/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद संस्थान ने किया नमन Ayodhya
अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद संस्थान ने किया नमन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान पहुंचकर काकोरी के शहीदों तथा शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया।

शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर हुए इस कार्यक्रम को काकोरी के शहीदों के साथ मनाने का कारण उनका काकोरी एक्शन में योगदान रहा। इसी घटना के बाद अंग्रेजों द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल की अध्यक्षता तथा सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालक में हुए आयोजन को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में आजाद का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी, त्याग, और बलिदान से समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के लिए जिम्मेदार लोगों को आजाद भारत में सम्मान के लिए तरसना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने कहा कि संस्थान प्रत्येक बलिदानी के योगदान और उनके योगदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

आजादी की वीरगाथाएं जानने का आने वाली पीढ़ी को अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास छुपाना तानाशाही प्रवृत्ति है।इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जसवीर सिंह सेठी, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय,आदर्श सिंह, हर्ष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक मार्च से

अयोध्या।सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह एक मार्च को 12 बजे करेंगी। प्रतियोगिता का समापन 3 मार्च को प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य करेंगी। आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी गई है।

प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने महानगर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ लोक सभा कार्यालय पर बैठक की। बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में सांसद ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

सरकार के प्रयासों से खिलाड़ियों में निखार आया है। जिसका परिणाम स्वरुप आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया है।आयोजक मंडल के सदस्य अनुप दुबे ने बताया कि आयोजन एक से तीन मार्च के बीच मकबरा स्थित डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जाएगा।

इस दौरान कबड्डी, खोखो, रस्साकशी, 100, 200, 400, 800 दौड़, 100 गुणा 4 रिले, लांग जंप का आयोजन होगा।कबड्डी, खोखो, रस्साकशी के विनर को 15 हजार व रनर को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। लांग जंप व दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 3100 व तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए दिया जाएगा।

इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।बैठक में महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, अशोका द्विवेदी, बसंती सिंह, प्रतिमा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, यमुनोत्री केसरवानी, लक्ष्मी पाण्डेय, मंजू गुप्ता, नेहा तिवारी, नीलम जायसवाल, सुनीता गुप्ता, नीता शर्मा, शकुंतला गौतम माया सिंह, आराधना, अनीता द्विवेदी, सीता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं।

दो कारो में आमने-सामने हुई टक्कर, छः लोग हुए घायल

बीकापुर अयोध्या।अयोध्या प्रयागराज हाईवे मार्ग पर बीकापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दक्षिण सीमा के निकट विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा और ब्रेजा आमने सामने टक्कर होने से छ: लोग हुए घायल।

बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जो की हालत गंभीर देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ० अनुराग गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद दो की हालत गंभीर देखकर गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या जा रही ब्रेजा पर सवार राम मिश्रा पुत्र शिरोमणि मिश्रा जनपद सुलतानपुर तथा अयोध्या घोसियाना से सुल्तानपुर विवाह उत्सव में जा रहे क्रेटा पर सवार पांच लोग भी घायल हुए जिसमें मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 21 निवासी घोसियाना नाका चुंगी, अरमान पुत्र मोहम्मद रईस उम्र 18 निवासी घोसियाना, शादाब पुत्र मोहम्मद नईम निवासी घोसियाना, मेहरबान अहमद पुत्र वसीर अहमद उम्र 28 घोसियाना, अदनान पुत्र मोहम्मद कईम घोसियाना उम्र 24 घायलों में शामिल है।

जिसमें से मोहम्मद आदिल, अरमान की हालत गंभीर होने पर गहन चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एलएलबी की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में शुरू हुई। पहले दिन सचलदल की सघन तलाशी में 70 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लाॅ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी अभियान में 26 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए।

वही द्वितीय पाली की एलएलबी परीक्षा में अवध लाॅ कालेज में 12, टीआरसी कालेज में 25, बीएनकेबी कालेज में 05 व टीएन पीजी कालेज में 02 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में शुरू हो गई है।

इस परीक्षा में 29544 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 719 अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण एवं सघन तलाशी कराई जा रही है। पहले दिन की दो पालियों की परीक्षा में 70 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

अयोध्या निवासियों को राम राज्य की तरह सुखी व प्रसन्न कीजिए - सतिगुरु दलीप सिंह

अयोध्या।नामधारी मुखी सतगुरु दलीप सिंह जी ने अयोध्या निवासियों को सुखी व प्रसन्न करने हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार और बड़े-छोटे अधिकारियों को विनती करते हुए कहा कि अयोध्या नगरी को सुंदर बनाने हेतु, जिन लोगों के घर व दुकानें टूटी हैं; वह लोग बी.बी.सी. आदि टी.वी. चैनलों पर बोल कर, अपने दुख बयान कर रहे हैं। इस लिए, कृपया कोई ऐसा ढंग बनाया जाए, उनको इतना प्रसन्न कर दिया जाए कि वह मुक्त कंठ से सरकार व प्रशसन की, टी.वी. चैनलों व सोशल मीडिया पर बोल कर शोभा करें। इस कार्य में चाहे जितना भी धन खर्च हो जाए; वह लाभकारी ही होगा।

