/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz मदरलैंड पब्लिक स्कूल शंकरपुर फुलवरिया बाई पास चौराहा बलरामपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया Balrampur
मदरलैंड पब्लिक स्कूल शंकरपुर फुलवरिया बाई पास चौराहा बलरामपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया

जनपद बलरामपुर में मदरलैंड पब्लिक स्कूल शंकरपुर विशुनीपुर निकट फुलवरिया बाई पास चौराहा बलरामपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू भैया के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के सांसद राम शिरोमणि वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश बलरामपुर रहें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का विद्यालय की प्रबंधिका मीरा कश्यप एवं प्रधानाचार्य अतुल गौरव ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया।

कार्यक्रम में बहुत सारी खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम में रोशनी पलक,गार्गी,स्नेहा,वैष्णवी वर्मा, अल्फिया बानो,सलोनी,हबीबा आदित्य,मुस्कान,अर्पिता तथा लड़कों की टीम में मानस,विवेक यादव,आशुतोष यादव,पुनीत गौरव,अमित,प्रिंस यादव,अनुज चौहान,अभिषेक ओझा,हर्ष यादव आलोक यादव एवं दिव्यांशु चौधरी रहे व रस्सी कूद में कक्षा 2 में प्रशांत जयसवाल,कक्षा 3 में आद्या साहू,कक्षा 4 में विशाल शर्मा,कक्षा 5 में अंशुमान तिवारी, कक्षा 6 में आशीष भारती,तथा कक्षा 7 में कमलेश कक्षा 8 में उत्कर्ष पांडे रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में एमएस धोनी टीम ने विजय प्राप्त की।

लूडो टीम में कक्षा 3 में प्रीति मौर्या,कक्षा 4 में शाबान अली,कक्षा 6 में अंकुश वर्मा,कक्षा 7 में मोहम्मद कुनैन, तथा कक्षा आठ में अंशिका मिश्रा रही कैरम प्रतियोगिता में कक्षा चार में सत्यम मिश्रा,कक्षा 5 में प्रियांशु जायसवाल,कक्षा 6 में दिव्यांशु चौधरी कक्षा 7 में रजनीश जैसवाल,कक्षा 8 में देव मिश्रा रहे साइकिल रेस प्रतियोगिता में कक्षा चार में सौरभ दिवाकर,कक्षा 5 में वैष्णवी वर्मा और विवेक यादव,कक्षा 6 में आशीष भारती,कक्षा 7 में अदिति यादव,और मोहम्मद कुनैन कक्षा 8 में रोशनी वर्मा और राजू यादव विजेता रहे ।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि वर्मा,रवीन्द्र कुमार गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,सुनील चौधरी,भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,भास्कर पटेल प्रहलाद चौहान,सौरभरत्न पांडे सुंदरबाबू सिंह,राजेश प्रताप सिंह तिलक राम मिश्रा,गंगा शर्मा जे.एस.पी मिश्रा एवं उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल गौरव अध्यापक रुद्र बहादुर सिंह,दीपक शर्मा,आराधना मिश्रा कल्पना कश्यप,शिवांगी पाठक पूजा साहू मंजू सोनकर,गुड़िया साहू,साधूरी चौहान,मीरा सिंह,गुडिया गुप्ता कंचन गुप्ता,सुधा त्रिपाठी आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा

*स्टेटिक,सेक्टर मजिस्ट्रेट सतर्क निगरानी रखते हुए निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण कराए परीक्षा : डीएम*

बलरामपुर।पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए डीएम अरविंद सिंह एवं एसपी केशव कुमार द्वार निरंतर भ्रमण करते हुए दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

डीएम एवं एसपी द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में परीक्षा केंद्र शक्ति स्मारक कॉलेज,एमएलके पीजी कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल,डीएवी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल,तहसील तुलसीपुर में विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा,दीप नारायण डिग्री कॉलेज,तहसील उतरौला में एस वाई उस्मानी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान डीएम श्री सिंह ने परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कंट्रोल रोम , ओएमआर स्ट्रांग रूम,परीक्षा कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने प्रवेश के समय अभ्यर्थियों के डाटा मिलान एवं बायोमैट्रिक की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

ओएमआर शीट की खोलने एवं सीलिंग में विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने परीक्षा में लगे स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सतर्क निगरानी रखते हुए परीक्षा संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अभ्यर्थियो की अच्छी तरह से चेकिंग किया जाए। किसी के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल न हो यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी सभी निर्देशो का केंद्र पर लगे केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक पालन करते हुए परीक्षा कराएंगे।

परीक्षा केंद्रों शौचालय,पेयजल,प्रकाश की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

फुलवरिया बायपास चौराहे का 8 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण,डीएम ने चौड़ीकरण एवं हाईमास्ट लाइट लगाए जाने का दिया निर्देश

