लोकसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रत्तें की जांच शुरू, पटना के इन थानों मे आज होगा शस्त्रों का सत्यापन
डेस्क: लोक सभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रों की जांच शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर राजधानी पटना के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को शस्त्रत्तें का भौतिक सत्यापन किया गया।
इसके लिए थानों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं 16 से 18 फरवरी तक शहर के कोतवाली, शास्त्रीनगर सहित अन्य थानों में शस्त्रत्तें की जांच की जाएगी।
चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाइसेंसी शस्त्रत्तें का भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया है। इसके लिए थानों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 1 जनवरी 2024 के उपरांत थाना या जिला शस्त्रत्त् कार्यालय में जिनके शस्त्रत्तें की जांच हो गई है उसे छोड़कर अन्य शस्त्रत्तें की जांच के लिए थानों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने उन शस्त्रत्त्धारियों को निर्देश दिया है कि शस्त्रत्त् कार्यालय पटना में कराये गए सत्यापन को संबंधित थाना में दंडाधिकारी या थानाध्यक्ष को दिखाकर उसकी प्रविष्टि थाना स्तर पर अवश्य करा लें।
जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार को गांधी मैदान, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, जक्कनपुर, राजीव नगर, दीघा, हवाई अड्डा, बेऊर, फुलवारी, आलमगंज, दानापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में शस्त्रत्तें की जांच की गई। वहीं 16 से 18 तक कोतवाली, कदमकुआं, पीरबहोर, सचिवालय, पाटलिपुत्र, शास्त्रत्त्ीनगर, गर्दनीबाग, एसके पुरी, सुल्तानगंज,अन्य थानों में जांच की जाएगी।
Feb 20 2024, 09:26