/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz एनयूजे उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न Ayodhya
एनयूजे उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न

अयोध्या।एनयूजे उत्तर प्रदेश अयोध्या इकाई के हुए चुनाव में जयप्रकाश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष तथा राकेश तिवारी को महामंत्री निर्वाचित किया गया।रविवार को कचहरी स्थित सेनानी भवन परिसर में संगठन के चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई।

चुनाव से पूर्व पत्रकारों की समस्याओं पर गहन रूप से विचार विमर्श किया गया तथा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे फर्जी मुकदमो का विरोध किया गया और इस पर निर्णय लेने के लिए शीघ्र अगली बैठक पर सहमति हुई।

चुनावी बैठक के दौरान संगठन के पूर्व महामंत्री डीके तिवारी ने राकेश तिवारी को महामंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्व सम्मति से उनका निर्वाचन किया गया।

वहीं राकेश वैद डॉक्टर आनंद गोपाल सिंह अवधेश मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महेंद्र उपाध्याय ओम प्रकाश श्रीवास्तव देवी प्रसाद वर्मा अनिल मिश्र को उपाध्यक्ष एवं धर्मेंद्र चौरसिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर आदर्श मिश्रा व जसीम खान तथा महिला प्रकोष्ठ पर परमजीत कौर का चुनाव हुआ।

इसी के साथ महानगर इकाई में अध्यक्ष के पद पर योगेश सिंह महामंत्री के पद पर अंकुर पांडे तथा संगठन मंत्री सोनू चौधरी व मीडिया प्रभारी के पद पर मिशम खान का चुनाव हुआ।इस दौरान संगठन द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्य पर अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने प्रकाश डाला।

संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने नव निर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दिया।अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने जिले की शेष कमेटी व तहसील इकाई के विस्तार के लिए शीघ्र बैठक करने के बात कही ।

विश्व हिंदू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या।कारसेवक पुरम में विहिप की प्रन्यासी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस अवसर पर जनसंख्या असंतुलन, लव जिहाद के साथ विदेशी मुस्लिम घुसपैठ,ईसाई मिशनरी द्वारा अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन हुआ । विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विहिप ने संकल्प लिया था कि मंदिर वहीं बनाएंगे उसकी पूर्णता की दिशा में हम सभी लोग हैं जा रहे।

विहिप हिंदू समाज और अपने देश के लिए कर रहा है काम। ऐसे अनेक विषयों पर काम करते हुए विहिप के पूरे हो रहे हैं 60 वर्ष।षष्टि वर्ष पूर्ति के मौके पर पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद का काम पूरे देश में एक लाख से अधिक स्थानों तक पहुंचे इसको लेकर बैठक में मंथन हुआ।

इस दौरान देश में हिंदू समाज की चुनौती जिसमें जनसंख्या असंतुलन,विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, ईसाई मिशनरी धर्मांतरण मुसलमानों के बड़े वर्ग के माध्यम से लव जिहाद है हिंदू समाज के विरुद्ध बैठक में इन चुनौतियों पर कार्य योजना का विचार हुआ और केंद्र सरकार के द्वारा घोषित समान नागरिक संहिता कानून उसके रूल फ्रेम करने पर चर्चा हुई ।

विश्व हिंदू परिषद का है संकल्प अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो भी हिंदू जैन बौद्ध सिख वहां पर अल्पमत में रहने वाला समाज वह अगर अपनी सुरक्षा के लिए भारत में लेकर आया है शरण उनको नागरिकता और सुरक्षा देने के लिए विहिप पूर्ण प्रयास करेगा ।

पश्चिम बंगाल की संदेश खाली की घटना बर्बरता और अत्याचारों की होती है होती जा रही है सीमा पार।पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शपथ के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने किए थे दंगे हजारों हिंदुओं के ऊपर सरकारी संरक्षण में हुए हमले पुलिस बनी थी मूक दर्शक।

सैकड़ो घर पर गए थे तोड़े सैकड़ो महिलाओं पर हुए थे अत्याचार। दुर्भाग्य से वही घटना है पूनः संदेश खाली में होते हुए रही है दिख।तृणमूल कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें है लिप्त है इस तरह की अत्याचारों पर एक सबक सिखाने की आवश्यकता है ।

उन्होने कहा कि विहिप करती है मांग ऐसे जिहादी तत्व की गिरफ्तारी होकर इन्हें देना चाहिए फांसी की सजा।काशी मथुरा पर विहिप के महामंत्री ने कहा कि श्री राम मंदिर के आंदोलन के समय संतों ने लिया था धर्म संसद में संकल्प । उन्होंने कहा कि काशी मथुरा और अयोध्या तीनों हिंदू समाज रहेगा प्राप्त करके।

