/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रामचरित के सागर में डूब जाने को आतुर हो रहे दर्शनार्थी Ayodhya
रामचरित के सागर में डूब जाने को आतुर हो रहे दर्शनार्थी

अयोध्या ।भजन संध्या स्थल पर संस्कृति विभाग द्वारा संचालित रामोत्सव में अयोध्या आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु अपनी नित्य हाजिरी लगा रहे हैं।देश के गुणीं कलाकार नित्य प्रति दिन प्रभु श्री राम के सुंदर भजनों,बधाई गीतों, जनकपुर की गारी, चैती,सोहर,आदि अनेक सुर लहरों से राम जी के चरणों को शिखर का स्पर्श दे रहे हैं।

आज अपना भजन पुष्प अर्पित करते नेहां सिंह ने प्रेम मुदित मन से कहो,राजा दशरथ जी के घर मा आज जन्में ललनवा,सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आये हैं गाया तो सरयू तीरे बसा भजन संध्या स्थल भक्ति भाव में मगन हो गया।

राम जी के दीहल केहू केतना चोराई-- प्रो. अनिल त्रिपाठी गौरतलब यह भी है कि लखनऊ से पधारे ओजस्वी वाणी के गायक अनिल त्रिपाठी ने भी भगवान के चरित्र का बखूबी वर्णन अपनी गायकी में करते श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने रामजी के पीहल केहू केतना चुराई, भक्ति भाव से हाथ जोड़कर उन्हें बुला ले रे जैसे भावपूर्ण भजनों को हृदय से गाया उनसे दर्शक सीधे अंत तक जुड़े रहे।

साथ ही अगली प्रस्तुति में बिहार में जन्मी कार्य क्षेत्र काशी से पधारी मंदाकिनी मिश्रा ने भी आकर्षक सुरों की वर्षा में राम भक्तों को जीभर कर आनंद से सराबोर कर दिया। उन्होंने सांवला सरकार हंसते हंसते आया, फूलों में सजके राघव जी सरकार आ गये हैं,मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघवजी जैसे भजनों

को अपना सुरीला स्वर दिया।

श्री राम की एक झलक पाने को आतुर अयोध्या आये रामभक्तों पर बरसी संगीत मयी वर्षा

संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन में आज पधारे गुणीं गायकों का श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह संस्कृति विभाग की ओर से मानस तिवारी, विश्व प्रकाश "रूपन" वैभव मिश्र व अमित मिश्रा ने प्रदान किया।

आकाशवाणी, दूरदर्शन के सूचीबद्ध स्थापित संगतकारों डॉ मनोज कुमार मिश्र, मगन मिश्रा, दिलीप कुमार, राजकुमार, चंद्रशेखर,श्याम जी मिश्र,पंकज कुमार मिश्र, मोहित सिंह,कौशल मिश्र, बीरबल कुमार, सुमित राठौर, शंभू कुमार, जयप्रकाश कुमार, निरंजन कुमार, का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया।

संपूर्ण मंचीय कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संस्कृति विभाग की ओर से विश्व प्रकाश रूपन"ने किया।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे रहे । अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा एवं संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा आज की पत्रकारिता का मापदंड बहुत ही बदल चुका है इससे सावधान रहते हुए हमें देश और सामाज हित में अपनी लेखनी को चला कर समाज की बुराइयों को उजागर करना है ।

आप सभी के मान सम्मान के लिए महासंघ परिवार कृत संकल्पित है। आज हमें अयोध्या इकाई के शपथ ग्रहण में महासंघ के लिए बहुत ही ऊर्जावान साथी दिखाई पड़ रहे हैं ।हमें आशा है कि आप सभी एक दूसरे के सुख दुख में संगठित होकर सम्मान की लड़ाई बढ़ चढ़कर लड़ेंगे ।तथा संगठन को प्रत्येक सदस्य एक नए सदस्य को जोड़कर और मजबूती प्रदान कर सकता है ।

जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र ने कहा कि संगठन का मतलब है कि हम एक दूसरे से एकजुट होकर रहें संगठन में कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी अपने साथी हैं हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख में हाथ बटाएं जहां जब जैसी जरूरत पड़े हम एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है इसकी विश्वसनीयता के लिए हमें अपनी लिखने को सदैव सही दिशा में चलने की आवश्यकता है ।

जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि महासंघ के किसी भी पत्रकार साथी के ऊपर कहीं भी कभी भी कोई अधिकारी या कर्मचारी यदि उत्पीड़न करता है ।तो उसको अपने लखनी एवं संगठन के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जरूरत इस बात की है कि आप सभी महासंघ को और मजबूती प्रदान करते हुए आगे ले जाने का काम करें।

प्रत्येक सदस्य हमारा साथी है कहीं पर किसी के ऊपर भी यदि कोई परेशानी आती है तो हम सभी लोग शारीरिक आर्थिक मानसिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें यही संगठन का महत्व है। जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि हम एक दूसरे से व्यक्तिगत ना मिल सके फिर भी फोन द्वारा हाल-चाल लिया करें उन्होंने विश्वास दिलाया कि आप सभी भाई हैं इसमें कोई छोटा बड़ा नहीं है।

समारोह को मिल्कीपुर के संयुक्त सचिव रमेश यादव ने भी संबोधित किया शपथ ग्रहण समारोह में मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला संगठन सचिव संजीव कुमार सिंह बृजेश तिवारी देव कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव विनोद वर्मा तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर की संरक्षक सूर्य बक्स सिंह तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह संयुक्त सचिव अयोध्या प्रसाद राणा आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण


अयोध्या।अमृत स्टेशन के तहत भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा । वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को दी सौगात, 17 करोड रुपए की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मोहबरा टेढ़ी बाजार रेलवे ओवरब्रिज का हुआ लोकार्पण, हलकारा पुरवा रेलवे ओवरब्रिज का हुआ शिलान्यास, इसके साथ ही कई रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण तेहरीकरण ।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, अयोध्या से प्रयागराज रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, बनारस से लखनऊ रेलवे लाइन का होगा तेहरीकरण मनकापुर से अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अयोध्या से रायबरेली के लिए बनेगी नई रेल लाइन, देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुविधापूर्वक अयोध्या पहुंच सकें यह व्यवस्था रेल मंत्रालय कर रही है, भरत की तपोस्थली के कायाकल्प के लिए सरकार से मंजूर हुआ है 41 करोड रुपए, अयोध्या में जितने रेलवे स्टेशन बनेंगे जितने भवन बनेंगे सब राम मंदिर मॉडल के आकार के होंगे।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया

अयोध्या।भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। कल रात में अपराधियों ने विशाल यादव पुत्र श्यामबली यादव निवासी टोनिया, जिला-अयोध्या जो कि मक्खापुर बारात में गये थे और रात में लौटते समय मसिनिया गाँव के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री/विधायक और लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है और कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा समाजवादी पार्टी उनके साथ है। प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस बँधाया और कहा कि भाजपा सरकार में पूरी तरीके से जंगलराज कायम है।

अपराधियों का बोल-बाला है। उनको शासन-प्रशासन का जरा भी भय नहीं है। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक सपा प्रदेश महासचिव जयशंकर पाण्डेय, प्रदेश सचिव छेदी सिंह, प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, उपाध्यक्ष एजाज अहमद, ओपी पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, कमलेश सोलंकी, जगन्नाथ यादव, चै0 बलराम यादव, सूर्यभान यादव, अरूण यादव, विपिन यादव, रमापति यादव, अशोक वर्मा, अखिलेश पाण्डेय आदि लोगों ने मिलकर गहरा दुःख व्यक्त किया और शासन-प्रशासन से मांग की कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करके सजा दी जाय। भाजपा सरकार में आम आदमी सुरक्षित नहीं है ।