अयोध्या निवासियों तथा पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि प्रभु राम जी का मंदिर बन रहा है, तो राम राज्य हो कर उनका जीवन पहले से कहीं अधिक सुखद हो गया है। हम सभी मानते हैं कि राम राज्य में तो कोई भी दुखी नहीं था और आज राम लला जी की मूर्ति के स्थापित होने के पश्चात भी कोई दुखी नहीं होना चाहिएः भले ही वह मुसलमान, हिंदू या कोई भी हो।

सिख पंथ में कई संप्रदाय हैं, जिन में से एक संप्रदाय 'नामधारी/कुका' के नाम से जानी जाती है। नामधारी संप्रदाय भगवान रामचंद्र जी को गुरुवाणी में लिखे अनुसार अपना 'सतगुरु' तथा सिख गुरु साहिबान के पूर्वज मानती है। और, सनातन धर्म से अपना नाता जोड़ कर रखती है। नामधारी सिख अपने वर्तमान गुरु, सतगुरु दलीप सिंह जी के आदेश अनुसार भाजपा तथा प्रशासन के साथ है।

इस कारण, वह चाहते हैं कि सब लोग भाजपा सरकार तथा प्रशासन की शोभा करें। नामधारी पंथ के सूबा (गवर्नर) अमरीक सिंह जी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के समर्थन में और हिन्दुओं के पक्ष में पूरे सिख पंथ में से केवल 'नामधारी सिख' सम्प्रदाय ही खुलकर सामने आया है तथा अयोध्या में राम भक्तों की सेवा के लिए सतगुरु जी के आदेशानुसार, नामधारी सिखों द्वारा हनुमान गुफा में लंगर (भंडारा) मकर सक्रांति से प्रारम्भ हुआ, जिस में प्रतिदिन राम भक्तों को विभिन्न प्रकार के नए-नए विलक्षण स्वादिष्ट भोजन प्रेम सहित परोसे गए तथा जिन्हें खा कर राम भक्त बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने नामधारी सिखों की सेवा से प्रसन्न हो कर सतिगुरु जी की शोभा की।

सूबा जी ने आगे बताते हुए कहा कि पंजाब, दिल्ली, हरियाण, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में नामधारी सिखों ने राम मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने यह भी बताया कि हम नामधारी सिख पिछले कई वर्षों से अयोध्या में आ कर रामनवमी मनाते है और इस वर्ष भी नामधारी सिख अयोध्या में आ कर राम भक्तों के साथ मिल कर रामनवमी मनाएंगे और राम मंदिर में माथा टेकेंगे।

इस मौके पर सूबा रतन सिंह, मुखतार सिंह यू पी, मुख्तयार सिंह, तजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, रतनदीप सिंह, परमजीत कौर, जसविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अधिनियम के गठन की अधिसूचना जारी

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विधायी अनुभाग-1 द्वारा उत्तर प्रदेश श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अधिनियम बनाया गया है जो विधानमंडल के दोनों सदनों के अनुमोदन के बाद इस अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

इस अधिनियम के अनुसार अयोध्या के महत्व को देखते हुये समस्त प्रकार की सांस्कृतिक, पारिस्थितिकीय तथा स्थापत्य सम्बंधी विरासत की सौंदर्यपरक गुणवत्ता को परिरक्षित करने, विकसित करने तथा अनुरक्षित करने और क्षेत्र में एकीकृत पर्यटन विकास तथा विरासत-संरक्षण एवं प्रबंधन हेतु संगत नीतियां विकसित करने, जिला अयोध्या के किसी विभाग/स्थानीय निकाय/प्राधिकरण को अयोध्या क्षेत्र के विरासतीय संसाधनों को प्रभावित करने वाली या सम्भावित रूप से प्रभावित करने वाली किसी योजना, परियोजना या किसी विकासगत प्रस्ताव के सम्बंध में परार्मश एवं मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है।

इस राज्य स्तरीय परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री जी होंगे तथा इसके उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री होंगे तथा इसके कार्यपालक उपाध्यक्ष सरकार द्वारा नियुक्त किये जायेंगे तथा मण्डल स्तर पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नियोजन समिति होगी इसमें मुख्य कार्यपालक सचिव के रूप में शासन द्वारा संतोष कुमार शर्मा को तैनात किया जा चुका है।