डीएम अरविंद सिंह की पहल पर फुलवरिया बायपास चौराहे का सीएसआर फंड से 08 लाख रुपए की लागत से सौंदरीकरण एवं चौड़ीकरण होगा। डीएम सिंह द्वारा चौराहे का निरीक्षण करते हुए दोनो ओर हाईटमास्ट लाइट लगाए जाने का निर्देश दिया। चौराहे पर भरी ट्रकों के आवागमन का भार ज्यादा होने के कारण चौराहे का और चौड़ीकरण किए जाने जाने एवं सड़क के दोनो तीव्र मोड़ को सही किए जाने का निर्देश दिया।

फुलवरिया बायपास चौराहे का चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था और सुगम एवं सुदृण होगी तथा दुर्घटना आदि की संभावना भी कम होगी।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड,प्रबंधक चीनी मिल राजीव अग्रवाल उपस्थित रहें।

विश्वप्रसिद्ध सोहेलवा जंगल को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए बलरामपुर फर्स्ट ने कसी कमर

बलरामपुर।फर्स्ट की तीसरी आनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई ‌। इस मीटिंग में सभी ने इस बात पर बल दिया कि सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण के रुप में बलरामपुर और श्रावस्ती के पास एक ऐसी प्राकृतिक संपदा है जो न सिर्फ देवीपाटन मंडल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक बहुत बड़े राजस्व का निर्माण कर सकती हैं।

इस कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश सिंह ने कहा कि सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण बलरामपुर जनपद की आर्थिक सामाजिक तस्वीर बदलने में अकेले सक्षम है इसलिए बलरामपुर फर्स्ट सोहेलवा के महत्व को समझते हुए यहां के लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति से जोड़कर बलरामपुर को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के रूप में देख रहा है।

इस मीटिंग में सोहेलवा जंगल के संरक्षण और संवर्धन पर विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकला कि सोहेलवा जंगल को टाइगर रिजर्व के रुप में विकसित करने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही ईको-टूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस दिशा में भी शासन व प्रशासन को संवेदनशील बनाने की जरूरत है।

इस परिचर्चा में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस,शिक्षाविद् विनोद सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सिंह,शिक्षक रवि ज्योति मिश्रा,अभ्युदय कोचिंग के कोआर्डिनेटर सचिन सिंह और राना ऋत्विक ने अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई संपन्न

बलरामपुर।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी अरविंद सिंह, सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना मनरेगा, स्वयं सहायता समूह आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़के, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, गन्ना भुगतान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,स्वामित्व योजना, ग्राम स्वराज योजना,अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युतीकरण, नए नलकूपों को की स्थापना, सिंचाई आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।

उन्होंने नई सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते तेजी लाए जाने, अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने साहित आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण बेहतर सामंजस्य के साथ जनता के लिए जनहित में कार्य करें। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्रों को मिले।

इस अवसर पर डीएम सिंह ने कहा की जनप्रतिनिधिगण द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो भी सुझाव एवं फीडबैक दिए गए हैं, अधिकारीगण गंभीरता से लें।अधिकारी जनप्रतिनिधीकरण से बेहतर तालमेल बनाए रखते हुए विकास कार्यों को और आगे ले जाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार,मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिका अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,डीएफओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अब सिर्फ 5 रुपए में कर सकेंगे भोजन

तुलसीपुर , बलरामपुर।

अब सिर्फ 5 रुपए में कर सकेंगे भोजन। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के हरैय्या तिराहे पर अन्नपूर्णा भंडारे का शुभारंभ पंचवटी श्री सीताराम आश्रम ऋसिया बहराइच के रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई ने अन्नपूर्णा माता को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके किया ।

भंडारे का कार्य देख रहे सुशील शुक्ला ने बताया कि 5 रुपए में प्रतिदिन यहां भोजन उपलब्ध रहेगा।

इसके पूर्व आठ जगहों पर आश्रम द्वारा इस तरह का भण्डारा प्रारंभ किया जा चुका है तुलसीपुर में भी यह भंडारा अनवरत चलता रहेगा जिससे राहगीर और गरीबों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन मिल सकेगा ।

भंडारे के आयोजन में अनूप गुप्ता, चरणजीत शर्मा, अश्वनी गुप्ता गणेश जायसवाल, अश्वनी कुमार आर्य, अमित श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने सेवा किया ।

डबल इन्जन की सरकार ने गांव,गरीब,किसान,के कल्याण की योजना बनाई : राहुल राज रस्तोगी

बलरामपुर। अंतर्गत गैसडी विधान सभा के ग्राम सूरत सिंह डीह ग्राम में बूथ क्रमांक 139,140 भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एंव जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने गांव चलो अभियान के अन्तर्गत बूथ पर जन सामान्य से योजनाओं की चर्चा करते हुए योजनाओं की जानकारी करते हुए जो छूटे है ऐसे लोगों का फार्म भरवाया गया तथा बूथ समिति पन्ना प्रमुख बनाया गया।

