आजमगढ़:- आपदा नियंत्रण के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह की देखरेख में दैवीय आपदाओं के प्रति जागरूक करने के लिए तहसील स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। इस दौरान आपदा नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राकृतिक आपदा और मानवीय आपदा के बारे में विस्तार से बताया गया ।
न्यूनीकरण एवं जनहानि को न्यून करने तथा क्षमता निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया। मास्टर ट्रेनर ने अधिसूचित विभिन्न आपदाओं के बारे में विस्तार से बताया।
जिला आपदा विशेषज्ञ डाक्टर चंदन कुमार ने सूचनाओं के प्रबंधन एवं जिले में हो रही जनहानि को किस प्रकार से न्यून किया जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व ग्राम, ग्राम पंचायत, स्कूल एवं डिग्री कॉलेज में तथा आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा, जिससे होने वाली जनहानि, धनहानि की घटनाओं को न्यून किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न चरणों में चिंहित किए गए स्कूल, डिग्री कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान 265 परिषदीय विद्यालय के अध्यापक, ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीसी सदस्यों को मास्टर ट्रेनर विवेक तिवारी, यतेंद्र, ममता, आलोक, विजय, पूजर राणा, जितेंद्र मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, प्रेसू वर्मा , सोनिया , विक्रम गौड़ आदि ने ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया ।
Mar 01 2024, 17:39