इस समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, मुख्य कार्यपालक अधिकारी छावनी परिषद, मुख्य नगर नियोजक, मुख्य अभियन्ता विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय के अलावा पर्यावरण विधि, सांस्कृतिक और इतिहास के जानकार, साहित्यकार एवं कलाकार, प्रख्यात विधिवेता, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता आदि रखे जायेंगे।

इस परिसर के निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन द्वारा पर्यटन की विकास परियोजनाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण का कार्य परिषद को दिया गया है तथा अयोध्या मण्डल के अन्य जनपदों के पर्यवेक्षण अनुश्रवण कार्य उपनिदेशक पर्यटन द्वारा किया जायेगा तथा अयोध्या जनपद में स्थानीय स्तर पर संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के समस्त परियोजनाओं का पर्यवेक्षण कार्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

इस सम्बंध में विस्तृत शासनादेश/अधिसूचना जारी कर दी गयी है तथा सम्भावना है कि इस परिषद की शीघ्र बैठक होगी। यह जानकारी उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने दी है।

पांच करोड की निर्माण परियाजेनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास

अयोध्या।भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 35 सड़को का निर्माण होना है। नगर निगम, सोहावल, हैरिग्ंटनगंज व अमानीगंज ब्लाक की 6-6 सड़कें मिल्कीपुर ब्लाक में दो, मसौधा में आठ तथा पूरा बाजार ब्लाक की 7 सड़कें शामिल है। जिनकी कुल लागत 4 करोड 10 लाख है।

पूराबाजार में गांधी स्मारक की लागत 33.75 लाख तथा रूदौली में लोधी स्मारक की लागत 36.48 लाख का निर्माण होना है। कम्पोजिट विद्यालय बीकापुर में किचन शेड तथा शौचालय की लागत 10.50 लाख, सोहावल ब्लाक के सुरवारी में किचन तथा शौचालय लागत 8.5 लाख व सिवार में किचन शेड लागत 7.25 लाख का निर्माण होना है। सभी निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा।

आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि सड़कें किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। आवागमन की सुविधा होने से क्षेत्र में व्यापार की सम्भावनाएं बढ़ती है। सरकार के सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है। इससे कोई व्यक्ति, वर्ग और को भूभाग छूट न पाए।

समग्र विकास के दृष्टिकोण का मजबूत आधार सर्वसमावेशी विकास की जनकल्याणकारी योजनाएं है। जिसका लाभ सभी पात्र को बिना भेदभाव दिया गया है।इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू, संतोष सिंह, बृजेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, इंद्रभान सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड़, प्रतिमा शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय, अशोका द्विवेदी, नीलम जायसवाल, सुनीता गुप्ता, सीता सिंह, आराधना, माया सिंह, सुरेन्द्र यादव, राजकुमार सचदेवा, योगेश मिश्र, खलिद कुरैशी, आरईएस के अवर अभियंता अशीष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामचरित के सागर में डूब जाने को आतुर हो रहे दर्शनार्थी

अयोध्या ।भजन संध्या स्थल पर संस्कृति विभाग द्वारा संचालित रामोत्सव में अयोध्या आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु अपनी नित्य हाजिरी लगा रहे हैं।देश के गुणीं कलाकार नित्य प्रति दिन प्रभु श्री राम के सुंदर भजनों,बधाई गीतों, जनकपुर की गारी, चैती,सोहर,आदि अनेक सुर लहरों से राम जी के चरणों को शिखर का स्पर्श दे रहे हैं।

आज अपना भजन पुष्प अर्पित करते नेहां सिंह ने प्रेम मुदित मन से कहो,राजा दशरथ जी के घर मा आज जन्में ललनवा,सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आये हैं गाया तो सरयू तीरे बसा भजन संध्या स्थल भक्ति भाव में मगन हो गया।

राम जी के दीहल केहू केतना चोराई-- प्रो. अनिल त्रिपाठी गौरतलब यह भी है कि लखनऊ से पधारे ओजस्वी वाणी के गायक अनिल त्रिपाठी ने भी भगवान के चरित्र का बखूबी वर्णन अपनी गायकी में करते श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने रामजी के पीहल केहू केतना चुराई, भक्ति भाव से हाथ जोड़कर उन्हें बुला ले रे जैसे भावपूर्ण भजनों को हृदय से गाया उनसे दर्शक सीधे अंत तक जुड़े रहे।

