/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सुमित के एमबीबीएस बनने पर छेत्र में खुशी का माहोल Ayodhya
सुमित के एमबीबीएस बनने पर छेत्र में खुशी का माहोल

सोहावल अयोध्या,सोहावल छेत्र की डेरामुसी ग्राम सभा के मजरे अशाेगीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद तिवारी के छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी"अध्यापक" के बेटे डा. सुमित कुमार तिवारी"MBBS" पर्म स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस से ऍम.बी.बी.एस की डिग्री अर्जित कर नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित परीक्षा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में प्रथम प्रयास में सफलता हांसिल कर भारत में रजिस्टर्ड डॉक्टर बनने पर लोगो में खुशी व्याप्त है ।

इस अवसर पर जगह जगह लोगो ने डा सुमित तिवारी को मीठा खिला करके स्वागत करते हुए बधाई दी है । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने अंग वस्त्र बुके और मीठा खिलाकर अपने आवास पर सम्मानित किया ।

करेरू प्रधान गिरजेश त्रिपाठी ने अपने करेरु स्थित आवास पर राम दरबार अंग वस्त्र मीठा खिलाकर स्वागत सम्मान किया । पिलखवा समिति डायरेक्टर पूर्व सभापति गौतम पांडे देवराकोर्ट ने अपने आवास पर रामनवमी वस्त्र देकर मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया ।

पांडेय ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह डेरामुसी प्रधान राजेश प्रताप सिंह रहीमपुर बदौली प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी , वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष तिवारी बंटी देव प्रकाश तिवारी उर्फ डब्लू पवन तिवारी अवनीश तिवारी कप्तान सिंह सुनीलाल जायसवाल हर्षल पांडे उत्कर्ष तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

इग्नू के छात्रों को एनईपी के तहत डिग्री मिलेगीः डॉ. आलोक चौबे

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में छात्र-छात्राओं एवं एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए ज्ञान संवर्धन हेतु “परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इग्नू के रजिस्ट्रार डॉ. आलोक चौबे ने इग्नू द्वारा जनवरी माह से शुरू हुए नवीन पाठ्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि इग्नू के छात्रो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप केवल चार वर्ष में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों से फीड बैक भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में अविवि इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि इग्नू के माध्यम से नौकरी कर रहे विद्यार्थी को सबसे अधिक लाभ पंहुचा है। ऐसे छात्रों के लिए आगे भी शिक्षा के मार्ग खुले है। कार्यक्रम का संचालन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. प्रियंका सिंह, जूलियस कुमार, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, योगेश दीक्षित, सूरज सिंह, श्याम कुमार, कीर्तिमान ओझा, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राम भजनों से महका रामकथा पार्क, केवट प्रसंग ने सजल किए नेत्र

अयोध्या- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही "रामकथा पार्क" में राम रस की वर्षा श्रद्धालुओं को सराबोर कर है। अपराह्न सत्र में कथा व्यास उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज की मानस के सरस विवेचन के बाद सांस्कृतिक संध्या का आरंभ लोक गायक तेज नाथ यादव "चिंटू सागर" ने अपने भजन "राम का राज आ गया" से किया। अवधी भाषा में लोकप्रिय चिंटू सागर ने इस भजन के द्वारा सबकी श्रद्धा रामलला के चरणों में पहुंचाई।

इसके बाद उन्होंने रामजी के अनन्य भक्त हनुमान जी का अवधी भाषा में भजन सुनाया तो उपस्थित दर्शको में अवधीभाषी लोगो के उत्साह भर गया। इसके बाद अयोध्या के वर्तमान वातावरण में पसरे उल्लास को बधाई गीत गाकर प्रकट किया।अपने भजनों से सभी को मोहित करते हुए भगवान शंकर,हनुमंत लाल,जी के कई भजन सुनकर सभी को राममय रंग में रंग दिया। भक्ति में डूबे इसी वातावरण में विवेक पांडे "रुद्राक्ष" ने अपने दल के साथ मंच पर उपस्थिति अंकित करते हुए "महल में राम आ गए" गया तो मानो दर्शकों की भावनाओ को स्वर मिल गया हो,सभी उत्साहित होकर तालियां बजाने लगे।अपने अगले भजन "राम जी पधारे" में दर्शको के इसी भाव को बरकरार रखते हुए प्रस्तुत किया।

