/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मेदांता हॉस्पिटल रामनगरी अयोध्या में खुलेगा सैटेलाइट क्लिनिक Ayodhya
मेदांता हॉस्पिटल रामनगरी अयोध्या में खुलेगा सैटेलाइट क्लिनिक

अयोध्या।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और कौशल चाइल्ड केयर सेंटर अयोध्या के सहयोग से बुधवार 28 फरवरी को सिविल लाइंस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अयोध्या में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिशु हृदय रोग, बाल मस्तिष्क रोग और बाल सर्जरी विशेषज्ञों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया, शिविर में बड़ी संख्या में माता पिता अपने बच्चों के साथ आए और डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया । शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बच्चों की जांच की गई।

बच्चों का प्रारंभिक जांच आदि की गई। शिविर में शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली श्रीवास्तव, बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी और बाल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और माता पिता को आवश्यक परामर्श दिया । डॉ. रोली श्रीवास्तव (शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि"बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों जैसे नीला पड़ जाना ,सांस फूलना ,ह्रदय गति अनियंत्रित ,बार बार बुखार ,स्तनपान करने में परेशानी ,का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम बच्चों की जांच कर सकते हैं और उनके माता पिता या अभिभावकों को उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा ।

डॉ. ऋचा तिवारी (बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में मस्तिष्क रोगों के कई लक्षण होते हैं, जैसे चलने व् बोलने के विकास में देरी,

उम्र से कम व्यव्हारिकता व् समझ,अपने उम्र के बच्चों में कम घुला व् मिलना, मिर्गी, सिरदर्द स्ट्रोक,माइग्रेन,रीढ़ की हड्डी की समस्या ,हाथ पैर में झनझनाहट और शरीर का सुन्न पड़ना , जिन पर माता-पिता ध्यान नहीं देते हैं। इस शिविर में हम बच्चों की जांच किये और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया ।

डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती (बाल सर्जरी विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में सर्जरी की आवश्यकता वाले कई मामलों का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है,जैसे पेशाब के रास्ते ,पैखाने के रास्ते ,आँतों के विकार एवं अन्य समस्याएं , इस शिविर में हम बच्चों की जांच किया और उन्हें उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा और जरूरतमंद लोगों को उक्त जांचो के लिए सुझाव दिया ।

थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पुलिस की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या।वादी देवचन्द्र बंसल पुत्र बिमल चन्द्र बंसल पता 160 ग्राउण्ड फ्लोर जसोला विहार पाकेट – 2 नई दिल्ली 25 की I-Phone 15 Pro Max मोबाइल कीमत करीब 135508/- रू0 (एक लाख पैंतिस हजार) जो श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन करते समय खो गया था ।

जिसके सम्बन्ध में थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पर वादी देवचन्द्र बंसल उपरोक्त द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी अयोध्या के के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि अयोध्या के कुशल मार्गदर्शन में थाना स्थानीय की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी का I-Phone 15 Pro Max मोबाइल को ढूंढकर वादी को वापस कराया गया ।

जिस पर वादी द्वारा साइबर हेल्पडेस्क की टीम की कार्यवाही से प्रसन्न होकर थाना रामजन्मभूमि पुलिस अयोध्या की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार व्यक्त किया गया । पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 आशीष कुमार यादव

क0ऑ0 अखिलेश यादव हे0म0का0 नीलम वर्मा का0 पवन त्रिपाठी शामिल रहे ।

भगवान रामलला के दर्शन के बाद माता जानकी जी का दर्शन बड़ा ही पुण्य दाई : अवनीश दास जी महाराज

अयोध्या ।अयोध्या में स्थित पौराणिक सीता माता मन्दिर अब राम भक्तों के लिए आस्था का केन्द्र बन गया है । माता जानकी जी के दर्शन, पूजन अर्चन से सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं ।

राजाओं महराजाओ के जमाने से स्थापित माता जानकी जी के मन्दिर में बहुत से भक्त दर्शन पूजन के लिए आ रहे थे । माता सीता जी का मन्दिर लगभग 500 वर्षों पुरानी है । पहले यह राजाओं के संरक्षण में था करीब 7 पीढ़ियों से अयोध्या के संत माता जानकी जी की सेवा में लगे हैं । प्रतिदिन विधि विधान पूर्वक सेवा की जाती है l भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में अपने देश के अलावा विदेशो के भक्तों का आवागमन बढ़ गया है । अब भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे है वे भगवान राम के पूरे परिवार के सदस्यों के दर्शन की अभिलाषा रखते है l

