सीएम नीतीश कुमार ने PMCH की पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण के तहत नवनिर्मित भवनों समेत अन्य सेवाओं का किया लोकार्पण और उद्घाटन, जदयू चिकित्सा
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को 903.57 करोड़ की लागत की पीएमसीएच की पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण के तहत नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। इसे इसी रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत पीएमसीएच को आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
सीएम ने राज्य की 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन पर 408.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण के तहत केंद्रीय उपयोगिता खंड (सीयूबी) में अवस्थित बाह्य रोगी विभाग का उद्घाटन किया। 550 बेड के छात्रावास भवन के साथ बहुमंजिली वाहन पार्किंग भवन का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने छात्रावास व नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम अपने वाहन से ही पार्किंग भवन के सबसे ऊपरी तल्ले पर गए। वहां की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के इमरजेंसी वार्ड देखने पहुंचे।
वहीं जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.बी.सिंह व उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने आज सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के निर्माणाधीन नए भवन में ओपीडी सहित कई अन्य सेवाएं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है।
नेताओं ने कहा पीएमसीएच के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो परिकल्पना है विश्व स्तरीय अस्पताल बनाने का। उस लक्ष्य को पूरा करने में यह मील का पत्थर साबित होगा। डॉ.सिंह एवं डॉ.पांडेय ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है जिससे सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई है।
Feb 28 2024, 09:33