साथ ही अगली प्रस्तुति में बिहार में जन्मी कार्य क्षेत्र काशी से पधारी मंदाकिनी मिश्रा ने भी आकर्षक सुरों की वर्षा में राम भक्तों को जीभर कर आनंद से सराबोर कर दिया। उन्होंने सांवला सरकार हंसते हंसते आया, फूलों में सजके राघव जी सरकार आ गये हैं,मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघवजी जैसे भजनों

को अपना सुरीला स्वर दिया।

श्री राम की एक झलक पाने को आतुर अयोध्या आये रामभक्तों पर बरसी संगीत मयी वर्षा

संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन में आज पधारे गुणीं गायकों का श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह संस्कृति विभाग की ओर से मानस तिवारी, विश्व प्रकाश "रूपन" वैभव मिश्र व अमित मिश्रा ने प्रदान किया।

आकाशवाणी, दूरदर्शन के सूचीबद्ध स्थापित संगतकारों डॉ मनोज कुमार मिश्र, मगन मिश्रा, दिलीप कुमार, राजकुमार, चंद्रशेखर,श्याम जी मिश्र,पंकज कुमार मिश्र, मोहित सिंह,कौशल मिश्र, बीरबल कुमार, सुमित राठौर, शंभू कुमार, जयप्रकाश कुमार, निरंजन कुमार, का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

संपूर्ण मंचीय कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संस्कृति विभाग की ओर से विश्व प्रकाश रूपन"ने किया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे रहे । अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा एवं संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा आज की पत्रकारिता का मापदंड बहुत ही बदल चुका है इससे सावधान रहते हुए हमें देश और सामाज हित में अपनी लेखनी को चला कर समाज की बुराइयों को उजागर करना है ।

आप सभी के मान सम्मान के लिए महासंघ परिवार कृत संकल्पित है। आज हमें अयोध्या इकाई के शपथ ग्रहण में महासंघ के लिए बहुत ही ऊर्जावान साथी दिखाई पड़ रहे हैं ।हमें आशा है कि आप सभी एक दूसरे के सुख दुख में संगठित होकर सम्मान की लड़ाई बढ़ चढ़कर लड़ेंगे ।तथा संगठन को प्रत्येक सदस्य एक नए सदस्य को जोड़कर और मजबूती प्रदान कर सकता है ।

जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र ने कहा कि संगठन का मतलब है कि हम एक दूसरे से एकजुट होकर रहें संगठन में कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी अपने साथी हैं हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख में हाथ बटाएं जहां जब जैसी जरूरत पड़े हम एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है इसकी विश्वसनीयता के लिए हमें अपनी लिखने को सदैव सही दिशा में चलने की आवश्यकता है ।

जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि महासंघ के किसी भी पत्रकार साथी के ऊपर कहीं भी कभी भी कोई अधिकारी या कर्मचारी यदि उत्पीड़न करता है ।तो उसको अपने लखनी एवं संगठन के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जरूरत इस बात की है कि आप सभी महासंघ को और मजबूती प्रदान करते हुए आगे ले जाने का काम करें।

प्रत्येक सदस्य हमारा साथी है कहीं पर किसी के ऊपर भी यदि कोई परेशानी आती है तो हम सभी लोग शारीरिक आर्थिक मानसिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें यही संगठन का महत्व है। जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि हम एक दूसरे से व्यक्तिगत ना मिल सके फिर भी फोन द्वारा हाल-चाल लिया करें उन्होंने विश्वास दिलाया कि आप सभी भाई हैं इसमें कोई छोटा बड़ा नहीं है।

समारोह को मिल्कीपुर के संयुक्त सचिव रमेश यादव ने भी संबोधित किया शपथ ग्रहण समारोह में मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला संगठन सचिव संजीव कुमार सिंह बृजेश तिवारी देव कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव विनोद वर्मा तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर की संरक्षक सूर्य बक्स सिंह तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह संयुक्त सचिव अयोध्या प्रसाद राणा आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण


अयोध्या।अमृत स्टेशन के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा । वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को दी सौगात, 17 करोड रुपए की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मोहबरा टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का हुआ लोकार्पण, हलकारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का हुआ शिलान्यास, इसके साथ ही कई रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण तेहरीकरण ।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, अयोध्या से प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, बनारस से लखनऊ रेलवे लाइन का होगा तेहरीकरण मनकापुर से अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अयोध्या से रायबरेली के लिए बनेगी नई रेल लाइन, देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुविधापूर्वक अयोध्या पहुंच सकें यह व्यवस्था रेल मंत्रालय कर रही है, भरत की तपोस्थली के कायाकल्प के लिए सरकार से मंजूर हुआ है 41 करोड रुपए, अयोध्या में जितने रेलवे स्टेशन बनेंगे जितने भवन बनेंगे सब राम मंदिर मॉडल के आकार के होंगे।