/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या धाम को जल्द मिलेगी तीन नये पथों की सौगात Ayodhya
अयोध्या धाम को जल्द मिलेगी तीन नये पथों की सौगात

अयोध्या।श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन लाखों की तादात में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में अयोध्या की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

इस समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने व अयोध्या आने वाले हर रामभक्त को आसानी से रामलला का दर्शन हो सके, इसके लिए योगी सरकार ने वैसे तो पहले से ही चार नए पथों का निर्माण कराया है, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अब तीन और नए पथों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। बनाए जाने वाले तीनो पथों की लम्बाई लगभग 7.40 किलोमीटर रहेगी। इनके निर्माण पर 29937.50 लाख रुपए योगी सरकार खर्च करेगी।

नए पथों का शीघ्र ही निर्माण होगा प्रारंम्भ ।

अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम से न जूझना पड़े इसके लिए तीन नए पथों का निर्माण किया जाएगा। पहला पथ होगा लक्ष्मण पथ, जिसकी लम्बी होगी 6.70 किमी। इसके निर्माण पर 26222.65 लाख रुपए की लागत आएगी। यह गुप्तारघाट से राजघाट तक फोर लेन बनाया जाएगा। दूसरे बनने वाले पथ को अवध आगमन पथ का नाम दिया गया है। यह क्षीरसागर पथ से रामपथ तक 0.30 किमी लम्बा बनाया जाएगा। इस पथ के निर्माण पर 1689.32 लाख रुपए की लागत आएगी।

अयोध्या मे बनने वाले तीसरे पथ को क्षीरसागर पथ का नाम दिया गया है। इसकी लम्बाई 0.400 किमी रहेगी। इसके निर्माण पर 2025.53 लाख रुपए की लागत आएगी। नए बनने वाले इन तीनों पथों के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड को सौंपा गया है।

पहले से संचालित हैं चार पथ*

नव्य-भव्य और दिव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही योगी सरकार ने आने वाली भीड़ का अनुमान लगाते हुए सहादतगंज से नयाघाट तक लगभग 13 किमी लम्बा फोर लेन रामपथ, बिड़ला धर्मशाला से रामजन्म भूमि तक .566 किमी लम्बा जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक .742 किमी भक्ति पथ व लता मंगेशकर चौक से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे तक फोर लेन धर्म पथ का निर्माण कराया था। फिर भी जिस प्रकार श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है उसे देखते हुए तीन नए पथों का अयोध्या मे निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

शास्त्रीय नृत्यों और लोकभजनो से सराबोर राम कथा पार्क

अयोध्या।रामलला के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं की श्रद्धा को अयोध्या स्थित "राम कथा पार्क" में एक नया आयाम मिल रहा है।भक्ति गीतों के साथ नृत्य के द्वारा कलाकारो की प्रस्तुति में सभी डूब जाते है। अपराह्न सत्र में पूज्य उज्ज्वल शांडिल्य जी के द्वारा रामकथा के बाद के सत्र में पहले अवधी लोकगायक अंकित उपाध्याय ने "सांवरिया जय राम रघुबर की" गाकर शुरुआत की इसके बाद "दुनिया में देव हजारों" से प्रभुराम जी की आराधना की।

अंबरीस चंद्र पांडेय ने भक्ति की धारा को बढ़ाते हुए भजन प्रस्तुत किया "कोई आया सखी,फुलवरिया में" तो महिलाएं सहज भाव से उठकर नृत्य करने लगी। मिथिला में भी रामजी के सुदर्शन रूप पर न्योछावर स्त्रियों के भावों को "पहुना के गरियाइया जिन" गाकर व्यक्त किया सभी उल्लासित हो गए।

