/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *किसान यूनियन के प्रदर्शन से एसपी आफिस गेट पर पहरा,खाकी के छूटे पसीने* sultanpur
*किसान यूनियन के प्रदर्शन से एसपी आफिस गेट पर पहरा,खाकी के छूटे पसीने*
सुल्तानपुर,योगी सरकार में अव्यस्थाओं और विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर आंदोलन हो गई है। तिकोनिया पार्क में किसान नेता हृदय राम वर्मा शासन प्रशासन के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। सतर्कता के मद्देनजर नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय तिकोनिया पार्क में पुलिस बल के साथ जम गए हैं। वहीं एसपी गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई है । अमूमन वह सिपाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट पर लगाए गए हैं जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिनभर कागजी काम निपटाते हैं। पुलिस अधीक्षक गेट पर पहरा चर्चा का विषय बना हुआ है।
*जिला पंचायत में तैनात पुलिसकर्मी को अराजकतत्वों ने जमकर पीटा,किया लहूलुहान,मामला पहुंचा कोतवाली*
सुल्तानपुर जिला पंचायत परिसर में बीती देर शाम को मामूली विवाद में कुछ अराजकतत्वों ने एक सिपाही को जमकर पीट दिया। घटना के दौरान घायल सिपाही ने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। परिसर के बाहर जानकारी लगते ही पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के जिला पंचायत परिसर का। इसी परिसर में पवन कुमार नाम के सिपाही की ड्यूटी लगी हुई थी। बीती देर शाम ड्यूटी के दौरान ही पवन कुछ सामान लेने के लिए अपनी चार पहिया वाहन से निकला हुआ था। परिसर के अंदर ही करीब आधा दर्जन अराजकतत्व सड़क पर खड़े हुए थे। पवन ने हॉर्न बजाया तब पर भी ये सभी रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हुए। लिहाजा पवन ने हॉर्न बजाना लगातार जारी रखा। बस यही बात अराजकतत्वों को नागवार लगी और उन्होंने सिपाही पवन कुमार को गाड़ी से निकालकर ईंट पत्थर इत्यादि से पीटना शुरू कर दिया। जब सिपाही पवन कुमार लहूलुहान हो गया,तो मौके से बदमाश फरार हो गए। हालाकि घायल सिपाही ने अमरनाथ यादव नाम के एक युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। जो अपने आपको नगर कोतवाली क्षेत्र के केएनआई कस्बे का रहने वाला बता रहा है।
*भाजपा के 10 वर्षों का कुशासन अंग्रेजी हुकूमत की दिलाता याद : अभिषेक सिंह राणा*
*युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के हाउस अरेस्ट पर कांग्रेसियों में रोष* 

सुल्तानपुर. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया को हाउस अरेस्ट किए जाने को लेकर कांग्रेसी नाराज हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ पेपर लीक, यूपी में महिलाओं व युवाओं पर बढ़ते अत्याचार, नौकरी मांगने वाले युवाओं पर लाठी चार्ज एवं प्रदेश भर में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम सुनिश्चित था। जिसमें प्रदेश भर के युवा कांग्रेस के नेता कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ के लिए निकल रहे थे। जनपद सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया को गोसाईगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने उन्हें घर में कैद कर हाउस अरेस्ट कर लिया, वही उनके हाउस अरेस्ट होने की सूचना पर युवा कांग्रेस, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व नेताओ ने खासा नाराजगी जाहिर किया। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया के आवास पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही के बलबूते बाबासाहेब के संविधान को कुचल रही है। दिन प्रतिदिन देश व प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है यह सरकार की नाकामी है। वहीं जब युवा सरकार से रोजगार मांगते हैं तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है, जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया को पुलिस ने घर में कैद कर दिया जो तानाशाही की पराकाष्ठा है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के भाजपा का कार्यकाल अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है, देश का युवा, नौजवान, किसान और महिलाएं गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर अपना हक मांगते हैं तो सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस प्रशासन इसे दबाने में जुट जाता है, लेकिन अब इस तानाशाही का अंत होने वाला है देश व प्रदेश के युवा/नौजवान व किसान आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहे हैं जिससे भाजपा सरकार घबरा रही है।

भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।*
*छात्रा/छात्राओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने तथा जन सामान्य को जागरूक करने हेतु स्वीप योजनान्तर्गत निकाली गयी जागरूकता रैली।*