भजनों के बोल और संगीत की धुनों से जुड़ चुके दर्शको को अगला भजन "लगे राम की लगन" सुनाकर उनकी भक्ति को और फिर "मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे, तू ही राम जाने" गाकर समर्पण को दर्शाया तो सभी हर्षित हो उठे। इसी क्रम में "काशी मे बसे कैलाशी" गाकर मंच से विदाई ली।तालियों की गूंज में अगली प्रस्तुति जम्मू से आए कलाकारों ने बिशन दास के नेतृत्व में अपने पारंपरिक लोक नृत्य "जागरना" से किया। जम्मू की पोशाक में महिला कलाकारो ने अपने प्रदेश के वैवाहिक संस्कारो के मध्य होने वाली परंपराओं और दुल्हन के साथ सहेलियों और परिजनों के चुहल को मंच पर सजीव कर दिया। डोगरी भाषा के गीत और धुन पर दर्शक थिरकने लगे। गहराती हुई रात के साथ साथ दर्शको का उल्लास भी बढ़ रहा था। अगले प्रस्तुति में संगीता आहूजा के दल ने केवट प्रसंग को प्रस्तुति नृत्य नाटिका के रूप में करके सभी को द्रवित कर दिया।संवादों के साथ गीतों पर नृत्य के साथ साथ राम लक्ष्मण जानकी जी के साथ केवट की निश्चलता और अपने प्रभु के प्रति प्रेम सभी को प्रभावित कर गया। दर्शको की मांग पर संगीता के दल ने लोक भजनों पर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का जीवंत संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया।कार्यक्रम समन्वयक अतुल सिंह,संत जानकी शरण,राधा बिहारी, डा राजेश वर्मा,स्वयं प्रकाश, रितिका,दीपशिखा समेत भारी संख्या में दर्शक देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

प्रधान ने आरक्षित पशुचर भूमि पर बुवाई गेहूं की फसल, कहाँ जायें अवारा पशु?

अयोध्या- एक तरफ छुट्टा जानवरों से परेशान किसान घर परिवार को छोड़कर दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं और सरकार के सख्त निर्देशों के बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान गौशालाओ के निर्माण में रूचि नहीं लें रहे हैं वहीं दूसरी ओर सदियों से पंचायतों में अवारा पशुओ के लिए आरक्षित भूमि पर खेती कराई जा रही है।

ताज़ा मामला रुदौली तहसील के जखौली ग्राम पंचायत का है जहाँ अवारा पशुओ को चरनेऔर घूमने के लिए लगभग 2.9 हेक्टेयर (29 बीघा) पशुचर भूमि रिजर्व है परन्तु जिम्मेदारों नें अधिकतर भूमि पर खुद कब्ज़ा करवा रखा है इसी ग्राम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नें स्वयं पशुचर की भूमि में गेहूं के फसल की खेती करवा रखी है, जखौली रेलवे क्रॉसिंग के बगल गाटा संख्या 1149 का रकबा 322 एअर सहित पशुचर भूमि के अनेक गाटों पर गेहूं की फसल लहलहा रही है ऐसे में बेज़ुबान अवारा पशुओं को किसानों की फसल की ओर रुख करने के अलावा कोई जगह नहीं है बचती है यदि इंसान पशुओं हेतु रिजर्व जमीनों पर अतिक्रमण न करता तो समस्याए इतनी विकराल न होती और यदि जिम्मेदार खुद चकमार्गो और पशुचर की भूमि पर लाठी और राजनीति की ताकत के बल पर कब्ज़ा करेगा तो स्थिति और भयावह होंगी जिसकी मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत संख्या 40017724007144 द्वारा ग्रामवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया।

सती के चरित्र से सीख लेना चाहिए -जगदीशाचार्य महराज जी

अयोध्या - कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट स्थित शिव धर्म कांटा पर चल रहे साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से स्वामी जगदीशा चार्य महाराज जी की अमृत माई वाणी की वर्षा से भक्तगण ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने को मजबूर होते देखे गए हैं महाराज जी द्वारा शनिवार की कथा में राजा परीक्षित को श्रम मिलने, सृष्टि का विस्तार ,विदुर का चरित्र एवं बाराह भगवान के अवतार के साथ सती चरित्र के एवं शिव विवाह को विस्तार से वर्णन किया है।