राम जन्मभूमि का विषय एक तरह से हो गया है पूर्ण काशी में सबूत के आधार पर हिंदू समाज अपना संकल्प करेगा पूरा।समान नागरिक संत कानून का प्रयोग उत्तराखंड में हो गया है प्रारंभ, जिसमें विवाह और तलाक विषयों पर विचार किया गया है ।

उन्होंने कहा कि हमारा आग्रह है कि एक देश एक कानून समान नागरिक संहिता होनी चाहिए लागू,उत्तराखंड के सरकार के द्वारा दिखाई गई राजनीतिक इच्छा शक्ति है स्वागत योग्य । उन्होने कहा कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए । मिलिंद परांडे अंतरराष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू परिषद

अवधी सभ्यता से परिचित हुए देश-प्रदेश के वैज्ञानिक

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को बदलती जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचार विषय पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी में रविवार को भी वैज्ञानिकों ने चर्चा की। विवि में 37 वर्षों के बाद यह गोल्डेन जुबली राष्ट्रीय संगोष्ठी मनाया जा रहा है।

गोल्डेन जुबुली की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या से आए लोकनृत्य कलाकारों ने अवधी सभ्यता पर एक से बढ़कर एक झलकियां प्रस्तुत की जिससे देश एवं प्रदेश से आए वैज्ञानिक अवधी सभ्यता से परिचित हुए। साथ ही साथ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे।

आईसीएआर के पूर्व महानिदेशक डा. आर.एस परौदा की धर्मपत्नी डा. शशि परौदा, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अयोध्या से आए कलाकारों ने अपने लोक नृत्य के माध्यम से अवधी सभ्यता को दर्शाया। साथ ही लोक नृत्य कलाकारों ने रामा रामा रटते रटते......... राम आवें अवध की ओर सजनी...........आदि गानों पर भगवान रामलला के विभिन्न स्वरूपों को नृत्य एवं नाटकीय मंचन के जरिए पेश किया, जिससे वैज्ञानिक भाव विभोर हो गए।

सामुदायिक विज्ञान की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा एवं महिला उद्यमिता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डा. शशी परौदा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सामने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर शिक्षकों को जानकारी देनी चाहिए। कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य हमेशा उंचा बनाएं और उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करे। कठिन परिश्रम से व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है।

सामुदायिक विज्ञान की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह एवं कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डा. नवाज खान एवं डा. वी.के पाल के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अयोध्या में राम लला को समर्पित किया गया 56 व्यंजनों का भोग

अयोध्या।भगवान राम लला को समर्पित किया गया 56 व्यंजनों का भोग । इस अवसर पर राम जन्म भूमि में विराजमान भगवान राम लला को लगाया गया 56 व्यंजनों का भोग ।

राम मंदिर ट्रस्ट ने भगवान राम लला को लगवाया 56 व्यंजनों का भोग । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में लगाया गया भोग, राम मंदिर ट्रस्ट ने 56 व्यंजनों की फोटो जारी किया ।

अयोध्या में बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार शहर में बनवायेगी एक और नया हॉस्पिटल

अयोध्या : अयोध्या में एक और बनेगा नया अस्पताल । जिला प्रशासन राम जन्मभूमि के आसपास जमीन चिन्हित कर रहा है । बताया जाता है कि शहर के साहबगंज में वर्षो से बंद पड़ा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय बिल्डिंग को तोड़कर बनाया जा सकता है नया हॉस्पिटल । प्रदेश सरकार अयोध्या में बनवा रही है 200 बेड का मल्टी स्पेशलिटीस हॉस्पिटल ।

बताया जाता है कि बंद पड़े सीतापुर आई हॉस्पिटल की पैमाइश की गई है । अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक और बनेगा हॉस्पिटल । अयोध्या में अब तक दो जिला अस्पताल, एक श्रीराम हॉस्पिटल एक मेडिकल कॉलेज पहले से मौजूद है ।

अयोध्या मंडल के चयनित आयुर्वेद चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र

अयोध्या: अयोध्या मंडल के लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 19 आयुर्वेदिक चिकित्सक जिनका पुलिस विरीफेकेशन एवं मेडिकल पूर्ण हो चुका है को मंडल मुख्यालय के कमिश्नर मीटिंग हॉल में मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया ।

उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष 391 चिकित्सकों को लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया के पश्चात आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के पद पर चयनित किया गया है , कानपुर मंडल, लखनऊ मंडल एवं वाराणसी मंडल के चयनित चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण लखनऊ लोक भवन में माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से चयनित चिकित्साधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण उनके गृह जनपद के मंडल मुख्यालय से किया गया ।