लखनऊ से आए कथक के प्रख्यात कलाकार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नृत्य नाटिका के द्वारा मंच पर चक्रवर्ती जी द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ,चारो राजकुमारों के जन्म से लेकर सीता स्वयंवर तक का प्रसंग मंचित करके सभी को मोह लिया। ठुमक चलत राम चंद्र पर कलाकारो का ममत्व और धनुष भंग के पूर्व जनक जी की पीड़ा का दृश्य सभी को भावुक कर गया।तालियों की गूंज में इस प्रस्तुति के बाद मंच पर प्रतिमा यादव के दल ने पारंपरिक पचरा "बाजन बजत बधाइयां गया तो उपस्थित ग्रामीण अंचल की की महिलाओं को को मानो स्वर मिल गया हो।

इसी वातावरण में राम के बियाह में बनके बरातिया चलब जैसे गया सभी झूमने लगे।पूरे पांडाल में भक्तिरस का संचार हो गया। लोक में डूबे श्रदालुओ को इशिका त्रिपाठी के दल की नृत्य नाटिका त्रेता युग का अहसास कराया जब मंच पर कलाकारो ने मंथरा कैकेई के कुटिल और कैकेई दशरथ के मध्य क्रूर संवादों को प्रस्तुत किया। दर्शक दम साधकर देख रहे थे अपने राम का वनवास,केवट से मिलन और भरत से मिलना,हर दृश्य पर उठती तालियां और सजल नेत्र स्वयं कलाकारो के समर्थ अभिनय की पुष्टि कर रहे थे। त्रेता युग से निकाल कर द्वापर युग में लेकर आए पं.जितेंद्र पराशर जिनके दल ने राधा कृष्ण के उदात्त प्रेम को मयूर कुटी में राधारानी के कृष्ण दर्शन को मयूर नृत्य से प्रस्तुत किया। मयूरो के अनूठी नृत्य ने सभी को मोह लिया और जय सिया राम के साथ राधे राधे की गूंज सरयू तट पर सुनाई देने लगी।भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति के मध्य उर्मिला पांडे के दल ने रामजी के प्रसंगों को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करके कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया। डा. जया राय के दल ने नृत्य नाटिका के माध्यम से "हनुमान चालीसा" को प्रस्तुत करके वाहवाही बटोर ली।हनुमान जी के गुणों का वर्णन नृत्य के द्वारा देखना सभी के लिए रोमांचकारी था।कलाकारो के साथ सभी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे और तालियों से स्तुति करके कलाकारो का साथ दें रहे थे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।

देर रात्रि तक दर्शकों की उपस्थिति में कलाकारो का सम्मान निदेशक अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम शोध संस्थान डा लवकुश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अतुल कुमार सिंह,दीपशिखा,ऋतिका,आकाश राजपूत,आयुष,सत्यप्रकाश समेत संतजन और भरी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन/सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज में संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों सहित समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं केंद्राध्यक्षों आदि के साथ बैठक की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अध्यक्षों को प्रत्येक दशा में समस्त परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों/मजिस्ट्रेटरों एवं केंद्र अध्यक्षों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सभी संबंधित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केदो का दौरा एक बार पुनः सभी मजिस्ट्रेटों को करके व्यवस्थाओं की स्थिति का निरीक्षण करने यदि कहीं कोई कमी मिले तो उसे समय पर दूर कर लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ नोडल अधिकारी ने समस्त परीक्षा केंद्रों पर सुचिता पूर्ण ढंग से एवं नकल विभिन्न परीक्षा कराये जाने के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का की विस्तृत जानकारी सभी संबंधित मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अध्यक्षों को प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा दिनांक 22 फरवरी 2024 से दिनांक 09 मार्च 2024 तक (समय प्रातः 08ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः45 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से सायं 05ः15 बजे तक) जनपद अयोध्या में निर्धारित कुल 116 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 43131 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 38945 परीक्षार्थी कुल 82076 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।

