/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *एसपी सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान* sultanpur
*एसपी सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान*
*थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर*

*सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।*

थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/2024 धारा 386 भादवि के नामित अभियुक्त रहमान पुत्र बजहुल कमर उर्फ बाबूलाल निवासी प्यारेपट्टी थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम द्वारा आज 12.15 बजे भुलकी चौराहे के पास से मय एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रहमान उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 88/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय* - भुलकी चौराहे के पास दिनांक 24.02.2024 को समय 12.15 बजे *बरामद माल* 1. एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर 2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 1. उ0नि0 मो0 तनवीर खाँ 2. का0 संतोष यादव
*50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं/विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित सीडीओ हुई:सीडीओ
सुलतानपुर 24 फरवरी/जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैंडओवर के सम्बन्ध में कार्यदायी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रक्रिया जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सही व शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मत्स्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,अण्डा व दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने डाटा फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास,विद्युत विभाग,कृषि विभाग,जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल,महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना,सौभाग्य योजना आदि विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पोर्टल का अवलोकन कर समय से डाटा फीडिंग का कार्य करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुआ सम्पन्न*
सुलतानपुर 24 फरवरी/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने सभी को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण करके अपने आवंटित मतदेय स्थलों के आधारभूत सुविधाओं से संबंधित। सूचना व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील प्लस की सूचना दो दिवस के अन्दर दिये गये प्रारूप को भरकर सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र ने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूचना तैयार करते समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करके ही सूचना तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी अगले माह प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जायेगा। बैठक को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी टीपी सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक व्यवस्था देख रहे डाॅ0 जनार्दन राय ने बताया कि आज की बैठक में कुल रिजर्व सहित 22 जोनल मजिस्ट्रेट व 195 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिभाग किये। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट विभिन्न कारणों बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सके।
*सुल्तानपुर शहर को जल्द मिलेगी सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की सौगात : सांसद*
*सांसद ने 8.65 करोड़ से होने वाले विभिन्न कार्यों की दी सौगात*

*सुल्तानपुर शहर उत्तर प्रदेश की बनेगा मिसाल : सांसद मेनका*

*लगभग 1 करोड़ 11 लाख रूपए से तैयार होगा पार्किंग जोन*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने शनिवार को पार्किंग जोन में 8.65 करोड़ लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों की सौगात दी।उन्होंने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में जनपद में 7.54 करोड़ रुपए की सांसद निधि के विभिन्न कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही पार्किंग जोन में जिला पंचायत के 71.16 लाख रुपए से प्रवेश गेट,सीसी रोड एवं अन्य कार्य तथा नगर पालिका द्वारा लगभग 40 लाख रूपए से बाऊंड्रीवाल, खड़ंजा व मिट्टी भराई का कार्य होगा। पार्किंग जोन में सांसद मेनका संजय गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर शहर उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बनेगा। उन्होंने कहा तीन महीने में बनकर तैयार होने वाले पार्किंग जोन से शहर की जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।उन्होंने कहा जल्द ही शहर को सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की भी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव बाद एफएम रेडियो स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।उन्होंने बताया कादीपुर विधानसभा में नवोदय विद्यालय तैयार हो गया है।जल्द ही बच्चों का प्रवेश शुरू हो जायेगा। उन्होंने टांटिया नगर से पयागीपुर बाइपास पर स्थित पुल में पुनः क्रेक आने पर एनएचएआई के अभियंता से फोन पर वार्ता कर उसको तीन दिन में ठीक कराने को कहा। विधायक विनोद सिंह एवं एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद मेनका ने जिले में विकास का नया आयाम स्थापित किया है।वह जन-जन की आवाज है।उन्होंने नगर वासियों के लिए अभूतपूर्व काम किया है।इसके पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी एवं बार एसोसिएशन के महासचिव आर्तमणि मिश्रा ने भी संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद पांडे ने संचालन व नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,कृपा शंकर मिश्रा,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह,चन्दर प्रताप सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,विजय त्रिपाठी,शशीकांत पाण्डे, स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू,पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, संजय सोमवंशी,बाबी सिंह आदि मौजूद रहे।
*दारुल उलूम देवबंद पर लगे प्रतिबंध:जगत गुरु परम हंस आचार्य*
सुल्तानपुर,अयोध्या से प्रयाग जाते समय आज कलेक्ट्रेट गेट पर तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर अयोध्या धाम श्री जगतगुरु परमहंस आचार्य जी का जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दारुल उलूम देवबंद के फतवे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है कहा कि यह फतवा संविधान विरोधी भी है और हिंदू विरोधी भी है देश में अराजकता का माहौल फैलाने वाला है देश को फिर से बांटने की बड़ी साजिश है इससे देश में आक्रोश प्राप्त हो गया है लोगों में घृणा फैलाने के लिए और हिंसा फैलाने के लिए यह फतवा जारी किया गया है जगतगुरु परमहंस आचार्य ने दारुल उलूम देवबंद पर प्रतिबंध लगाने की माग किया है उन्होंने कहा कि हजारों मदरसे दारुल उलूम देवबंद के द्वारा संचालित होते हैं जहां पर आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जा रही है संविधान विरोधी एवं हिंदू विरोधी होनेके लिए बच्चों का ब्रायन वास कराया जा रहा है देश का पार्टीशन धर्म के आधार पर हुआ और मुसलमान के हिस्से में पाकिस्तान बांग्लादेश आया जो इस्लामी राष्ट्र बन चुका है और बंटवारे से बचा हुआ जो भारत है हिंदुस्तान जो कि हिंदुओं का है इसको भी इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए अंदर-अंदर जिहादियों की खिचड़ी पक रही है दारुल उलूम देवबंद आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है और संविधान विरोधी फतवा जारी कर रहा है यदि शासन प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो हिंदू समाज साधु संत दारुल उलूम देवबंद से संचालित जितने मदरसे हैं सबको तोड़कर फेंक देगा भारत में किसी भी तरह से गजवा ए हिंद की मानसिकता को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह हिंदुस्तान हिंदुओं का है भारत का बंटवारा जब हुआ था तो सारे मुसलमान के लिए पाकिस्तान बांग्लादेश दिया गया था जो मुस्लिम राष्ट्र बन चुका है यह हिंदुओं की उदारता है कि हिंदुस्तान में मुसलमान को हर तरह की आजादी दी गई है लेकिन आतंकवाद फैलाने की आजादी नहीं दी जाएगी जिहाद की आजादी नहीं दी जाएगी देश विरोधी नारा लगाने की आजादी नहीं दी जाएगी पत्थरबाजी करने की आजादी नहीं दी जाएगी राष्ट्रीय संपत्ति में आग लगाने की आजादी नहीं दी जाएगी और संविधान विरोधी फतवा जारी करने की भी आजादी नहीं दी जाएगी जगतगुरु परमहंस आचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक दारुल उलूम पर बुलडोजर चल जाना चाहिए था और जो भी गजवा ए हिंद की बात करने वाले लोग देश विरोधी और हिंदू विरोधी है जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा की 15 दिन तक मैं इंतजार करूंगा यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो अपने करोड़ों अनुवाइयों के साथ दारुल उलूम से संचालित होने वाले जितने मदर से हैं उनको तोड़कर फेंक दूंगा किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी बयान और हिंदू विरोधी फतवा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव लडने के प्रश्न पर जगत गुरु ने कहा सनातन की रक्षा के लिए एवं मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली काग्रेस को पूरे देश से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देश में भारतीय जनता पार्टी जरूरी इसी कारण से मैं रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लडने की घोसड़ा की है और मेरी घोषणा के बाद सोनिया गांधी रायबरेली से भाग खड़ी हुई। एक प्रश्न के जवाब में जगत गुरु ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की स्वामी प्रसाद बहुत ही नीच दोगला प्रवृति का सनातन विरोधी व्यक्ति है।जिसका कोई स्तित्व नही है और धीरे धीरे खत्म होने के कगार पर है। कलेक्ट्रेट गेट बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसमे पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,राजेंद्र तिवारी टांडा, कृष्ण नारायण तिवारी किन्नू रमेश शर्मा,रवि श्रीवास्तव ,सुरेंद्र वर्मा, नारायण राय,नरेंद्र द्विवेदी,पप्पू ,संजय पांडे, दूध नाथ तिवारी,रामप्रवेश वर्मा, बब्बू मिश्र,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*सड़कों पर भटकते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को कटका क्लब सामाजिक संस्था ने दाढ़ी-बाल बनवा कर बनाया स्मार्ट*
सुल्तानपुर,सड़कों पर भटकते विक्षिप्त के बढ़े हुए दाढ़ी-बाल व न जाने कब से पहने मैले- कुचैले कपड़ों से आती दुर्गंध से लोग उस के करीब से गुजरने को कतराते है। लेकिन सेवाभावी सोच रख कार्य करने वाली कटका क्लब सामाजिक संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास की नजर उस पर पड़ी और संस्था की मदद से उन्होंने विक्षिप्त के बाल-दाढ़ी बनवाए,उसे नहलाया व अच्छे कपड़े पहनाकर भोजन कराने के साथ विक्षिप्त को भेजा। बताते चलें कि शनिवार को नाई की दुकान बंद होने के चलते संस्था महामंत्री ने खुद ही बनाए बाल। संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास बताते हैं कि बीते दिनों से उनको बाबूगंज बाजार में एक सड़क पर घूमता विक्षिप्त व्यक्ति दिखता है जो तुरंत संस्था को जानकारी देते हैं संस्था के पदाधिकारी पहुंचकर तत्काल प्रभाव से उसे नहला के अच्छे कपड़े पहनाकर और भोजन कराते हैं । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने समाज से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी इस प्रकार से और भी मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग सड़कों- गलियों में भटकते हुए दिखें तो उन्हें दुत्कारे नही, न ही तिरस्कार करें। बल्कि दिमागी संतुलन खो चुके ऐसे लोगों को बैठाएं और कटक क्लब सामाजिक संस्था को सूचित करें संस्था उनके खाने-पीने और वस्त्र का प्रबंध करेगी। और यह कार्य किसी संस्था या वित्त विशेष का नहीं बल्कि मानव सेवा परम धर्म का कार्य है तथा इससे बड़ी कोई सेवा नही। इस प्रकार के कार्यों में सभी बढ़कर हिस्सा लें। इस सेवा कार्य में मोनू यादव, बृजेंद्र मिश्रा, सरफराज, गुड्डू शर्मा, नन्हे विशेष भूमिका है।
*राणा प्रताप पी जी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ*
*पालीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया एवं एगेरोज जेल विद्युत कण संचलन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन*

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने थारमोसैकलर मशीन के माध्यम से पी सी आर या डी एन ए एम्पलीफायर तकनीक को सीखा। इसके पश्चात के सत्र में विद्यार्थियों द्वारा जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस उपकरणों के प्रयोग से न्यूक्लिक एसिड (डीएनए) को उनके आकार और चार्ज के आधार पर अलग किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक एवं हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ इंद्रमणि कुमार, बायो मैट्रीस लैब के डायरेक्टर एवं रिसर्च ऑफिसर डॉ आलोक सिंह एवं टीम संत तुलसीदास महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमुद राय,प्राणि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष करणवीर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी पाण्डेय,डॉ शिशिर श्रीवास्तव, बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ संतोष अंश, डॉ पुष्कर प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, अनिल वर्मा, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति प्रकाश द्वारा किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन सत्र में राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों तथा प्राध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया। यहाँ विज्ञान के विद्यार्थी और विभिन्न प्रान्त के शोधार्थी उपस्थित रहे।
*प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर टाटिया नगर पुल एक बार फिर हुआ डैमेज,अधिकारियों अनियमितता हुई उजागिर*
सुल्तानपुर, प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर टाटिया नगर पुल एक बार फिर हुआ डैमेज। ढांचे में खराबी को देखते हुए पुल से रोका गया वाहनों का आवागमन। लगातार तीसरी बार टाटिया नगर पुल में खराबी आने से इंजीनियरों की कार्य को लेकर निष्पक्षता पर उठे सवाल। भारी वाहन चालकों का पुल पर आगमन बंद होने से समस्या,चौराहे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार। गोसाईगंज पुलिस को लगाया गया। टाटिया नगर चौराहे पर रूट डायवर्जेंट के लिए। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक बोले,खामियों को दूर कर जल्द शुरू किया जाएगा पुल पर आवागमन।
*लाखों की लागत से बन रही राशन की दुकान की छत ढही,वीडियो समेत प्रधान और सचिव ने मामले को रफा दफा करने की कोशिश*
सुल्तानपुर,जिले के भदैंया पखरौली ग्राम पंचायत में बन रही कोटे की दुकान की छत एक ही दिन में भरभरा कर ढह गई। इस आरसीसी की छत ढहने की बात पर अधिकारियों को भरोसा ही नहीं हो रहा है। वहीं प्रधान और सचिव इस मामले को रफा-दफा करने में जुटे रहे।

खबर सूत्रों के हवाले से उनकी माने तो करीब नौ लाख छह हजार रुपये की लागत से पखरौली ग्राम पंचायत में पशु अस्पताल के बगल में सरकारी राशन की नई दुकान का निर्माण जो कराया जा रहा है। शुरुआत में ही दुकान के निर्माण में दीवार में पुरानी ईंटों को भी लगाकर जोड़ाई की गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जब बीडीओ से की तो कार्रवाई के बजाय पुरानी ईंटों पर प्लास्टर कराकर गड़बड़ी को पूरी तरह से छिपाने की कोशिश की गई।
दरअसल बीते बुधवार को दुकान की छत की ढलाई का काम शुरू ही हुआ था। देर शाम तक आरसीसी की छत ढाल दी गई और वह रात में ही छज्जा समेत आधी छत ढह गई।
*सांसद मेनका आज पार्किंग जोन में जि. पंचायत, नगर पालिका और सांसद निधि के कार्यों का करेंगी शिलान्यास-लोकार्पण*
*25 फरवरी को मोतिगरपुर ब्लॉक के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में लगेगा ब्लॉक स्तरीय जनचौपाल*

*सांसद 25 और 26 फरवरी को प्रात: 7 बजे से आवास पर करेंगी जनसुनवाई*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे के पहले दिन 24 फरवरी शनिवार को 3:30 बजे केश कुमारी बालिका इंटर कालेज के पीछे बन रहे पार्किंग जोन में जिला पंचायत द्वारा बनने वाले गेट व सीसी रोड तथा नगर पालिका द्वारा बनने वाले बाउंड्रीवॉल व खड़ंजा निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी। श्रीमती गांधी यहीं पर सांसद निधि योजना से संसदीय क्षेत्र में कराई जा रहे विभिन्न कार्यों का भी शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास जाकर रात्रि विश्राम करेंगी।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 25 फरवरी को श्रीमती गांधी प्रातः जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10.30 बजे जयसिंहपुर विकासखंड के सुरौली पांडेपुर गांव में बीडीएम इंटरनेशनल इंटर कॉलेज का उद्घाटन करेंगी।श्रीमती गांधी 11:15 बजे मोतिगरपुर ब्लाक अंतर्गत पहाड़पुर सरायभीखम में ब्लॉक स्तरीय चौपाल में जन शिकायतों का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होगी। 26 फरवरी को श्रीमती गांधी प्रातः जनता दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किये जा रहे 525 स्टेशनों के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान लंभुआ रेलवे स्टेशन के 11.80 करोड़ की लागत से हो रहे कायाकल्प व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगी।श्रीमती गांधी अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2:30 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।सांसद के कार्यक्रम को लेकर प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे, जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, दिलीप सिंह आदि तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।