58 वीं पुण्यतिथि पर सावरकर को हिंदू महासभा ने दी भावभीनी श्रद्धांजली

अयोध्या।हिंदुत्व के परम उपासक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी उच्च कोटि के राजनेता लेखक कवि अधिवक्ता स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की 58 वीं पुण्यतिथि हिंदू महासभा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में सर्वप्रथम सावरकर की प्रतिमा को जल से धोकर स्वच्छ करते हुए पुष्पराज चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि देश के असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में केवल कुछ मोर्चा ही जीते, परंतु संपूर्ण युद्ध जो मात्र सावरकर ने जीता है, इसलिए सावरकर अजेय हैं ,अमिट हैं ,और अमर है, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति रहे विनायक दामोदर सावरकर हमेशा से हिंदू समाज के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे, सावरकर के अद्भुत शौर्य और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए, शीघ्र ही भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करना चाहिए।

इसके साथ ही साथ भारतीय मुद्रा पर उनके चित्र का अंकन भी करना चाहिए,राष्ट्र ऋषि विनायक दामोदर सावरकर का उद्घोष आवाहन व चेतावनी हमारा पाथेय बनकर अहर्निश कर्मशील रहने का शंखनाद कर रही है ।

हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अप्रतिम योद्धा के रूप में सावरकर नौजवानों के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे, सावरकर के सपनों को आकांक्षाओं और योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करने के लिए हम हिंदू प्रतिबद्ध व समर्पित है पुण्यतिथि के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोग प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा मीडिया प्रभारी हीरामणि पांडेय,हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय, जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, राम सुफल मौर्य , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

भाजपा किसान मोर्चा ने आयोजित किया कार्यक्रम

मिल्कीपुर अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी किसानमोर्चा द्वारा आयोजित एवं भाजपा किसानमोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह बल्ले के संयोजन में ग्राम परिक्रमा यात्रा मिल्कीपुर विधानसभा के कुमारगंज उमरहर में हुई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसानमोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह,क्षेत्रीय महामंत्रीहरीश कुमार श्रीवास्तव भाजपा जिलामहामंत्री द्वय राधेश्याम त्यागी राघवेन्द्र नारायण पांडेय भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वय राकेश शर्मा बृजेश सिंह जिला महामंत्री किसानमोर्चा राकी गोकरण द्विवेदी मोहित मिश्रा अयोध्या चन्द्रशेखर तिवारी अयोध्य अंगद सिंह मांझगांव अयोध्या शनि सिंह भाजपा मंडल महामंत्री सर्वेश कुमार तिवारी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह प्रधान अजीत प्रताप सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह चुने गए भारतीय सब्जी विज्ञान समिति के अध्यक्ष

कुमारगंज अयोध्या,आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। विवि में 37 वर्षों के बाद गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाया गया। देश एवं प्रदेश भर से वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि जगत में सब्जी विज्ञान के क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले वैज्ञानिकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर देश के सभी कृषि वैज्ञानिकों ने एकमत के साथ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को (आईएसवीएस) भारतीय सब्जी विज्ञान समिति का अध्यक्ष चुना है। समापन अवसर के मौके पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, मध्यप्रदेश के पूर्व कुलपति डा. एनसी गौतम, आईसीएआर नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, आईसीएआर नई दिल्ली के पूर्व सहायक महानिदेशक डा. बी.एस धनखड़, आईएआरआई नई दिल्ली के पूर्व विभागाध्यक्ष, डा. सुबोध जोशी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान देश एवं प्रदेश से पहुंचे वैज्ञानिकों ने सब्जी विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचार, नवीन तकनीकियों, किसानों की दोगुनी आय, बंजर जमीनों के प्रयोग के बताया। साथ-साथ वैज्ञानिकों ने संरक्षित खेती, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, सब्जियों से पोषण सुरक्षा, दलहनी फसलों, सब्जी फसल जैसे मटर, टमाटर, बैंगन, करेला, तरोई, खीरा, मिर्चा आदि किस्मों पर वैज्ञानिकों ने विस्तार के साथ चर्चा की।

