साइबर अपराध मामले में तिसरी भी नही रहा अछूता, 5 साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
![]()
गिरिडीह
गिरिडीह जिले में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए गिरिडीह पुलिस कड़े रुख अपना रही है, जिसके कारण अब तक सैकड़ों से अधिक साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने चंद महीने में गिरफ्तार किया है। गिरिडीह के गांडेय, बेंगाबाद के बाद अब साइबर अपराधी तिसरी में भी पनपने लगे हैं, जिसका खुलासा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से हुआ है। पुलिस ने तिसरी में साइबर अपराध करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी कलवा नदी के पास कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई और साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्रनाथ महतो, दमोदर प्रसाद मेहता को शामिल करते हुए अलग अलग स्थानों में छापामारी करते हुए कुल 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तिसरी किशुटांड के 23 वर्षीय निरंजन प्रसाद यादव, भंडारी के 23 वर्षीय मंटू कुमार, 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव, देवरी के नया साखो के 24 वर्षीय चंद्रदेव कुमार राय, बिरनी के पाराटांड 21 वर्षीय अजित देव शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 13 सीम, 1 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पेन कार्ड, 1 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया है.
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे। इसके साथ ही ये कुरायर सर्विस के नाम पर आम लोगो को झाँसा में लेकर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा मेडिकल इमरजेन्सी का बहाना बनाकर साइबर ठगी से प्राप्त पैसों की निकासी करते थे।


तिसरी(गिरिडीह)
सभी बच्चो से अनुरोध किया गया कि सभी हेलमेट पहन कर चले और ट्रिपल लोड न चले। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि अपने बच्चो को 18 वर्ष से कम उम्र में बाइक न दे और 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों को बाइक देते हैं तो सड़क सुरक्षा के नियमो को पालन करने के लिए समझाए।
जानकारी देते हुए कोचिंग सेंटर के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग सेंटर में 8 वीं से 12वीं के बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस दौरान कई बार प्रतियोगिता आयोजित कर उनके प्रगति को भी देखा जाता है। इसी को लेकर आज ग्यारहवीं आर्ट्स के बच्चों के बीच 40 अंकों का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 39 अंक लाकर साक्षी कुमारी, हिमानी कुमारी, राहुल कुमार एवं महेश कुमार प्रथम, 37 अंक लाकर वसीम कुमार, ललिता कुमारी एवं प्यासी कुमारी द्वितीय एवं 36 अंक लाकर अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्रों को मेडल एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को कॉपी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया।
एसीबी की टीम ने तिसरी प्रखंड के कर्मचारी रामनरेश चौधरी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
नरेश यादव ने एसीबी से इस बात की शिकायत की और फिर घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसीबी ने जाल बिछाया. योजना के अनुसार आज नरेश यादव कर्मचारी को रुपए देने गए और जैसे ही उन्होंने रामनरेश चौधरी को रुपए थमाये, वहाँ पहले से घात लगाए मौज़ूद एसीबी की टीम ने उसे धर धबोचा और गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई. कर्मचारी की गिरफ़्तारी के बाद जब टीम उसे लेकर अपने गाड़ी की ओर जा रही थी, तो लोगों का हुज़ूम भी पीछे पीछे चल पड़ा और गुस्साये लोगों ने घूसखोर कर्मचारी के खिलाफ नारेबाज़ी भी की.
बरकट्ठा में आयोजित युवा जोहार सम्मेलन में माले विधायक विनोद सिंह व अन्य.
मातहत सरकारी उपक्रमों में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम लागू नहीं होगा, भाजपा को भ्रष्टाचार से विरोध नाहीं
बरकट्ठा में आयोजित युवा जोहार सम्मेलन में माले विधायक विनोद सिंह व अन्य.
मातहत सरकारी उपक्रमों में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम लागू नहीं होगा, भाजपा को भ्रष्टाचार से विरोध नाहीं
आज दिनांक 25/02/24 को श्री मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमाडेंट 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के अगुवाई में “ई” समवाय तीसरी क एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट श्री मनोहर सिंह, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक संजय नायक (थाना प्रभारी, तीसरी) एवं श्री किसोरी साह, मुखिया, तीसरी, श्री जानकी यादव, मुखिया, खोंटपोक , खिजुरी मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी के द्वारा किया गया।
Mar 01 2024, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
148.4k