ये कथा में सती चरित्र को बताते हुए महाराज जी ने कहा कि दक्ष भगवान जी के यहां बिना निमंत्रण मिले सती के हठ पर शिव जी के द्वारा जाने से मना करने और सती द्वारा हठ करने पर सभी होने वाली अनहोनी को शिव समझ गए। और यज्ञ में जाने पर अपने सभी आभूषण वस्त्र लेकर जाने को कहते हुए नन्दी को साथ ले जाने को कहा जिस पर सती ने कहा दो दिन में वापस आना है तो सामान लेकर क्या करूंगी तो शिव ने कहा आते समय लेकर चली आना यज्ञ में जाने के बाद अपने पिता के यहां पति का कोई स्थान न होने तथा बहनों द्वारा हंसी का पात्र बनने पर क्रोधित होकर यज्ञ में कूदने की कथा से श्रोताओं की आंखों में आंसू छलक आए। इस लिए हठ करके कुछ करने से अच्छा आपस में विचार करके करना कहा है। श्री जगदीश चार्य जी ने बारह भगवान के अवतार से पृथ्वी की संरचना को विस्तार करते हुए मनू -सतरुपा के रूप में मानव की उत्पत्ति को विस्तार करते हुए भागवत कथा में मोक्ष की प्राप्ति कैसे मिलती है इस पर प्रकाश डालते हुए महाराज जी ने कहा 27 ( सत्ताइस) बार हिरणाक्ष और हिरणया कश्यप द्वारा इस कलयुग को देख चुके हैं।

इनका जन्म पूर्व में माता दिति से होना बताया है।

उक्त कथा के प्रमुख यजमान छोटेलाल केसरवानी और सुनील केसरवानी द्वारा आयोजित साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में आए हजारों की संख्या में श्रोता गणों ने कथा वाचक की भूरि-भूरि प्रशंसा की हैं। कथा में प्रमुख रूप से ज्ञान केसरवानी की उपस्थिति में शिवांकांत केसरवानी , महेंद्र केसवानी, वीरेंद्र केसरवानी द्वारा कथा श्रवण करने आने वाले लोगों को सम्मान के साथ उचित स्थान देते देखे गए जिससे श्रवण करने आए भक्तगण संगीत मई कथा को श्रवण करके प्रसन्नता व्यक्त करते एवं प्रसाद ग्रहण करते गये है।

पूर्व राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने किया अयोध्या में दर्शन

अयोध्या- पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या आए । उन्होंने राम लला का दर्शन पूजन किया। लोकसभा चुनाव पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केवल राम मंदिर के कारण भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी बल्कि एक व्यापक पार्टी के रूप में उभर कर भाजपा आई है राष्ट्र के लिए जो भाजपा ने सवाल उठाया है। उसमें पब्लिक प्रसन्न है, कुछ काम नहीं कर पाए हैं लेकिन जो उपलब्धियां गिनाएंगे उसमें मुझे कोई संदेह नहीं है। भाजपा चुनाव जीतेगी, भाजपा में कांग्रेस के लोग आ गए मैं उन्हें कैसे रोक सकता हूं।

देश में भाजपा का जो हिंदुत्व चरित्र है जो उसका चित्र है उसको देखकर भाजपा की पहचान होती है, यह सब आ रहे हैं उनको टिकट दें उनको एमपी बना दें लेकिन वे योगदान क्या करेंगे मैं नहीं जानता, सपा को अब मुस्लिमो को बोल देना चाहिए वाराणसी में जो ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर के ऊपर बनी है उसको हटाकर पूरा मंदिर बनाएंगे, अगर वह मस्जिद दूसरी जगह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए मदद करेंगे, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, कहा मुझे भी बुलाया गया था लेकिन मैं नहीं आ पाया, सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद को बताया घर का मूली, विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बुलाये जाने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, कहा नहीं बुलाते तो यह लोग हंगामा करते, बुलाने के बाद जो नहीं गए उनका नाम पब्लिक में खराब हो गया, सोनिया गांधी को नहीं बुलाना चाहिए था क्योंकि वह क्रिश्चियन है।

डाकघर में रुo 549 में 10 लाख तथा 749 में 15 लाख का बीमा हो रहा है

अयोध्या- अन्य बीमा कम्पनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है ।जिसमें वर्ष में महज ₹549 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का ₹1000000 का बीमा होगा 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा ऑटो रिन्यू की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं।

इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है । आज इस बीमा योजना को अयोध्या जनपद में गति देने के लिए मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अयोध्या जनपद के आई पी पी बी मैनेजर चेतन जायसवाल, सहायक डाक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह डाक निरीक्षक, राजेश्वर सिंह, अमित कुमार, अभिनव गुप्ता, गौरव सोनी, अभिषेक तिवारी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह में बैठक किया साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का पोस्टर भी जारी किया । इस दौरान श्री यादव ने उक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा साथ ही में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा ।  इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक सुधीर वर्मा के 8604042004 / 9953101884 चेतन जायसवाल 9889014656 / 7017430235 से ले सकते हैं ।

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सोशल मीडिया में जन भागीदारी के अपार अवसरः प्रो0 गोविंद जी पाण्डेय

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग एवं बचपन एक्सप्रेस लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “सोशल मीडिया में बढ़ती असहनशीलताः कारण एवं समाधान“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता प्रो0 गोविंद जी पाण्डेय विभागाध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर कंेद्रिय विश्वविद्यालय लखनऊ रहे। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रो0 गोविंद जी पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया एक अनियंत्रित वैश्विक प्लेटफार्म है। जिसमें असंख्य लोगों के द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति की जाती है। सोशल मीडिया में जन भागीदारी के अपार अवसर है और इसी सूचना क्रांति ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। सोशल मीडिया ने संवाद के क्षेत्र को काफी बढा दिया है। चुनौती सिर्फ विश्वसनीयता की है। सोशल मीडिया में गेटकीपर कौन है, यह किसी को नहीं पता इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी उपयागकत्र्ता बिना सूचनाओं के सत्यापन किये उसे पोस्ट न करे इसमें हम सभी को गेटकीपर की भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डाॅ0 महेन्द्र कुमार पाधी जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग डाॅ0 बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने कहा कि सोशल मीडिया का ही हिस्सा है। इसने नागरिक पत्रकारिता को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया सामाजिक कैसे हो इसके लिए डाॅ0 पाधी ने एक केस स्टडी के माध्यम से उचित संवाद पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के उद्बोधन में डाॅ0 लोकनाथ जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग डाॅ0 बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने बताया कि सोशल में साक्षरता की बात की जा रही है। जागरूगता के लिए छोटी-छोटी कार्यशाला लोगों को जागरूकता एवं सकारात्मकता का संदेश देती है। विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कार्यशाला का संचालक करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में सूचनाओं को साझा करने के लिए तथ्यों का परखना आवश्यक होता है। सोशल मीडिया एक अनियंत्रित प्लेटफार्म है। इसकी समझ होनी आवश्यक है ।

कार्यशाला में आये अतिथियों का स्वागत विभाग के शिक्षक डाॅ0 आर0 एन0 पाण्डेय व डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर दीपांशु, सर्वेश, शिवानी, स्वाती, त्रिपदा, रोशनी, मुस्कान, उदिशा, सुभांगि, तन्या, अजमल, हार्दिक, अनमोल, अनुज, श्रुती, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

तीन सौ गरीब परिवारों को बांटा गया कंबल

अयोध्या- नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी मे शनिवार को किसान नेता प्रदेश सचिव/ सभासद वार्ड 14 व वार्ड 5 सभासद अंकुर गौतम नगर पंचायत खिरौनी में 300 कंबल विधवा विकलांग और पात्र गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि डाoराम सुमेर भारती भी मौजूद रहे कंबल पाकर गरीब व्यक्तियों के चेहरे खिल उठे ।किसान नेता प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने जनता से कहा कि आपने हमको जिताया है।आप लोग हम पर विश्वास करिए हमेशा हम आपके सुख दुख में साथ रहा हूं और साथ रहेंगे और क्षेत्र में पूरा विकास करवाएंगे और किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

जो सुविधा पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। हम दिलवाएंगे और क्षेत्र में जल्द ही बचे हुए पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास नाली सड़क बारात घर आदि बनवाने का कार्य करेंगे और क्षेत्र का विकास करवाएंगे

युवा मंथन में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु, प्रदूषण पर हुई चर्चा

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर यूजीसी युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बायोटेक्नॉलजी विभाग में आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, प्रकृति का दोहन, घटता वन आवरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। ए.आई.पी.पी.एम ने चर्चा के दौरान बताया कि विकसित राष्ट्रों द्वारा किया गया प्रकृति का दोहन हमेशा से अभिलेखन से बाहर रहा है। पिछले 14 वर्षों में भारत का कार्बन उत्सर्जन रिकार्ड 33 प्रतिशत की गति से गठा है। भारत के केरल राज्य में पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। मंथन कार्यक्रम में पशुपालन महाविद्यालय के पुष्पित जोशी प्रथम, कृषि महाविद्यालय के विनित गिरी दूसरे एवं सामुदायिक महाविद्यालय की आरुषी पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में यूएनओ मॉडल कॉप के प्रतिनिधि विनीत गिरी, वैष्णवी, सुयुक्ती मल्होत्रा, उत्कर्ष सिंह एवं ए.आई.पी.पी.एम के प्रतिनिधि अजीत सिंह, आरुषी मिश्रा, दिव्यांश त्रिपाठी, पुष्पित जोशी आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी, कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, कार्यक्रम समन्वयक डा. नवाज अहमद खान, डा. संजीत कुमार, डा. एस.पी सिंह, डा. रूमा देवी, डा.के.एन सिंह, डा. देवनारायण पटेल, डा. हर्षिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।