*इमाम-ए मेंहदी के जन्मदिन पर हुआ महफिल का आयोजन*
सुल्तानपुर शब-ए बारात के अवसर पर रविवार की रात चीनी मिल सैदपुर गांव में महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें शिया समुदाय के बाहरवें इमाम हजरत इमामे मेंहदी पर शायरों ने कलाम पेश किए। बड़ी संख्या में लोग यहां कार्यक्रम में मौजूद रहे। महफिल में तक़रीर करते हुए मौलाना असगर नक़ी ने कहा कि इमाम-ए मेंहदी जिंदा हैं और हर वर्ष 15 शाबान की शब को शिया समुदाय के लोग उनका जन्मदिन मनाते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि इमाम-ए मेंहदी की गैबत के समय में जरूरी है कि हम सब एक दूसरे की मदद करें। आपसी खींचा तान से दूर एक सभ्य समाज बनाए। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। लोगों को माफ करना सीखे। उन्होंने कहा कि इमाम गैबत के पर्दे में जरूर हैं लेकिन वो आज भी हम सबकी मदद कर रहे हैं। हम उन्हें याद करें, उनसे मदद मांगे, उन्हें बुलाए लेकिन पहले अपनी दौलत और घर को पाक तो कर लें। महफिल का संचालन अजहर अब्बास ने किया। यहां जमीर सैदपुरी, डॉ ज़फर, मौलाना अमन, शब्बी, असकरी, अबूजर, आबिद, अज़मी आदि ने अपना कलाम पेश किया। कार्यक्रम में बब्लू रिजवी, नज़र इमाम, हाजी मुजाहिद अकबर, सईदुल हसन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Feb 26 2024, 17:33