को जंगल के रूप में तैयार करना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने में कृषि वानिकी अहम भूमिका निभा सकता है। जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए फसल के साथ-साथ प्राकृतिक पौधे, प्राकृतिक एवं संरक्षित खेती करने की जरूरत है। कुलपति ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्तमान Activa समय में मनुष्यों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं।

नाबार्ड के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हम सभी के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों के उत्थान की दिशा में सदैव तत्पर है।

भारत सरकार किसानों को कुल परियोजना लागत के एक हिस्से पर सब्सिडी देकर चुनिंदा क्षेत्रों में परियोजनाएं शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले किसानों शबीना खातून, राजित राम वर्मा, बंदना सिंह, राजबहादुर बर्मा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान कुलपति व अन्य अतिथियों ने कंपेन्डियम का विमोचन किया । इससे पूर्व छात्राओं ने विवि कुलगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। डा. उलमन यशमिता नितिन के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत संबोधन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. उलमन यशमिता नितिन ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं स्थानीय किसान मौजूद रहे।

यूपी-112 अयोध्या द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक

अयोध्या।पुलिस अधीक्षक, फील्ड सर्विसेज यूपी-112 मुख्यालय के निर्देशानुसार आपात सेवा यूपी-112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं /योजनाओं का प्रसार- प्रचार एवं जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में भिन्न-भिन्न स्थानों पर 27/02/2024 से 09 दिवस तक नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिकों को आपात सेवाएं यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

खेलों को प्रोत्साहन से युवा वर्ग इसे कैरियर के रूप में कर रहा है स्वीकार - दर्शना सिंह

अयोध्या। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मकबरा में आयोजित सांसद प्राइस मनी खेल प्रतियोगिता का राज्य सभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अयोध्या महिला मोर्चा द्वारा तिलक व माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य व गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया।

झंडारोहरण तथा दीप प्रज्जवलन की प्रतियोगिता की शुरूवात की। कबड्डी व रस्साकसी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी, खोखो, 100,200,400,800, दौड़, 100 गुणा 4 रिल व लांग जंप का आयोजन होगा।

इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि पहले युवा खेलों को कैरियर के रूप में नही लेते थे। क्यों कि पुरानी सरकारें खेल को प्रोत्साहन नही देतीं था। मोदी सरकार में खेलों को प्रोत्साहन मिलने से अब युवा इसको प्रोफेशन के तरह से ले रहे है।

आज युवाओं की सोच बदली है। हमारे गांवों के प्राचीन खेलों को इस तरह प्रतियोगिता में शामिल करने से उन खेलों को पुर्नस्थापित होने का मौका मिला है। सौभाग्य से मैं भी उसी सदन की सदस्य हूं जिसमें पीटी उषा बैठती हैं। वे जिस तरह से धैर्य पूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेती है। जीवन का यह धैर्य खिलाड़ी जीवन से मिला है। ऐसी बहुत सी महिलाएं है जिन्होंने अपने आप को साबित किया।

जिस तरह से तीन बच्चों की मॉ होते हुए भी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखा। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं की खेल के प्रति रूचि बढे़गी। सरकार के प्रयासों से राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आया है ।

इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, गोसाईगंज चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल, इंद्र भान सिंह, अशोक मिश्र, विजय गुप्ता, आशा गौड़, सरोज मिश्र, डा.मंजूषा पाण्डेय, अशोका द्विवेदी, शकुन्तला गौतम, प्रतिमा शुक्ला, बसंती सिंह, रीना द्विवेदी, रवि सोनकर, किशन मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, अशोक कसौधन, सुरेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, दिनेश मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू मौजूद थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ज़िला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्य वृत्त के अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर व्यापारी बन्धुओं द्वारा नगर निगम की गलियों में सीवर लाइन हेतु डाली गयी पाइप की खुदाई के उपरांत पूर्व की भांति सही नहीं किए जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उन सभी गलियों की सूची शीघ्र सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इन गलियों को गम्भीरता से देखने के दिये गये निर्देश के बावजूद अनुपालन न होना निराशाजनक है। उन्होंने प्रत्येक ऐसी गली जिन पर खुदाई का कार्य सीवर लाइन डालने हेतु हुआ था का अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम शहरी आनन्द कुमार दूबे व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सत्य प्रकाश भारतीय को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर 10 मार्च 2024 तक मय फोटोग्राफ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही जल निगम को उन गलियों ठीक कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जलनिगम, लोक निर्माण विभाग व नगर निगम को निर्देशित किया कि अयोध्या– फैजाबाद की ऐसी समस्त गलियों / मार्गों जिन पर कोई कार्य हुआ है को पूर्व की भांति करने व जिन भी मार्गों व गलियों की पटरियों पर मलबे पड़े हों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि नगर निगम व लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि किसी भी मार्ग के पटरी पर किसी भी प्रकार का मलबा न दिखे पूरा मार्ग साफ सथुरा हो। नगर निगम नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित रखें। बैठक में जिला व्यापार बंधु समिति के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक

अयोध्या।कमला नेहरू भवन पर हुई सपा और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । इस अवसर पर इंडी गठबंधन के फैजाबाद लोकसभा से प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में हुई बैठक, एनडीए को हराने के लिए बनाई गई रणनीति ।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लगातार कई वर्षों से जनपद के किसी न किसी विधानसभा से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं और कई बार मंत्री भी रहे हैं, जिस व्यक्ति को कई बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला हो तो जाहिर सी बात है।