परीक्षा को नकल विहीन/सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 05 जोनल (प्रत्येक तहसील के उप जिलाधिकारी), 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट (प्रत्येक ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी) एवं 116 स्टैटिक मजिस्ट्रेट (प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक) नियुक्त किया गया है। जोनल/सेक्टर मजिस्टेट के रूप में नियुक्त सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने जोन/सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन/सुचितापूर्ण सम्पन्न करायेंगे तथा शांति व्यवस्था के प्रति भी उत्तरदायी होंगे। नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने से सम्बन्धित आवंटित परीक्षा केन्द्रो का रात्रि में भी भ्रमण करेंगे।

नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से पूर्व अपने अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय सामग्री सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पर बने डबल लॉक में रखवायेंगे तथा परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय सामग्री अपनी देखरेख में सील/पैकेटिंग करायेंगे। इसी के साथ ही प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में उड़न दस्ता की टीम में भी लगाई गई हैं जो नियमित अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निरीक्षण करेंगी।

भारत सरकार के मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटीज

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में पूर्वांह्न विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 20 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डिजिटल लाॅन्च व उनके उद्बोधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति ने बताया कि मंगलवार को पूर्वांह्न 11 बजे प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पहले विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 10 बजे प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएमयूएसएचए) संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जायेेंगे।

जिसमें अयोध्या सांसद, विधायक के साथ जनप्रतिनिधिगण अपना संबोधन देंगे। इसमें विश्वविद्याल के शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल होंगी।बैठक में कुलपति ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटी (मीईआरयू) को लेकर प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अनुदान मिला है जो विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है। इससे पहले विश्वविद्यालय को 20 करोड़ का अनुदान मिला था। उन्होंने बताया कि यह अनुदान टीम वर्क का सुफल परिणाम है। विश्वविद्यालय उक्त धनराशि के क्रम में पहला स्थान है।

भारत सरकार की ओर से स्वीकृत 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार के टेªनिंग प्रोग्राम व अन्य अकादमिक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित की जायेगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय में अकादमिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणबद्ध तरीकें से कार्य किया जायेगा। तीन साल के लिए मिले अनुदान को बोर्ड आॅफ गवर्नेस के माध्यम से धरातल पर लाया जायेगा। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि मालवीय, अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।

सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन का हुआ आयोजन

बीकापुर अयोध्या।संबिधान बचाओ समाजवादी पीडीए सम्मेलन का आयोजन रविवार को क्षेत्र में गुंधौर गांव में समरजीत कोरी के नेतृत्व आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन नागेश्वर नाथ कोरी ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भरती ने शिरकत की । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए अवधेश पासवान भी उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम में संविधान बचाव पर चर्चा करते हुए जयशंकर पांडे, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर , छोटे लाल यादव ,संजय यादव ,छेदी सिंह ,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ,जगन्नाथ यादव ,के के पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।

इस दौरान संजय यादव ने कहा कि मनुस्मृति का कानून भाजपा लगाना चाहती है जबकि हम समाजवादी के लोग बाबा साहेब के द्वारा स्थापित की गई संविधान को चाहते हैं । अपने विचार व्यक्त करते हुए एजाज अहमद ने गुलामी और आजादी में फर्क बताते हुए विस्तार से कहा कि हम लोग पशुओं के समान हैं जो सब कुछ होने के बाद भी जो चारा हम लोगों के सामने फेंक दिया जाता है उसी में अपना काम चलाते हैं ।

उन्होने कहा कि इसी तरह से आजाद होने के बाद भी हम लोग इनके बंधन से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं । इस अवसर पर केके पटेल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक मिलकर ही सरकार बनाने की क्षमता रखता है लेकिन मौजूदा सरकार इनको 5 किलो राशन देकर और पूंजीवादी लोगों को इन्हीं की ओट से लाभ देने का कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग इन पूंजीवादी लोगों के साथ इसी ढंग से रहेंगे हम लोगों का शोषण इसी तरह होता रहेगा संविधान को ताख पर रख कर यह लोग मनमानी करते रहेगे । इस संविधान बचाओ सम्मेलन में सपा के घोषित एवं नव बार से विधायक चुने जाने वाले अवधेश प्रसाद को मत देकर संविधान को बचाने की अपील की गई ।

