बिहार के इन 4 जिलों में नये डीडीसी 10 अधिकारियों को नई जिम्मेवारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
डेस्क : प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल किया गया है। बीते सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की।
सामान्य प्रशासन विभाग के ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के संयुक्त सचिव और अपर समाहर्ता स्तर के दस अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दी गयी है। वहीं चार जिले कटिहार, सीतामढ़ी, कैमूर और सीवान में नये डीडीसी की पोस्टिंग की गयी है। जबकि, छह अधिकारियों को अपर समाहर्ता बनाया गया है।
पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे अमित कुमार को कटिहार का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है। वहीं, मनन राम को डीडीसी सीतामढ़ी,राजेश्वरी पांडेय को डीडीसी कैमूर और मुकेश कुमार को डीडीसी सीवान के पद पर तैनात किया गया है। सभी डीडीसी जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में भी काम करेंगे।
वहीं शंभू शरण पांडेय को एडीएम सारण, उपेंद्र प्रसाद सिंह को एडीएम सीवान, अमरेंद्र कुमार पंकज को एडीएम किशनगंज, आरती को एडीएम खगड़िया, मनोज कुमार को एडीएम (आपदा) मुजफ्फरपुर और कुमार रवींद्र को एडीएम के साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में डीएसओ बेतिया की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
Feb 27 2024, 10:30