वर्षभर के दौरान विकसित होने वाली सब्जी की प्रजातियों के विषय में बताया गया तथा आने वाले समय में बाजारों में उपलब्ध होने वाली सब्जी प्रजातियों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय संगोष्ठी में 500 से भी अधिक देश एवं प्रदेश से वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के एसोसिएट डीन डा. डी.के सिंह एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

आयोजन सचिव डा. सी.एन राम, डा. संजीत कुमार एवं डा. डी. के उपाध्याय रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के समस्त अध्यक्ष, सह अध्यक्ष एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

एनयूजे उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न

अयोध्या।एनयूजे उत्तर प्रदेश अयोध्या इकाई के हुए चुनाव में जयप्रकाश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष तथा राकेश तिवारी को महामंत्री निर्वाचित किया गया।रविवार को कचहरी स्थित सेनानी भवन परिसर में संगठन के चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई।

चुनाव से पूर्व पत्रकारों की समस्याओं पर गहन रूप से विचार विमर्श किया गया तथा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे फर्जी मुकदमो का विरोध किया गया और इस पर निर्णय लेने के लिए शीघ्र अगली बैठक पर सहमति हुई।

चुनावी बैठक के दौरान संगठन के पूर्व महामंत्री डीके तिवारी ने राकेश तिवारी को महामंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्व सम्मति से उनका निर्वाचन किया गया।

वहीं राकेश वैद डॉक्टर आनंद गोपाल सिंह अवधेश मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महेंद्र उपाध्याय ओम प्रकाश श्रीवास्तव देवी प्रसाद वर्मा अनिल मिश्र को उपाध्यक्ष एवं धर्मेंद्र चौरसिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर आदर्श मिश्रा व जसीम खान तथा महिला प्रकोष्ठ पर परमजीत कौर का चुनाव हुआ।

इसी के साथ महानगर इकाई में अध्यक्ष के पद पर योगेश सिंह महामंत्री के पद पर अंकुर पांडे तथा संगठन मंत्री सोनू चौधरी व मीडिया प्रभारी के पद पर मिशम खान का चुनाव हुआ।इस दौरान संगठन द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्य पर अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने प्रकाश डाला।

संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने नव निर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दिया।अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने जिले की शेष कमेटी व तहसील इकाई के विस्तार के लिए शीघ्र बैठक करने के बात कही ।

विश्व हिंदू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या।कारसेवक पुरम में विहिप की प्रन्यासी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस अवसर पर जनसंख्या असंतुलन, लव जिहाद के साथ विदेशी मुस्लिम घुसपैठ,ईसाई मिशनरी द्वारा अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन हुआ । विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप ने संकल्प लिया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे उसकी पूर्णता की दिशा में हम सभी लोग हैं जा रहे।

विहिप हिंदू समाज और अपने देश के लिए कर रहा है काम। ऐसे अनेक विषयों पर काम करते हुए विहिप के पूरे हो रहे हैं 60 वर्ष।षष्टि वर्ष पूर्ति के मौके पर पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद का काम पूरे देश में एक लाख से अधिक स्थानों तक पहुंचे इसको लेकर बैठक में मंथन हुआ।

इस दौरान देश में हिंदू समाज की चुनौती जिसमें जनसंख्या असंतुलन,विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, ईसाई मिशनरी धर्मांतरण मुसलमानों के बड़े वर्ग के माध्यम से लव जिहाद है हिंदू समाज के विरुद्ध बैठक में इन चुनौतियों पर कार्य योजना का विचार हुआ और केंद्र सरकार के द्वारा घोषित समान नागरिक संहिता कानून उसके रूल फ्रेम करने पर चर्चा हुई ।

