बड़ी खबर : बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका, कांग्रेस के 2 और राजद के 1 विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
डेस्क : बिहार की राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महागठबंधन को बीजेपी ने एक और बड़ा झटका दिया है। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस को दो विधायक और राजद के एक विधायक ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया हैं।
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम के साथ-साथ राजद से संगीता देवी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने इन तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया है।
बता दें कि सिद्धार्थ बिहार के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ रहे दिवंगत डॉक्टर उत्पल कांत सिंह के बेटे है और विक्रम से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। वही मुरारी गौतम महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री थे जबकि संगीता देवी कैमूर के मोहनियां से राजद की विधायक है। बताया जाता है कि नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया था। जिसमें तीन विधायक हैदराबाद नहीं गये थे। उनमें एक सिद्धार्थ भी थे जो कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गये। अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है।
बता दें कि इससे पहले फ्लोर टेस्ट के दौरान महागठबंधन को बड़ा झटका लगा था। राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्वाद यादव पाला बदल जेडीयू खेमे में चले गये थे।
Feb 28 2024, 09:11