सपा महानगर कोषाध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अयोध्या महानगर के कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल निवासी खावासपुरा का असामयिक निधन हो गया । बताया जाता है कि नरेश अग्रवाल कुछ समय से बीमार थे । बताया जाता है कि उनकी समाजवादी पार्टी में विगत 30 वर्षो से सक्रिय भूमिका थी ।

उनके निधन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, सचिव विरेंद्र गौतम,जगन्नाथ यादव , राकेश यादव,अंसार अहमद बब्बन, गौरव पांडे, महंत अनिल मिश्रा इत्यादि नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

अवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान

अयोध्या।डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 100 करोड़ का अनुदान मिला। उत्तर प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान में अवध विश्वविद्यालय का क्रम में पहला स्थान रहा।

उक्त धनराशि इन विश्वविद्यालयों को मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटी योजना के तहत प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार के टेªनिंग प्रोग्राम सहित अन्य अकादमिक कार्यों के लिए किया जायेगा।

विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति के कुशल नेतृत्व में यह अनुदान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ।

इस अनुदान को प्राप्त करने के लिए आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की ओर से प्रस्ताव तैयार किए गए और उसे सबमिट किया गया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण शिक्षा विभाग भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के समक्ष लखनऊ में किया गया।

इसके पश्चात् ही भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार टेªनिंग प्रोग्राम सहित अकादमिक कार्यो हेतु अनुदान स्वीकृत किया है।

आईक्यूएसी के समन्वयक डाॅ0 पी0के0 द्विवेदी ने बताया कि कुलपति के सार्थक प्रयास से विश्वविद्यालय को यह अनुदान प्राप्त हुआ।

उप्र राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने अमरनाथ पांडेय-: जय नारायण बने मंत्री

अयोध्या ,उत्तर प्रदेश निरीक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पद पर अमरनाथ पांडेय का चयन हुआ है । इसी कड़ी में उपाध्यक्ष वरिष्ठ बृजनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष कनिष्ठ शोभाराम यादव, जिला मंत्री जय नरापन तिवारी, सगंठन मंत्री राजाराम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह, आडीटर सुरेश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए है।

सुनील कुमार शुक्ल मंडल अध्यक्ष की देखरेख निर्वाचन व शपथ ग्रहण संपन्न हुआ है।

मानस कथा,कठपुतली और भजनों से गूंजा रामकथा पार्क

अयोध्या।अयोध्या के"राम कथा पार्क" में गीत,संगीत,नृत्य के माध्यम से सभी को आकर्षित कर रहा है। अपराह्न सत्र में उमड़े दर्शको को कथा व्यास उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज ने मानस के प्रसंगों को सुना कर भाव विभोर कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या के सत्र में अवध के शिवम मिश्र ने अपने दल के साथ कार्यक्रम के आरंभ में"इक बार जो रघुबर की कृपा हो जाए" गाकर रामलला की पुन:प्रतिष्ठा को स्वर दिया।इसके बाद तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार और श्रीराम जानकी बसे है मेरे मन में गाकर दर्शको के मन की बात मंच से करके सभी को अपने साथ जोड़ लिया।

वाइब्रेंट आर्ट कल्चर सोसाइटी के कलाकारो ने श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन पर स्तुति करने के बाद अवध में मिथिला की होली पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया तो एक बार वातावरण में होली का रंग घुल गया। लुप्तप्राय हो चुकी लोकविधा कठपुतली के माध्यम से श्रीनारायण श्रीवास्तव और उनके दल ने भारतीय लोक कला की समृद्धता को सिद्ध कर दिया।

सूत्रधार के माध्यम से गणेश वंदना करने के बाद भजनों को श्रंखला पर कठपुतलियों का अभिनय,संचालन,संवाद ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हमारे साथ जब रघुनाथ,तो किस बात की चिंता पर कठपुतलियों के साथ सभी अपना स्वर मिलाने लगे।जबकि नारद प्रसंग ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