विश्व हिंदू परिषद का है संकल्प अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो भी हिंदू जैन बौद्ध सिख वहां पर अल्पमत में रहने वाला समाज वह अगर अपनी सुरक्षा के लिए भारत में लेकर आया है शरण उनको नागरिकता और सुरक्षा देने के लिए विहिप पूर्ण प्रयास करेगा ।

पश्चिम बंगाल की संदेश खाली की घटना बर्बरता और अत्याचारों की होती है होती जा रही है सीमा पार।पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शपथ के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने किए थे दंगे हजारों हिंदुओं के ऊपर सरकारी संरक्षण में हुए हमले पुलिस बनी थी मूक दर्शक।

सैकड़ो घर पर गए थे तोड़े सैकड़ो महिलाओं पर हुए थे अत्याचार। दुर्भाग्य से वही घटना है पूनः संदेश खाली में होते हुए रही है दिख।तृणमूल कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें है लिप्त है इस तरह की अत्याचारों पर एक सबक सिखाने की आवश्यकता है ।

उन्होने कहा कि विहिप करती है मांग ऐसे जिहादी तत्व की गिरफ्तारी होकर इन्हें देना चाहिए फांसी की सजा।काशी मथुरा पर विहिप के महामंत्री ने कहा कि श्री राम मंदिर के आंदोलन के समय संतों ने लिया था धर्म संसद में संकल्प । उन्होंने कहा कि काशी मथुरा और अयोध्या तीनों हिंदू समाज रहेगा प्राप्त करके।

राम जन्मभूमि का विषय एक तरह से हो गया है पूर्ण काशी में सबूत के आधार पर हिंदू समाज अपना संकल्प करेगा पूरा।समान नागरिक संत कानून का प्रयोग उत्तराखंड में हो गया है प्रारंभ, जिसमें विवाह और तलाक विषयों पर विचार किया गया है ।

उन्होंने कहा कि हमारा आग्रह है कि एक देश एक कानून समान नागरिक संहिता होनी चाहिए लागू,उत्तराखंड के सरकार के द्वारा दिखाई गई राजनीतिक इच्छा शक्ति है स्वागत योग्य । उन्होने कहा कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए । मिलिंद परांडे अंतरराष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू परिषद

अवधी सभ्यता से परिचित हुए देश-प्रदेश के वैज्ञानिक

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बदलती जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचार विषय पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी में रविवार को भी वैज्ञानिकों ने चर्चा की। विवि में 37 वर्षों के बाद यह गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाया जा रहा है।

गोल्डेन जुबुली की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या से आए लोकनृत्य कलाकारों ने अवधी सभ्यता पर एक से बढ़कर एक झलकियां प्रस्तुत की जिससे देश एवं प्रदेश से आए वैज्ञानिक अवधी सभ्यता से परिचित हुए। साथ ही साथ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे।

आईसीएआर के पूर्व महानिदेशक डा. आर.एस परौदा की धर्मपत्नी डा. शशि परौदा, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अयोध्या से आए कलाकारों ने अपने लोक नृत्य के माध्यम से अवधी सभ्यता को दर्शाया। साथ ही लोक नृत्य कलाकारों ने रामा रामा रटते रटते......... राम आवें अवध की ओर सजनी...........आदि गानों पर भगवान रामलला के विभिन्न स्वरूपों को नृत्य एवं नाटकीय मंचन के जरिए पेश किया, जिससे वैज्ञानिक भाव विभोर हो गए।

सामुदायिक विज्ञान की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा एवं महिला उद्यमिता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डा. शशी परौदा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सामने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर शिक्षकों को जानकारी देनी चाहिए। कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य हमेशा उंचा बनाएं और उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करे। कठिन परिश्रम से व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है।

सामुदायिक विज्ञान की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह एवं कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डा. नवाज खान एवं डा. वी.के पाल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।