अयोध्या मंडल में जनपद अयोध्या से 8 चिकित्साधिकारी ,जनपद अंबेडकर नगर से दो चिकित्साधिकारी, जनपद अमेठी से दो चिकित्साधिकारी जनपद सुल्तानपुर से छह चिकित्साधिकारी एवं जनपद बाराबंकी से एक चिकित्साधिकारी का चयन हुआ है, इन सभी चयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण सम्माननीय मंडलायुक्त महोदय द्वारा किया गया नियुक्ति पत्र वितरण में मंडलायुक्त महोदय ने नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों को अपनी "चिकित्सा शपथ "का पालन करने की सलाह दी ।

उन्होंने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों से कहा कि वह "चिकित्सा शपथ "जो चरक संहिता में वर्णित शपथ है उसको अपने जीवन के साथ-साथ अपने व्यवहार में भी उतारे और बिना किसी कलंक /आरोप के रोगियों की सेवा करते हुए अपनी नौकरी को पूर्ण करें । जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की काफी कमी है इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा में सभी पैथियों से सामंजस्य बनाते हुए चिकित्सा कार्य करते हुए जनता की पूरी निष्ठा से सेवा करें । इस अवसर पर मंडलायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया और और आयुर्वेद चिकित्सा के विभिन्न विधाओं को समझा और चिकित्सा क्षेत्र में एथिक्स पालन पर विशेष बल दिया । इस अवसर पर अयोध्या मंडल के सभी जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे ।

अयोध्या जनपद के लिए शासन द्वारा नामित नोडल डॉ रामानंद एवं अयोध्या जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. महेंद्र सिंह विष्णु ने सह नोडल अधिकारी के रुप में कार्यक्रम की व्यवस्था देखी ।

सोनभद्र के जनजातीय कलाकारों द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति

अयोध्या- संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रामोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनजातीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। प्रथम प्रस्तुति आल्हा गायन महोबा के उमाशंकर सेन द्वारा कीरत बीमल निर्भीक महोबा नगर रहे गुरु गोरख का वरदान यही पृथ्वी पर आल्हा अमर रहे। दूसरी प्रस्तुति प्रयागराज के दिनेश यादव की बिरहा लोक गायन राम जन्म सोहर पियरी पहिरी राजा दशरथ अइले अंगनवा हो...अवधी गीत होली गीत राम की होली रही।

इसके बाद सोनभद्र के राम आधार एवं दल द्वारा करमा नृत्य जिसे भादो माह मे सात कुंवारी लड़कियां व्रत रहकर करम वृक्ष की डाल को आंगन में गाड़कर महिला पुरुष दोनों खेलते हुए नृत्य करते हैं। यह नृत्य दशहरा या दिवाली के अवसर पर देवी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है तथा संतान की प्राप्ति के लिए शीतला माता की आराधना में करमा नृत्य को करते हैं। इसके बाद पंजाब के मनप्रीत सिंह एवं दल का भांगड़ा नृत्य जिसे खुशी का प्रतीक जब वैशाख में फसल की कटाई के बाद जो भी फसल प्राप्त होते हैं तो उसकी खुशहाली मे भांगड़ा नृत्य करते है फसल के उगने की प्राप्ति की खुशहाली को मेले में जाकर भांगड़ा नृत्य कर खुशियां मनाते है।

इसके बाद लखनऊ की आकांक्षा श्रीवास्तव की नृत्य नाटिका जिसमें रामायण के विभिन्न प्रसंग राम जन्म फुलवारी प्रसंग राम विवाह राम वन गमन राम का अयोध्या आगमन आदि पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति बहुत जोरदार रही दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। इसके बाद राजस्थान के हीरा नाथ जी का कालबेलिया नृत्य रहा।

शुगर के मरीज रखें अपना खास ख्यालःडॉक्टर वीरेंद्र वर्मा

अयोध्या- बदलते मौसम के बीच सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना सर्दी, जुकाम से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक उन्हें दवाओं के साथ ही एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं।

जिला अस्पाताल के फिजिशियन व ईएमओ डॉ.वीरेंद्र वर्मा ने बताया की कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर हो रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार व खांसी से परेशान हैं। बुखार तो फिर भी दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी 15 दिन तक परेशान कर रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। बुखार, डायरिया और उल्टी दस्त की समस्याएं बढ़ने से ब्लड शुगर प्रभावित होता है, जिससे हाइपोग्लीसीमिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रोगियों को उचित उपचार के लिए योग्य चिकित्सकों से मिलना चाहिए। मेरी ऐसे मरीजों से अपील है कि वह दिन में तीखी धूप देखकर अभी गर्म कपड़ों से दूरी न बनाएं। साथ ही पंखा चलाने से परहेज करें।