रोहित कश्यप,दीप प्रकाश का कठपुतली संचालन प्रभावी रहा।

कथक नृत्य नाटिका "राम चरित्रम" में धनुष भंग,परशुराम लक्ष्मण संवाद और सीता स्वयंवर का प्रसंग डा. जया राय के दल ने प्रस्तुत किया। पात्रों की वेशभूषा आपसी तालमेल सबकुछ अद्भुत था। राम जानकी के जयमाल होते ही दर्शक तालियां बजाने लगे।

पांडाल में छाए भक्तिमय वातावरण में डा.रचना श्रीवास्तव ने अवधी लोक गायन और लोक नृत्यों से राम जी की आराधनाकीअंशिका,सोनम,जाह्नवी,सत्यम सिंह के साथ जनक जी के दरबार का प्रसंग "राजा जनक जी के द्वारे बड़ी भीड़,वीर सब आए" प्रस्तुत किया तो वही श्री अयोध्यापुरी में उमड़े भक्तों की श्रद्धा को स्वर दिया नीक लागे रे अवध नगरिया।इसके बाद होली गीत सुना कर मंच से प्रस्थान किया। लखनऊ से आई इशिका त्रिपाठी के दल ने रामकथा की प्रस्तुति नृत्य नाटिका के माध्यम से किया जिसमे अहिल्या उद्धार और सुबाहु वध का दृश्य दर्शको को स्तब्ध कर गया।

राम सीता का विवाह होते ही पांडाल जय जय सियाराम के घोष से गूंजने लगा। पंजाब से आए शैलिका कंबोज के दल ने पारंपरिक "लूटी" नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी झूमने लगे।दर्शको की तालियों से अभिभूत कलाकार मनजोत में पंजाब की "जुगनी" गाकर सभी के दिलो को जीत लिया।

गहराती रात में उर्मिला पांडे के दल ने अपनी नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर राम जन्म से लेकर रामजी के अयोध्या आगमन तक के प्रसंग प्रस्तुत किए तो दर्शक श्रद्धा भाव में अभिभूत हो गए। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने अंदाज में किया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया।कार्यक्रम समन्वयक अतुल सिंह,विशाल सिंह,आरती,अरुण सोनकर,दिलीप शर्मा रितिका,दीपशिखा समेत भारी संख्या में दर्शक देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

सुमित के एमबीबीएस बनने पर छेत्र में खुशी का माहोल

सोहावल अयोध्या,सोहावल छेत्र की डेरामुसी ग्राम सभा के मजरे अशाेगीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद तिवारी के छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी"अध्यापक" के बेटे डा. सुमित कुमार तिवारी"MBBS" पर्म स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस से ऍम.बी.बी.एस की डिग्री अर्जित कर नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित परीक्षा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में प्रथम प्रयास में सफलता हांसिल कर भारत में रजिस्टर्ड डॉक्टर बनने पर लोगो में खुशी व्याप्त है ।

इस अवसर पर जगह जगह लोगो ने डा सुमित तिवारी को मीठा खिला करके स्वागत करते हुए बधाई दी है । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने अंग वस्त्र बुके और मीठा खिलाकर अपने आवास पर सम्मानित किया ।

करेरू प्रधान गिरजेश त्रिपाठी ने अपने करेरु स्थित आवास पर राम दरबार अंग वस्त्र मीठा खिलाकर स्वागत सम्मान किया । पिलखवा समिति डायरेक्टर पूर्व सभापति गौतम पांडे देवराकोर्ट ने अपने आवास पर रामनवमी वस्त्र देकर मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया ।

पांडेय ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह डेरामुसी प्रधान राजेश प्रताप सिंह रहीमपुर बदौली प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी , वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष तिवारी बंटी देव प्रकाश तिवारी उर्फ डब्लू पवन तिवारी अवनीश तिवारी कप्तान सिंह सुनीलाल जायसवाल हर्षल पांडे उत्कर्ष तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।