अयोध्या माता का मंदिर पौराणिक स्थल श्री सीता निवास मंदिर सीता माता का मंदिर प्रमोद वन जानकी घाट सीता निवास पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज बताते है कि ऐसी प्राचीन मान्यता है कि भगवान श्री राम जी ने दर्शन करने के बाद यदि माता जानकी जी का दर्शन पूजन कर लिया जाय तो पुण्य का फल दुना हो जाता है । चूकि पौराणिक कथाओ में माता जानकी जी का मन्दिर, उनकी रसोई के साथ बहुत सी यादें जो माता जानकी जी के साक्षात दर्शन कराती है ।

पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज बताते है कि अयोध्या में भगवान रामलला के बाद मात जानकी जी का मन्दिर अद्वितीय होगा ।

माता जानकी जी के मन्दिर के पूज्य महंत सरबराकर अवनीश दास जी महाराज के साथ संरक्षक उदय प्रताप सिंह मीरा श्रीवास्तव ट्रस्टी रखे राकेश सिंह पालीवाल एवं अन्य सदस्य एवं शिष्य भक्त गंण आदि मौजूद रहे ।

बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन पर अधिक लाभ: कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मत्स्य पालन, प्रबंधन एवं नवीनतम तकनीकियां विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मत्सियकी महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि मछली जलीय पर्यावरण पर आश्रित जलीय जीव है। जलचर पर्यावरण को संतुलित रखने में मछली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करके वैज्ञानिक तरीकों, नवाचारों और आधुनिक तकनीकों के समावेश को बढ़ावा दे रही है।

कुलपति ने कहा कि बायोफ्लॉक और रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम मछली पालन की एक नवीनतम तकनीक है, जिसमें मत्स्य किसान कम जगह और कम पानी में अधिक से अधिक मछली का उत्पादन कर सकता है। मत्सियकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए. के गंगवार ने बताया कि मत्स्य किसानों तक आधुनिक तकनीक को पहुंचाने के लिए उन्हें बायोफ्लॉक और आरएएस तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मछली पालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं । डॉ. एस. के. वर्मा के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. शशांक सिंह व कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील कांत वर्मा ने किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।

हाईवे पर हुई गुटखा व जर्दा की लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

अयोध्या।हाईवे पर गुटखा व जर्दा की डीसीएम से लूट की घटना का खुलासा, एसएसपी राज करण नैयर के निर्देश पर तीन टीम ने खुलासा किया ।

इस घटना का खुलासा रौनाही थाने की दो टीम व एसओजी की टीम ने किया है । बताया जाता है कि लूट का एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है और तीन अभी भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस टीमें कर रही है । बताया जाता है कि लगभग 20 लाख रुपए का गुटखा व जर्दा बरामद हुआ है , 80 सफेद बोरे में पैक पान मसाला बरामद, 29 सफेद बोरे में पैक जर्दा बरामद, डीसीएम भी बरामद हुआ है ।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद हापुड़ का रहने वाला है । बताया जाता है कि वह बिहार की भी कई लूट में शामिल था । बताया जाता है कि 20 फरवरी को थाना रौनाही क्षेत्र में एनएच 27 पर गुटखा व जर्दा की लूट होने की घटना घटी थी । बताया जाता है कि कानपुर से गोरखपुर जा रहा था गुटखा व जर्दा से भरा डीसीएम।

अमर पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अमर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक गिरीश कुमार पांडेय , निदेशक आशुतोष पांडेय और प्रधानाचार्य आकांक्षा त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।

इस प्रदर्शिनी में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा अनेक मॉडल तैयार किए गए। जिसमें ह्यूमन हार्ट ,ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, एसिड रेन ,वाटर प्योरीफायर वाई सेडिमेंटेशन ,पी.एच.स्केल टेस्टिंग ऑफ़ स्वाइल, सोलर इक्लिप्स, वाल्केनिक सरएप्सन,ग्रेवटेशन आदि रहे । इसका संचालन आलोक सिंह, तारा वर्मा ने किया।

