कोडरमा लोकसभा चुनाव जिता तो दिल्ली के सदन में गुंजेगी, झारखंड की आवाज
![]()
माले ने कोडरमा लोकसभा चुनाव में दावा ठोका है. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा है कि लाल झंडे का एक भी प्रतिनिधि जीतकर लोकसभा में गया, तो झारखंड की सड़कों की आवाज लोकसभा में उठेगी. कोडरमा से माले की जीत हुई, तो झारखंडी आवाज गूंजेगी. माले ने कोडरमा लोकसभा के लिए चुनावी अभियान शुरू किया है. बरकट्ठा में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने युवा जोहार महासम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में विधायक विनोद सिंह
ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने युवाओं को ही सबसे ज्यादा छलने का काम किया है. नये रोजगार तो छोड़िये, सभी नियुक्तियों को ठेकेदारी में तब्दील कर रोजगार पर ही ताला लगा दिया गया, पीएम आवास योजना राज्य में बंद है. मिड डे मील, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, पोषण सखी कोई भी हो, सबके साथ वादाखिलाफी
की गयी है. अब केंद्र सरकार के 10
युवा जोहार महासबरकट्ठा में आयोजित युवा जोहार सम्मेलन में माले विधायक विनोद सिंह व अन्य.
देश में अच्छे दिन का माहौल कतई नहीं
राजकुमार यादव ने कहा कि देश में अच्छे दिन का माहौल कतई नहीं है. देश के युवाओं को दंगाई बनाया जा रहा है. आज देश, देश के संविधान और लोकतंत्र को बवाना छात्र युवाओं का पहला काम है, वहीं नौजवान सभा के महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि इस दौर को भाजपा अमृत काल कह रही है, लेकिन देश के युवाओं को अमृत की बजाय अब तक विष ही परोसा गया है. देश की गद्दी पर भाजपा सरकार को नैतिक तौर पर बैठने का अधिकार नहीं है. सम्मेलन में भुवनेश्वर केवट, अविनाश कुमार, दिव्या भगत, शेर मोहम्मद, शिव कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, कुलदीप राय, जयबीर हांसदा, सोमनाथ चटर्जी और शेर मोहम्मद सहित कई नेता शामिल हुए.मातहत सरकारी उपक्रमों में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम लागू नहीं होगा, भाजपा को भ्रष्टाचार से विरोध नाहीं

बरकट्ठा में आयोजित युवा जोहार सम्मेलन में माले विधायक विनोद सिंह व अन्य.
मातहत सरकारी उपक्रमों में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम लागू नहीं होगा, भाजपा को भ्रष्टाचार से विरोध नाहीं

बरकट्ठा में आयोजित युवा जोहार सम्मेलन में माले विधायक विनोद सिंह व अन्य.
मातहत सरकारी उपक्रमों में स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने का नियम लागू नहीं होगा, भाजपा को भ्रष्टाचार से विरोध नाहीं
आज दिनांक 25/02/24 को श्री मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमाडेंट 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के अगुवाई में “ई” समवाय तीसरी क एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट श्री मनोहर सिंह, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक संजय नायक (थाना प्रभारी, तीसरी) एवं श्री किसोरी साह, मुखिया, तीसरी, श्री जानकी यादव, मुखिया, खोंटपोक , खिजुरी मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी के द्वारा किया गया।
तिसरी,गिरीडीह
मीडिया वीडियो मनीष कुमार को मनरेगा योजना के आरोप को लेकर बयान लेने के संबंध में फोन किया लेकिन फोन को उचित नहीं समझा मौके पर उपस्थित उपेंद्र साव सुनील यादव, राजकुमार यादव ,रियाज अंसारी, राजेश यादव ,कपिल यादव ,रामस्वरूप यादव, उपेंद्र शर्मा ,अनवर हुसैन ,प्रदीप यादव, समेत सैकड़ो मनरेगा मजदूर उपस्थित,
Feb 26 2024, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.9k