रामोत्सव-प्राण प्रतिष्ठा से एक माह पूर्ण तक, पांडवानी गायन से गूंजा रामकथा पार्क

अयोध्या- राम कथा पार्क अयोध्या के सांस्कृतिक मंच पर अपराह्न में मानस के प्रसंग का सरस विवेचन और इसके बाद देश के प्रख्यात कलाकारो की प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को मोह रही है। महाराष्ट्र से आए छबील दास विष्णु गवली और साथियों ने पारंपरिक सोगी मुखौटा लोकनृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को मोह लिया। इस लोक नृत्य में कलाकारों ने काल भैरव और बेताल के मुखौटे पहन कर जोश पूर्ण नृत्य किया उनके हाथों में ढोल,संबल,पावरी और छोटी डांडिया जैसे वाद्य यंत्र थे। नृत्य करते-करते कलाकारो ने विभिन्न पिरामिड बनाकर करतब दिखा कर दर्शकों को विस्मित कर दिया।

इसके बाद छत्तीसगढ़ से आई पांडवानी कलाकार समप्रिया पूजा ने महाभारत की कथा का गायन करके सभी को एक बार फिर से तालियां बजाने पर विवश कर दिया महाभारत प्रसंग में उन्होंने भीम के द्वारा दुर्योधन वध के प्रसंग को मंच पर गायन और अभिनय के माध्यम से मंचित किया। इसके पूर्व उन्होंने वृंदावन बिहारी लाल की जय बोल भजन से अपने प्रस्तुति का आरंभ किया और भगवान की लीला है अपरंपार के माध्यम से दुर्योधन वध की कथा को मंचित करके सभी को रोमांचित कर दिया।

इसके बाद मंच पर कथक नृत्य नाटिका श्री रामचरित्र का आरंभ दीपक अरोड़ा और उनके दल ने रमेशम सुरेशम गणेशम स्तुति से करके सभी देवताओं की आराधना की इसके बाद शिव स्तुति करके भगवान श्रीराम के आराध्य की वंदना करते हुए अपनी प्रस्तुति को आगे बढ़ाया और युग राम राज्य का आ गया पर कथक नृत्य करके भजन को एक नया रंग दिया और फिर सरगम पर शुद्ध कथक करके कलाकारो ने दर्शकों से भरे पांडाल में शास्त्रीयता के रंग भर दिए।

बनारस घराने का प्रतिनिधित्व करती हुई सुनिधि पाठक और उनके दल ने भावो से भरे वातावरण में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन से रामलला की मनोहारी छवि की स्तुति की तो सभी विभोर होकर कलाकारो के साथ स्तुति गाने लगे। ताल और लयकारी से शुद्ध कथक के बाद इन कलाकारों ने रामजन्म से लेकर रावण वध तक के प्रसंग को नाट्य और नृत्य के संतुलित रूप कथक के माध्यम से मंच पर जीवंत करके मंच से सभी को जोड़ लिया।

तालियों की गूंज में कार्यक्रम को शास्त्रीयता से लोक की तरफ संतोष शिप्रा के दल मोड़ दिया। रामलला के नव्य मंदिर में विराजमान होने के एक माह पूर्ण होने की खुशी को व्यक्त करता लोकनृत्य घर आए रघुरइया ने पांडाल में उपस्थित सभी के भावनाओ को मानो अपना स्वर दे दिया हो। मंच के सामने नृत्य करते दर्शकों की भावनाओ को चरम पर ले जाते हुए कलाकारो ने राम आवे अवध की ओर सजनी पर नृत्य करते हुए सभी को अपनी जगह से उठा दिया। तालियों औरं जयकारो के उद्घोष के मध्य रामजी की होली प्रस्तुत होते ही वातावरण में एक आह्लाद सा पसर गया।

सरयू के किनारे रामभजनों,प्रसंगों का रस ले रहे दर्शकों के समक्ष नवनीत रस्तोगी के दल ने भरतनाट्यम शैली में चक्रवर्ती जी महाराज के दरबार से विश्वामित्र जी का राम लक्ष्मण को ले जाना,सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार,सीता स्वयंवर जैसे प्रसंगों से त्रेता युग का स्मरण करा दिया। सारें दर्शक डूब कर प्रस्तुति को देखते ही रहे। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने बेहद प्रभावी ढंग से किया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने कलाकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भारी संख्या में संतजन व दर्शक देर रात्रि तक उपस्थित रहे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा युवा चौपाल

अयोध्या- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 24 फरवरी से 5 मार्च तक प्रत्येक मंडल के 20 ग्राम सभा में युवा चौपाल होना है जिसके निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक की गयी।

इस बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक सिंह मोनू एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील मिश्रा मौजूद रहे जिला मीडिया प्रभारी आनन्द पाण्डेय "प्रिंस" ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक मंडल के 20 ग्राम सभाओं में युवा चौपाल का कार्यक्रम होना है जो 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा ।