/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz बिहार में कुल कितने वोटर ? कितने मतदाता करेंगें पहली बार वोटिंग ? चुनाव आयोग ने डिटेल में बताया? PK
बिहार में कुल कितने वोटर ? कितने मतदाता करेंगें पहली बार वोटिंग ? चुनाव आयोग ने डिटेल में बताया?
बिहार: चुनाव आयोग ने बुधवार को पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बिहार में लगभग 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से दो करोड़ से अधिक 30 वर्ष से कम आयु के हैं. 18-19वर्ष उम्र के बीच 9.26 लाख मतदाता हैं और वे पहली बार मतदान करेंगें. अन्य 20-29 वर्ष उम्र के बीच 1.6 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के बाद से राज्य में 31.09 लाख महिला मतदाता शामिल हुई, जिनमें से 4.5 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग की हैं. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से समग्र चुनावी लिंग अनुपात में लगातार वृद्धि हुई हैं जब यह 877 से बढ़कर 892 हो गया और अब 909 हो गया हैं. राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 117 में यह अनुपात राज्य के औसत से अधिक था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 3.64 करोड़ हैं जबकि ट्रांसजेंडरों मतदाताओं की संख्या 2290 हैं.

        उन्होंने कहा कि 6.30 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 14.50 लाख अति वरिष्ठ नागरिकों की हैं, जिनमें से 21.680 शतायु हैं उन्होंने कहा कि बुजुर्गो और दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर जैसी व्यवस्था की जाएगी.

      मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बिहार में कम मतदान चिंता का विषय हैं, क्योंकि यह वह भूमि हैं जहां माना जाता हैं कि लोकतंत्र का जन्म हुआ और जहां के नागरिक अभी भी राजनीतिक रूप से जागरूक हैं. वैशाली के प्राचीन लोकतांत्रिक गणराज्य का स्पष्ट संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता हैं. 2019 में मतदान संख्या न केवल राष्ट्रीय औसत से कम था बल्कि देश में कम मतदाता के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था . मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार ने कहा कि मतदान में सुधार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं जहां  विशेष रूप से कम मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि  हमने देखा हैं कि 2019 में शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम था. राज्य में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जो मुख्य रूप से शहरी हैं.
बैंक उद्दमियों व लाभुकों को 15 मार्च तक दे ऋण
हाजीपुर: विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय परिसर में सोमवार को पईएमईजीवी और पीएमएफएमई  योजना की समीक्षा हुई. उप विकास आयुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए योजनाओं की प्रगति की  जानकारी ली. इस दौरान पाया गया कि लाभुकों के बीच ऋण भुगतान में बैंकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं हैं. खासकर निजी बैंक की स्थिति ज्यादा खराब पायी गई. इतना नहीं कई निजी बैंकों के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे. इस पर डीडीसी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की. साथ 
ही उपविकास आयुक्त ने उद्दोग विकास के जीएम को निजी बैंकों के साथ अलग से एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया हैं. साथ ही इन योजनाओं के तहत स्वीकृत ऋण के भुगतान के लिए 15 मार्च तक का समय बैंकों को दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त के साथ महाप्रबंधन जिला उद्दोग केंद्र एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे.
एनडीए में नीतीश कुमार कितने दिनों तक रहेंगें? जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने किया खुलासा
बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा था कि उनके लिए दरवाजा खुला हैं. इस बयान के बाद बिहार में जमकर राजनीति हो रही हैं.  जबकि नीतीश कुमार ने भी साफ बोल दिया हैं कि जिनको जो बोलना हैं बोलते रहे. हम फिर से एनडीए में हैं और हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगें. इस पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि राजनीति में दरवाजा तो खुला ही रहता हैं. किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता. नीतीश कुमार अभी जिनके साथ चल रहे हैं. चलने दीजिए.जेडीयू और एनडीए का गठबंधन 2024 तक चलेगा, उसके बाद देखा जाएगा.

              मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के  साथ आने को लेकर किए गए सवाल पर लालू यादव ने कहा था कि वे आएंगें तो देखेंगे. मेरा दरवाजा खुला ही रहता हैं. उन्होंने महागठबंधन से जदयू के अलग होने को लेकर कहा कि नीतीश जी की आदत हैं, बदल दिए तो बदल दिए, हम ऐसा नहीं सोचते थे.

       वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद के लिए दरवाजा बंद कर दिया है और उसपर अलीगढ़ का ताला भी लगा दिया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के राजद को दो बार मौका दिया, पर उनके नेता धन उगाही में लग गए थे. नीरज कुमार ने कहा कि राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा होगी, जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएंगी.


