तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेगी चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम, तत्काल शुरु होगा बैठक का दौर
डेस्क : चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इसी कड़ी मे चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शाम चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचेगी। टीम का नेतृत्व देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। उनके साथ दोनों निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय व अरुण गोयल के अलावा आयोग के वरीय अधिकारी रहेंगे।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पटना पहुंचने के तत्काल बाद बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। शाम 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आयोग की टीम झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), झारखंड पुलिस के नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय पुलिस फोर्स (सीपीएफ) के नोडल अधिकारी के साथ बैठक करेगी। इस बैठक में झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
20 और 21 फरवरी को बिहार की तैयारियों की समीक्षा आयोग के अनुसार 20 फरवरी की सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक बिहार के सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक होगी। वहीं, 11.45 बजे से 7 बजे शाम तक सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय बलों के प्रमुख एवं सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुसार हुई तैयारियों की जानकारी ली जाएगी।
आयोग के साथ 22 फरवरी को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), पुलिस के नोडल अधिकारी, बिहार में तैनात केंद्रीय बलों के नोडल अधिकारियों की बैठक दिन में 10 बजे से 11 बजे तक होगी।
मुख्य सचिव के साथ भी बैठक
11 बजे से 1 बजे तक सभी खुफिया एवं जांच से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग की टीम दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करेगी।
अपराधियों पर नजर
आयोग के निर्देशानुसार जिलों में स्थानीय अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस अवैध शराब की भट्टियों, अवैध हथियार फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने संवेदनशील स्थलों की जानकारी मांगी है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में करीब 25 हजार से अधिक संवेदनशील बूथों का निर्धारण किया गया था। राज्य में वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर 77 हजार 392 बूथ गठित किए गए हैं।
Feb 19 2024, 09:40