उस व्यक्ति में ऐसी ना ऐसी खूबी है जिसको जनता ने उन्हें विधानसभा में चुनकर भेजा है, इंडी गठबंधन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगा।गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि फैजाबाद लोकसभा में इंडी गठबंधन का इतना प्रभाव है कि भाजपा अपना प्रत्याशी नहीं खोज पा रही है।

राज्यसभा के चुनाव में सपा के क्रॉस वोटिंग पर बोले अवधेश प्रसाद कहा, किसी के जाने से समाजवादी पार्टी पर फर्क नहीं पड़ता, अखिलेश यादव को सीबीआई की नोटिस पर बोले अवधेश प्रसाद, कहा जब-जब चुनाव आता है इस तरह की नोटिस आती है, चुनाव आते ही विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई ईडी का नोटिस आता रहता है।

भाजपा सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है, विपक्ष डरने वाली नहीं है,अखिलेश यादव को जो नोटिस आया है वो साक्ष्य देने के लिए आया है, गवाही के लिए आया है उनका किसी मामले में नाम नहीं है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएंः प्रो0 राजीव गौड़

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इंडीजेनस टेक्नोलॉजी विषय पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौड़ ने बताया कि वर्तमान में भारत विकसित लक्ष्य प्राप्त करने में अग्रसर है।

विज्ञान के क्षेत्र में सीवी रमन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इंडीजेनस टेक्नोलॉजी के तहत स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि स्वदेशी तकनीक का प्रयोग करके विकसित भारत के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। कार्यक्रम में भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगा राम मिश्र ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे शोध से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस से रूबरू कराया। इसी क्रम में पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ सिंधु सिंह ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पावर पॉइंट के माध्यम से विभिन्न संबंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया एवं पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। इसमें निर्णायक प्रो अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डॉ0 सिंधु सिंह और डॉ0 अनिल कुमार रहे।

इसके उपरांत विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईशू वयश मौर्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी विभागीय शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने सपरिवार अयोध्या आकर लिया रामलला का आशीर्वाद

अयोध्या।सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने सपरिवार अयोध्या आकर रामलला का दर्शन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अकल्पनीय है मेरे लिए सौभाग्य का है विषय, भगवान राम लला का दर्शन का अवसर मिला ।

उन्होने कहा कि भारत में रहने वाले भारत के बाहर रहने वाले हर सनातनीय हिंदू का इससे सौभाग्यशाली कोई इच्छा नहीं हो सकता ,मेरा मानना है कि देश भगवान प्रभु राम से है राम सभी की आत्मा है ,सपरिवार भगवान राम का करेंगे दर्शन पहले भी अनेक बार प्राप्त हुआ है दर्शन का अवसर, मैं ही वह व्यक्ति था जिसने दलीय मांग की थी कि प्रदेश के सभी विधायकों को कराया जाए ।

रामलाल का दर्शन,दुर्भाग्य था की मन मसोस कर के हमको रुकना पड़ा क्योंकि हमारे दल के नेता का यह निर्देश था कि अयोध्या दर्शन करने कोई भी विधायक नही जायेगा । विधायक मनोज पांडे ने दावा किया कि अधिकांश विधायक रामलला का दर्शन करना चाहते थे लेकिन भगवान राम लला के दर्शन के लिए रोका जाए इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता ।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मेरी सामान्य मुलाकात हुई है । उन्होने कहा कि मैं ऊंचाहार के विकास के लिए वहां की गलियों को सजाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री से मिलना पड़ेगा । उन्होने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हूं ।

वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि राम का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि विधायकों को रामलला का दर्शन करने से रोका गया । उन्होंने कहा कि हमने किसानों का दर्द समझने वालों को वोट किया । उन्होंने कहा कि हमें अभी पार्टी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिली है ।

पुलिस ने लूट की घटना में तीन को किया गिरफ्तार

अयोध्या।हाईवे पर गुटका और जर्दा के लूट का मामला, तीन और लुटेरे गिरफ्तार, रौनही पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार, अयोध्या बस्ती हाईवे से किया गिरफ्तार।

8 लाख रुपए की कीमत का गुटका और जर्दा और बरामद, गिरफ्तार लुटेरे बिहार के रहने वाले, 20 फरवरी को थाना रौनाही क्षेत्र में लूट गया था गुटखा और जर्दा, एक लुटेरा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार, 11 बोरी गुटखा व 10 बोरी जर्दा बरामद।

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब नहीं हो सकेगी घटतौली

अयोध्या।सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब रुकेगी घटतौली, शासन ने जनपद मुख्यालय पर भेज इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से अटैच होगा थंब इंप्रेशन की डिवाइस, तौल मशीन पर सही वजन होने पर ही थंब इंप्रेशन मशीन पर लग सकेगा।

अंगूठा, घटतौली होने पर थंब इंप्रेशन डिवाइस पर नहीं होगा प्रोसेस, बाट माप विभाग इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में डिवाइस करेगा इंस्टॉल, जल्द ही जनपद के सभी सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुंच जाएगी ।

इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, ब्लूटूथ से मशीन होगी कनेक्ट, सभी दुकानदारों की कराई जाएगी ट्रेनिंग, जनपद के सभी पांचों तहसीलों के 992 दुकानों पर इंस्टॉल किए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन।