जामताड़ा: ट्रैन में आग लगने की अफवाह से मची अफरातफरी,इसी दौरान एक दूसरी ट्रैन के चपेट में आने से दो यात्री की मौत
(झारखंड डेस्क)
झारखंड के जामताड़ा में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से 2 यात्रियों की मौत हो गई है। जसडीह से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की अफवाह के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।
फिलहाल दोनों की पहचान नही हो पाई है। पूर्व रेलवे के चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि अप लाइन पर मेमू ट्रेन से कट कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के समय ट्रेन नंबर 12254 ( अंग एक्सप्रेस) घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर विद्यासागर काशीटांड़ के पास मौजूद थी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।
घटना को लेकर जामताड़ा डीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि, लोगों से सूचना मिली कि डाउन लाइन से भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12254) गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाली गयी गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। डस्ट को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गयी है और धुंआ निकल रहा है। इस कारण चालक ने ट्रेन रोक दी. यात्री भी उतर गए। इसी बीच अप ट्रैक पर जा रही आसनसोल से झाझा जानेवाली इएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।
हालांकि रेलवे के अनुसार अंग एक्सप्रेस घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर थी। आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई. घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम चेतनानंद सिंह सहित रेलवे के पदाधिकारी, रेल पुलिस, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दोनों शवों को एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद से रेलवे और स्थानीय पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया पर इस दौरान कोई भी हताहत नहीं मिला। घटना के बाद एसडीओ अनंत कुमार, थाना प्रभारी करमाटांड़ विवेकानंद दुबे सहित अन्य कालाझरिया पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटे थे।
Feb 29 2024, 12:14