अब प्रदेशवासियों को देखने को मिलेगा नए रूप-रंग में तैयार तारामंडल, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
डेस्क : बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। आज के बाद से उन्हें नए रूप-रंग में तारामंडल देखने को मिलेगा। पटना स्थित तारामंडल का बीते कई महीनों से नये रंग-रुप देने का काम चल रहा था। जो पूरा हो गया है। आज बुधवार 28 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नवनिर्मित अतिथि गृह का भी उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि, तारामंडल को दर्शकों के लिए कब खोला जाएगा, इसकी तारीख अब तक निर्धारित नहीं है।
बताते चले कि 20 करोड़ 65 लाख रुपये से तारामंडल के बाहरी और भीतरी परिसर को भव्य और खूबसूरत बनाने के साथ ही अंदर के परिसर का जीर्णोद्धार किया गया है। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगभग 36 करोड़ रुपया की लागत से तारामंडल का आधुनिकीकरण किया गया है। इसके साथ ही 3 करोड़ 50 लाख से अतिथि गृह का निर्माण हुआ है।
गैलरी सहित अन्य में चल रहा फिनिशिंग भवन निर्माण विभाग द्वारा तारामंडल की गैलरी सहित अन्य परिसरों का जीर्णोद्धार कर लिया गया है। इसके ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार कर आधुनिक सीट और लाइट लगाया गया है। वहीं तारामंडल गैलरी और उसके सभी कमरों का भी जीर्णोद्धार किया गया है। आधुनिकीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। ऑडिटोरियम में आधुनिक आरजीबी (रेड, ग्रीन और ब्लू) प्योर लेजर प्रोजेक्टर लगाया गया है। यह प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा। इससे तारामंडल में शो देखने वाले दर्शकों को अंतरिक्ष में होने का अहसास होगा। इस प्रोजेक्टर से टू-डी और थ्री-डी शो देखने की सुविधा होगी।
तारामंडल के अत्याधुनिक दो मंजिला अतिथि गृह में कई सुविधाएं होगी। इसके ग्राउंड फ्लोर पर डायनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, किचन सहित अन्य का निर्माण किया गया है। पहले तल पर शौचालय युक्त चार वीआईपी कमरा बनाया गया। जबकि दूसरे तल पर शौचालय युक्त चार कमरे का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं कमरों और डाइनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल व किचन में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी व्यवस्था होनी है।
Feb 28 2024, 11:38