        
बिहार के 6 लाख शिक्षकों को केके पाठक ने दी खुशखबरी, सैलरी के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
बिहार: बिहार के करीब 6 लाख शिक्षकों को अब उन्हें अपनी सैलरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय से शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलने से दिक्कत आ रही थी. केके पाठक ने कहा कि शिक्षकों के वेतन में देरी नहीं होनी चाहिए. महीना खत्म होते ही पहली तारीख को उनके खाते में सैलरी आ जानी चाहिए.

          हाल में ही बीपीएससी से बहाल कुछ शिक्षकों को भी बीते दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की बात सामने आई थी. इसके बाद केके पाठक ने समीक्षा बैठक की. जिसके बाद केके पाठक ने समीक्षा बैठक की. जिसमें पाया गया कि एक फीसदी नवनियुक्त शिक्षकों को अब तक वेतन मिलना शुरू ही नहीं हुआ हैं.
        
     विभाग की ओर से बताया गया कि जो शिक्षक पहले से भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी अन्य विभाग में कार्यरत थे और उन्होंने रिलीविंग की फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की.इस कारण उनका वेतन अटका हुआ हैं. साथ ही कुछ शिक्षकों ने पीआरएएन नंबर के लिए आवेदन नहीं किया हैं, उन्हें भी सैलरी नहीं मिल पा रही हैं. विभाग से ऐसे शिक्षकों को जल्द ही अपने कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क करके आवेदन करने के लिए कहा.
  
      शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने रविवार से ही विद्यालयों में जीर्णोद्धार व मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने को कहा हैं. यही नहीं उन्होंने इसके लिए जिलों को भेजी गयी 680 करोड़ की धनराशि को समय पर खर्च करने की ताकीद भी की हैं. साथ ही छुट्टी के दिनों में भी विद्यालय खुला रखकर काम करने का निर्देश दिया हैं.

       प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार राशि देगी. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस कार्य के लिए बिहार को 87 करोड़ की राशि मिलेगी.
बिहार की यात्रा पर निकलेंगें तेजस्वी यादव, 10 दिन धुआंधार रैलियां; नीतीश के अलग होते ही RJD का बड़ा प्लान :
बिहार: नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही आरजेडी ने जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ बड़ा प्लान बनाया हैं. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा पर निकलने वाले हैं. उनकी जन विश्वास यात्रा 20 फरवरी से शुरु होगी. इस दौरान वे विभिन्न जिलों का दौरा करेंगें. 10 दिन तक लगातार उनकी रैलियां होगी. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले आयोजित की जा रही हैं.  यात्रा का कार्यक्रम 20 से 29 फरवरी के बीच रहेगा.इस दौरान राज्य के 32 जिलों में उनकी जनसभाएं होंगी. इसकी तैयारी के लिए सभी जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरूआत मुजफ्फरपुर से होगी. रोजाना वे तीन से चार जिलों का दौरा करके वहां रैलियों को संबोधित करेंगें. मुजफ्फरपुर के अलावा वे सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा, आरा, बक्सर, रोहतास,औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा,जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगुसराय, कटिहार, भागलपुर और जमुई जिले में विभिन्न जगहों पर जायेंगें.
बिहार शिक्षक नियुक्ति पर आया बड़ा अपडेट, तीसरे चरण मे होगी 86,474 पदों पर बहाली
बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा तीसरे चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को अधिसूचना भेज गयी हैं. जल्द ही आयोग के पास इन पदों की सूची सामान्य प्रशासन की ओर से भेज दी जाएगी.

       तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए पदों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा अभी नहीं भेजी गयी थी.
जिलों से विषय और कक्षावार पदों का रोस्टर क्लियर प्राप्त होने के बाद विभाग ने इसकी सूची सामान्य प्रशासन को भेजी हैं. नये वित्तीय वर्ष के शुरूआत में ही अप्रैल में इन शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति अगस्त, 2024 में होने की घोषणा भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कर चुके हैं.
    किस कक्षा में कितने पद हैं.
    एक से पांच: 28,026
    छह से आठ: 19,057
      नौ से दस: 17,018
    11 से 12: 22,373
भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से दो दिन बिहार में, औरंगाबाद में राहुल गांधी करेंगें रैली
बिहार: औरंगाबाद में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बावजूद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा गुरूवार को निर्धारित समय पर होगी. वे गुरूवार को हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के पुलिस लाइन में उतरेंगे. औरंगाबाद के गांधी मैदान में उनकी जनसभा रखी गई हैं. इसके बाद शुक्रवार को उनकी कैमूर में रैली और नुक्कड़ सभाएं होंगी. कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के धनेक्षा हाइस्कूल के प्रांगन में आयोजित होने वाली इस जनसभा में पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव व वामदलों के नेता भी शामिल होंगें.