शिखा सिंह और जागृति सिंह के मार्गदर्शन में उनके विशेष से यह आयोजन सफल रहा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद संस्थान ने किया नमन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान पहुंचकर काकोरी के शहीदों तथा शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया।

शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर हुए इस कार्यक्रम को काकोरी के शहीदों के साथ मनाने का कारण उनका काकोरी एक्शन में योगदान रहा। इसी घटना के बाद अंग्रेजों द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल की अध्यक्षता तथा सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालक में हुए आयोजन को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में आजाद का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी, त्याग, और बलिदान से समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के लिए जिम्मेदार लोगों को आजाद भारत में सम्मान के लिए तरसना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने कहा कि संस्थान प्रत्येक बलिदानी के योगदान और उनके योगदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

आजादी की वीरगाथाएं जानने का आने वाली पीढ़ी को अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास छुपाना तानाशाही प्रवृत्ति है।इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जसवीर सिंह सेठी, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय,आदर्श सिंह, हर्ष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक मार्च से

अयोध्या।सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह एक मार्च को 12 बजे करेंगी। प्रतियोगिता का समापन 3 मार्च को प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य करेंगी। आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी गई है।

प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने महानगर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ लोक सभा कार्यालय पर बैठक की। बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में सांसद ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

सरकार के प्रयासों से खिलाड़ियों में निखार आया है। जिसका परिणाम स्वरुप आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया है।आयोजक मंडल के सदस्य अनुप दुबे ने बताया कि आयोजन एक से तीन मार्च के बीच मकबरा स्थित डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जाएगा।

इस दौरान कबड्डी, खोखो, रस्साकशी, 100, 200, 400, 800 दौड़, 100 गुणा 4 रिले, लांग जंप का आयोजन होगा।कबड्डी, खोखो, रस्साकशी के विनर को 15 हजार व रनर को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। लांग जंप व दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 3100 व तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए दिया जाएगा।

इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।बैठक में महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, अशोका द्विवेदी, बसंती सिंह, प्रतिमा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, यमुनोत्री केसरवानी, लक्ष्मी पाण्डेय, मंजू गुप्ता, नेहा तिवारी, नीलम जायसवाल, सुनीता गुप्ता, नीता शर्मा, शकुंतला गौतम माया सिंह, आराधना, अनीता द्विवेदी, सीता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं।

दो कारो में आमने-सामने हुई टक्कर, छः लोग हुए घायल

बीकापुर अयोध्या।अयोध्या प्रयागराज हाईवे मार्ग पर बीकापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दक्षिण सीमा के निकट विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा और ब्रेजा आमने सामने टक्कर होने से छ: लोग हुए घायल।

बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जो की हालत गंभीर देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ० अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद दो की हालत गंभीर देखकर गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या जा रही ब्रेजा पर सवार राम मिश्रा पुत्र शिरोमणि मिश्रा जनपद सुलतानपुर तथा अयोध्या घोसियाना से सुल्तानपुर विवाह उत्सव में जा रहे क्रेटा पर सवार पांच लोग भी घायल हुए जिसमें मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 21 निवासी घोसियाना नाका चुंगी, अरमान पुत्र मोहम्मद रईस उम्र 18 निवासी घोसियाना, शादाब पुत्र मोहम्मद नईम निवासी घोसियाना, मेहरबान अहमद पुत्र वसीर अहमद उम्र 28 घोसियाना, अदनान पुत्र मोहम्मद कईम घोसियाना उम्र 24 घायलों में शामिल है।

जिसमें से मोहम्मद आदिल, अरमान की हालत गंभीर होने पर गहन चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एलएलबी की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में शुरू हुई। पहले दिन सचलदल की सघन तलाशी में 70 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लाॅ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी अभियान में 26 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए।

वही द्वितीय पाली की एलएलबी परीक्षा में अवध लाॅ कालेज में 12, टीआरसी कालेज में 25, बीएनकेबी कालेज में 05 व टीएन पीजी कालेज में 02 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में शुरू हो गई है।

इस परीक्षा में 29544 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 719 अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी कराई जा रही है। पहले दिन की दो पालियों की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।