सुलतानपुर,भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर शाहगंज चैराहा, राहुल चैराहा, पंत स्टेडियम से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट में समाप्त की गयी। मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। जागरूकता रैली द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली छात्राओं द्वारा पोस्टर व बैनर के माध्यम से हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन को पोस्टर के नारों से जागरूक किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला,अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व ) एस सुधाकरण,उपजिलाधिकारी संजीव कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
*पुलिस लाइन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए किया गया साइबर थाने का उदघाटन: मुख्यमंत्री श्री योगी*
*मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से व एम.एल.सी. श्री शैलन्द्र सिंह जी,अपना दल(S) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल जी की उपस्थिति में सुलतानपुर पुलिस लाइन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए किया गया साइबर थाने का उदघाटन”*मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए आज सुलतानपुर पुलिस लाइन में साइबर थाने का शुभारम्भ किया गया। जनपद सुलतानपुर में आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खुला। इसका शुभारम्भ मा0 एम.एल.सी. श्री शैलन्द्र सिंह के द्वारा व अपना दल(S) के जिलाध्यक्ष मा0 अविनाश पटेल, जिलाधिकारी महोदया श्रीमती कृतिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण चन्द्र, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया। आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीड़ित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकि सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे। जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है। साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें । साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव तथा सहायक प्रभारी जगदीश सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
*दो हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में यू.पी.बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मंगलवार को जिले के 122 केंद्रों पर हुई परीक्षा। दोनों पालियों में 36,909 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि लगभग 2074 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा के दौरान छह सचल दस्तों,डीआई. ओ.एस व एडीआईओएस ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। आपको बताते चलें कि जनपद में प्रथम पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की गणित की परीक्षा रही,जबकि गणित विषय के 28,403 विद्यार्थियों में से 1762 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वही इंटरमीडिएट की व्यावसायिक परीक्षा दूसरी पाली दोपहर 2 से 5:15 बजे तक गृह विज्ञान विषय की परीक्षाएं हुई। वही जिसमें इंटर के व्यावसायिक वर्ग के 572 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। तथा दूसरी पाली में इंटर के 7934 विद्यार्थियों ने गृह विज्ञान की परीक्षा दी जबकि 296 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आज बुधवार को भी हाईस्कूल व इंटरमी.की परीक्षा दो पालियों में होगी। यू.पी. बोर्ड परीक्षाओ के लिए कुल 80,497 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें हाईस्कूल के 43,264 एवं इंटरमीडिएट के 37,233 विद्यार्थी शामिल हैं।
*इडियन डेन्टल एसोसिएशन सुल्तानपुर शाखा 2024-25 की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*
सुल्तानपुर/इंडियन डेंटल एसोसिएशन के नवनियुक्त संयुक्त सचिव डा इन्द्र सेन सिंह इंडियन ने जानकारी दी कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई जिसमे डा रजनीश मेहरोत्रा को अध्यक्ष डा भारत सिंह सचिव डा इन्द्र सेन सिंह को संयुक्त सचिव डा एम रजा को सहायक सचिव डा सुनील गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर चयनित हुए।

पूर्व अध्यक्ष डा अनुराधा द्विवेदी व सचिव डा पावन रिबेलो ने नई कार्यकारिणी को दायित्व सौंपा।कार्यक्रम में आने वाले सत्र की रूपरेखा तैयार की गई।कार्यक्रम में डा मनोज सिंह,डा अनुपम पांडेय,डा अमित सिंह,डा एएम रिबेलो,डा रोहित शर्मा,डा अवनीश,डा रवि जायसवाल,डा आदित्य सिंह,डा मनीष यादव, डा अभिनव मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा अवनीश मिश्रा व डा रवि जायसवाल ने किया।
*अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा,मौके पर हुई मौत,जानें मौत की वजह*
सुल्तानपुर में मौत का कहर जारी है,ये सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार को जहां बाइक सवार भाजपा नेता को डंपर ने रौद दिया,तो आज बीती देर शाम शहर के अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर खैराबाद क्षेत्र में स्कूटी सवार युवा को अज्ञात ट्रक ने रौंदते हुए फरार हो गया। आनंन-फानन में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों को सूचना देते हुए शव को जिला चिकित्सालय मर्चरी भेजवाया।
दरअसल मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के खैराबाद इलाके की है। जहां घटना के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर नगर कोतवाल और शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज हमराही के साथ पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद खुलवाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित नस्सरगंज के रहने वाले सरवर खान का पुत्र अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से निकला था। पयागीपुर चौराहे से बसअड्डे की तरफ जाते समय खैराबाद में अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंद कर फरार हो गया। बेतहाशा भाग रहे ट्रक को देख दंग रह गए लोग,जिसके बाद डाकखाने चौराहे से लेकर विकास भवन और बसअड्डे तक खड़े लोगों में चर्चा आम रही कि क्यों ट्रक तेज रफ्तार से भाग रही है? सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने जाम हटवाते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। शहर में हुए सड़क हादसे के बाद जिला चिकित्सालय पहुँचे नागरिकों ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और यातायात की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए। शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के तेज रफ्तार में चलने व जाम लगने को लेकर स्थानीय नागरिक आक्रोशित नजर आए। शुभलगन के सीजन में हाईवे पर डीजे से लेकर सवारी गाडियां से जाम लगने की परंपरा आम हो गई है। कुल मिलाकर लोगों का कहना है की पुलिस व प्रशासन को इसमें सख्त होने की आवश्यकता है जिससे सड़क हादसे रोके जा सके और सड़क पर जाम की समस्या कम हो सके।
*भाजपा ने दिया पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा : डॉ रामजी गुप्ता*
*ओबीसी मोर्चा ने राहुलनगर में आयोजित किया सामाजिक सम्मेलन*

सुल्तानपुर,भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा तो दिया ही है‌ साथ ही शिक्षा के अवसर एवं राजनैतिक हिस्सेदारी भी समुचित मात्रा में दी है।यह बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि राहुलनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही।उन्होंने वर्मा समाज के सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने प्रदेश व केंद्र सरकार में ओबीसी समाज के सबसे ज्यादा मंत्री बनाए है।ओबीसी समाज मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र भार्गव ने कहा प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा सम्मान योजना के अन्तर्गत 18 ओबीसी समाजों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 हजार करोड़ रुपये की भारी- भरकम धनराशि जारी की है।इस दौरान लोगों को नमो एप डाउनलोड कराया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हजारी प्रसाद गुप्ता ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मानस वर्मा ने ओबीसी समाज के हित में चल रही तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह,ग्राम प्रधान संजय वर्मा, मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा रामजी वर्मा, महेंद्र गोस्वामी,सुनीता वर्मा, मंगल वर्मा,नरेंद्र वर्मा , बृजेश वर्मा, मालती, रीता, रामजस,अमरपाल आदि उपस्थित रहे।
*योगी आदित्यनाथ से मिलेगा संत समाज का प्रतिनिधिमंडल*
सुल्तानपुर,पौराणिक धरोहर की रक्षा पर होगी चर्चा सुल्तानपुर सत्य साइन दाता आश्रम के संत द्वारा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख समय मांगा गया है,सात सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अपने विचारों को रखेगा,सुल्तानपुर जनपद में गोमती किनारे स्थित जिला कुश भवनपुर के सत्य साइन दाता आश्रम की कहानी इतिहास के पन्नों में लिखी गई हकीकत को बयां कर रही है जब राजा नंद कुंवर राजभर का किला गोमती किनारे हुआ करता था, इतिहासकारों की माने तो कुश की राजधानी होने की वजह से कुश भवनपुर के नाम से जाना जाता था, जिसके तीन तरफ से नदी बहती थी अपने आप में अभेद दुर्ग हुआ करता था, अंतिम हिंदू शासक के रूप में राजा नंद कुवर भर के किले के रूप में गजेटियर उत्तर प्रदेश में भी जिक्र है,जनपद वासी इसे पौराणिक धरोहर के रूप में देखते हैं,जहां पर आज भी नदी किनारे बंदरगाह किले के चारों तरफ कुएं और दीवारों के अवशेष हैं, एक कुआं ऐसा था जिसके पानी से कई प्रकार की बीमारियों का इलाज हुआ करता था, नदी के किनारे सीता कुंड घाट भी है, इतिहासकारों की माने तो छल करके ही किले पर अक्रांताओं ने कब्जा किया था उत्तर प्रदेश का 69 वा जिले सुल्तानपुर का मध्यकालीन इतिहास बताता है कि यह कई छोटी रियासतों का गढ़ रहा है अमेठी जनपद भी सुल्तानपुर का हिस्सा हुआ करता था, इतिहास के पन्नों में हर्षवर्धन के बाद यह पूर्ण रूप से मुस्लिम शासन के अधीन हो गया था कुश भवनपुर उर्फ सुल्तानपुर पर राज करने वाला पहला मुस्लिम शासक निजामुद्दीन था ,अवध के नवाब सफदरगंज इसे अवध की राजधानी भी बनाना चाहते थे,पूर्व मे जनपद हुमायूं,शेरशाह और अकबर की साम्राज्य का हिस्सा रहा है जनपद छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा हुआ था बाद में अंग्रेजों के अधीन हो गया, वर्तमान समय में गुरुकुल के रूप में स्थापित,सत्य साई दाता आश्रम द्वारा,पौराणिक धरोहर को लेकर,आवाज बुलंद की गई है, राजस्व अभिलेखों में हेरा फेरी करके, चन्द कर्मचारी एवं भूमाफियाओं द्वारा, कूट रचित करके, जमीन खरीद कर नदी के किनारे अवैधानिक रूप से आवासीय जमीनों का कारोबार चल रहा है, और पुराने अभिलेखों को नष्ट कर दिया गया है l देखना यह है कि कुश भवनपुर को न्याय मिलेगा या नहीं,?