           उधर, रोहतास जिले में राहुल गांधी का डेहरी में 15 फरवरी को सड़क मार्ग से आगमन होगा. इसके बाद 16 फरवरी को पुरानी जीटी रोड से होते हुए टोल प्लाजा से होकर खुर्माबाद के नजदीक सभा करेंगें. कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग द्वारा कैमूर जिले में प्रवेश कर जाएंगे.

        राहुल गांधी की शुक्रवार को कैमूर में होने वाली जनसभा में कांग्रेस ने आरजेडी और वाम दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया हैं. बताया जा रहा हैं आरजेडी नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस रैली में शामिल होने की सहमति दे दी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होने के बाद पहली बार राहुल और तेजस्वी एक साथ सभा करेंगें.
सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी की आप सबको शुभकामाएं
सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी की आप सबको शुभकामाएं
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24: विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा बिहार, ग्रोथ रेट लगातार 10% के पार
बिहार: बिहार की विकास दर लगातार वर्ष 2023-24 में भी 10 फीसदी के पार रही. आधार वर्ष 2011-12 में स्थिर मूल्य पर सकल राज्य सकल राज्य घरेलू उत्पाद ( जीएसडीपी) 10.6 प्रतिशत बढ़कर 4.4 लाख करोड़ होने का अनुमान हैं. जबकि वर्तमान मूल्य पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 7.5 लाख करोड़ रूपये हो जाने का अनुमान हैं.

        विकास से जुड़े लक्ष्यों के लिए 2022-23 में पिछले वर्ष के व्यय से 20.1 प्रतिशत वृद्धि कर काम किया गया. कूल व्यय 2.32 लाख करोड़ रूपये में से 1.84 लाख करोड़ रूपये राजस्व लेखा और 0.48 लाख करोड़ पूंजीगत लेखा  से व्यय किया गया. राजस्व प्राप्ति 1.73 लाख करोड़ रूपये और पूंजीगत प्राप्ति 0.48 लाख करोड़ रूपये थी. राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना में सुधार को पूंजीगत व्यय  में 41.4 प्रतिशत वृद्धि की गई .

          सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार,  राज्य सरकार के आर्थिक गतिविधियों में विकास के लिए लगातार काम किया हैं. राजकोषीय संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के जरिए सामाजिक- आर्थिक विकास को लगातार सहयोग दिया हैं. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया.

       वर्ष 2010-14 और 2016-20 के बीच बिहार के लिए जन्मकालीन जीवन संभाव्यता में काफी बदलाव हुआ हैं. 2010-14 में औसत उम्र संभावना 68.1 वर्ष से 2016-20 में 69.5 वर्ष हो गया. भारत की औसत जीवन संभावना वर्ष 70 वर्ष हैं.

     बिहार में आधार वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्य पर वर्ष 2022-23 में प्रतिव्यक्ति आय 9 प्रतिशत बढ़कर 35,119 रूपये होने का अनुमान हैं. वहीं वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में पिछले वर्ष से 13.9 प्रतिशत बढ़कर 58,687 रूपये होने का अनुमान हैं.
बिहार विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट से पहले क्या-क्या होगा? जानिए सबकुछ
बिहार: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगें. इसके बाद विश्वास मत के समर्थन में और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगें. सोमवार से विधानमंडल बजट सत्र भी शुरू हो रहा हैं. सबसे पहले दिन के 11 बजे विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होगी. फिर अध्यक्ष और सभापति अपना प्रारंभिक संबोधन देंगें. इसके बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर दोनों सदन के संयुक्त सभा को संबोधन करेंगें.

       इसके बाद विधानसभा में अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा. अगर 38 सदस्य या इससे अधिक इस प्रस्ताव का खड़े होकर समर्थन करते हैं तो इसे स्वीकृत माना जाएगा. उनकी जगह अब उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी आसन पर बैठेंगें और कार्यवाही आगे बढ़ेगी.

       अध्यक्ष के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष और विरोध में सदस्यों का मतदान होगा. अगर अध्यक्ष के खिलाफ बहुमत हुआ तो फिर नये अध्यक्ष के लिए आगे की कार्यवाही शुरू होगी. हालांकि, अध्यक्ष अगर अपने पद से इस्तीफा स्वयं देते हैं तो मतदान की नौबत नहीं आएगी. तब तक उपाध्यक्ष ही सदन का संचालन करेंगें.

         इसके बाद मुख्यमंत्री विश्वास मत हासिल करने का प्रस्ताव रखेंगें. इसके बाद राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में रखेगी. इसके बाद कोई आवश्यक कार्य होंगें तो उनका निष्पादन किया जाएगा. फिर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.