ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों को लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं के बारे में दी जानकारी जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।गाँव-गाँव में अभियान चलाकर लोगों को लघु सिंचाई विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी निरन्तर दे रहे हैं राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज।ज्ञातव्य कराते चले कि राजेश तिवारी विकास खण्ड मेजा में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं और अपने संगठन के वर्तमान में जिला मंत्री भी हैं।
विकास खण्ड मेजा के गुनईगहरपुर ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों को लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी।जिला मंत्री ने बताया कि विकास खण्ड मेजा पहाड़ी इलाके का विकास खण्ड है और इस ब्लॉक में डी०टी०एच० बोरिंग का प्राविधान है।यह बोरिंग क्ले एरिया वाले ब्लॉक से सस्ती पड़ती हैं क्योंकि इस बोरिंग में पाइप कम लगती हैं और पत्थर काटकर ही पाइप बना ली जाती है और साथ में ही हस्ती पाइप भी बोरिंग पूर्ण होनें पर 200 फिट कृषक को दिया जाता है और साथ ही विधुत कनेक्शन लेने पर विभाग द्वारा 68000 हजार की सब्सिडी दी जाती है बाकी कृषक को वहन करना पड़ता है।
जिला मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा कृषकों के खेतों के सिंचाई हेतु ब्लास्ट कूप भी बनाये जाते हैं।ब्लास्ट कूप के लिए पहाड़ी एरिया सबसे उपयुक्त है।इसमें विभाग द्वारा मानक अनुसार 7 मी० व्यास का एक कुआँ बनाया जाता है और साथ ही में कृषक से कृषकअंश लेकर एवं विभागीय सब्सिडी देकर डीजल-इंजन एवं हस्ती पाइप उपलब्ध कराई जाती है।चौपाल में उपस्थित ग्राम प्रधान पंकज राव ने कहा कि ग्रामवासियों को लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाओं को समझाकर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलवाऊंगा।
अन्त में जिला मंत्री ने कहा कि कृषक विकास खण्ड में आकर अधिक जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।इस अवसर पर ब्लॉक क्वाडिनेटर मनरेगा कौंधियारा रेखा देवी,सोशल ऑडिट सदस्य मारुति मणि त्रिपाठी,त्यागी राम,शारदा प्रसाद,राजमणि,ग्राम पंचायत सहायक मुनेश कुमार,शिवलाल इत्यादि बहुत से पुरूष एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।
Feb 25 2024, 11:59