लोकसभा चुनाव की तैयारियों की आज समीक्षा करेगी पटना पहुंची चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों क
डेस्क : बीते सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय टीम शाम करीब 6:30 बजे पटना पहुंची। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। आयोग ने पहले दिन झारखंड में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस टीम में आयोग के आठ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
वहीं आज भारत निर्वाचन आयोग की उच्चस्तरीय टीम आज मंगलवार से बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा। आज मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे से राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद सभी जिलाधिकारियों, आरक्षी अधीक्षकों, प्रमंडलीय आयुक्तों और आईजी के साथ बैठक होगी।
राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में आयोग उनके सुझावों व शिकायतों पर गौर करेगा। राजनीतिक दल भी अपनी शिकायत आयोग को सौंपने की तैयारी कर चुके हैं।
आज मंगलवार को ही सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
वहीं कल बुधवार को तीसरे दिन आयोग की टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस के नोडल पदाधिकारी, सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के बाद राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में चुनाव तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने झारखंड के अधिकारियों को मतदान में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, सुरक्षा बलों का आकलन करने तथा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बैंकों पर विशेष निगरानी को कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में धनबल का उपयोग रोकने को लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित बैंकों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।
Feb 20 2024, 09:35