आज बिहार दौरे पर आ रहे है आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, 4 दिनों तक पटना में प्रवास के दौरान संघ की इन योजनाओं की करेंगे समीक्षा
डेस्क : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज बिहार दौरे पर पटना आ रहे है। वे चार दिनों तक पटना में प्रवास करेंगे। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज 29 फरवरी से 3 मार्च तक पटना रहेंगे। उनका यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में विक्रम संवत 1982 (1925 ई.) को विजयादशमी के दिन की गई थी। आगामी वर्ष संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो। इसी कारण सरसंघचालक का पटना प्रवास हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रत्येक तीन वर्ष पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन स्वयंसेवक करते हैं। सरसंघचालक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आगामी तीन वर्षों के लक्ष्य पर चर्चा करेंगे। इसके साथ गत 3 वर्षों के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। 3 मार्च को प्रात: पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
Feb 29 2024, 14:50