गांव चलो अभियान के अंतर्गत गैसडी ग्राम बूथ समिति एंव पन्ना प्रमुखों को भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इन्जन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है पांच सौ वर्षों के संघर्ष पर विराम लगाकर भगवान प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया,धारा 370 समाप्त किया ऐसे ही सैकड़ो ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं गांव,गरीब,किसान,हर समाज हर वर्ग के हितों के लिए लाभकारी योजनाओं का सृजन कर जरूरतमंदों के जरूरत को पूरा किया।

लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराया सभी विभाग के अधिकारियों के वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया। ग्राम निवासियो से संवाद कर समस्या एवम सरकार की कार्यकारी योजनाओं हेतु चाय पर चर्चा हुई एवम् समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से भी वार्ता की गई।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष जुगुल किशोर पांडेय,संतराम एवम् बूथ कमेटी सहित मंडल संयोजक,ग्राम प्रधान शक्ति केंद्र के संयोजक पन्ना प्रमुख एवं ग्राम संयोजक मयूर सिंह के साथ ग्राम निवासियो से संवाद कर फीड बैक लिया।

भाजपा गाँव चलो अभियान में सम्मलित हुए पालिका अध्यक्ष :-डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू

बलरामपुर। गांव चलो अभियान के अंतर्गत गैसडी विधानसभा के ग्राम चमरबोझिया में बूथ समिति एंव पन्ना प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इन्जन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है पांच सौ वर्षों के संघर्ष पर विराम लगाकर भगवान प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया,धारा 370 समाप्त किया ऐसे ही सैकड़ो ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं।

गांव,गरीब,किसान,हर समाज हर वर्ग के हितों के लिए लाभकारी योजनाओं का सृजन कर जरूरतमंदों के जरूरत को पूरा किया। लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराया सभी विभाग के अधिकारियों के वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया।

बूथ क्रमांक 142,अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह (राजन),शक्ति केंद्र संयोजक विजय सिंह,पन्ना प्रमुख सोनू सिंह,राम,राजू,राधेश्याम,चौधरी,ननकन प्रसाद के साथ ग्राम निवासियो से संवाद कर समस्या एवम सरकार की कार्यकारी योजनाओं हेतु चाय पर चर्चा हुई एवम् समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों से भी वार्ता की गई।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस,राजन सिंह,यशवंत सिंह,मंगल कश्यप,राम अचल,कुंवर बहादुर सिंह,अभिमन्यु सिंह सहित अनेकों अन्नदाता बंधु के साथ भोजन किया गया।

*बच्चों ने दर्जनों मनमोहक भावगीत व बालगीत के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया*

बलरामपुर । ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर में शैक्षणिक सत्र 23-24 के वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदन पान्डेय व अरुण प्रकाश पान्डेय ने दीप प्रज्जवलन कर तथा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अंशिका ,नेहा व शिफा ने सरस्वती वन्दना के जरिए विद्या की देवी सरस्वती माता का आह्वान किया तत्पश्चात मधू,नित्या,प्रियांशी,तरन्नुम, रिया,आदि स्वागत गीत प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों के स्वागत व अभिनन्दन किया।

कक्षावार कार्यक्रमों की श्रंखलान्तर्गत, बच्चों ने दर्जनों मनमोहक भावगीत व बालगीत के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर भावविभोर कर दिया।मधू मौर्य व प्रियंका पान्डेय ने एकल नृत्य घर मोरे परदेसिया व आज मिथला नगरिया के जरिए दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया,इसी क्रम में माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ जी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर आदि सहित दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवियों,सम्मानित पत्रकार गण व चिकत्सा के क्षेत्र में अमोल योगदान करने वाले डाक्टरों तथा प्रबुद्ध वर्ग के अध्यापकों,आदि को सम्मानित करने का सुअवसर भी मिला। बैक बेन्चर कार्यक्रम के जरिए कक्षा दस व बारह के छात्रों ने प्रोत्साहित किया गया।

*यूपीडब्लूजेयू बलरामपुर जिला ईकाई का पुनर्गठन, सर्वेश सिंह अध्यक्ष व सुजीत कुमार शर्मा महासचिव बने*

बलरामपुर- उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) की बलरामपुर जिला ईकाई का पुनर्गठन किया गया है। टीवी चैनल न्यूज 18 के जिला संवाददाता सर्वेश कुमार सिंह अध्यक्ष व आज तक संवाददाता सुजीत कुमार शर्मा महासचिव बने हैं। यूपीडब्लूजेयू प्रदेश अध्यक्ष टीबी सिंह ने बलरामपुर जनपद ईकाई की पुनर्गठित कार्यकारिणी को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बलरामपुर जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह व महासचिव सुजीत कुमार को जल्दी ही जिले की सभी तहसीलों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ईकाई का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश संगठन सचिव अजय त्रिवेदी ने बताया कि बलरामपुर जिला ईकाई में सक्रिय व तेज तर्रार पत्रकारों को पदाधिकारी चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में कई अच्छे पत्रकारों ने यूपीडब्लूजेयू की सदस्यता ली है। बलरामपुर जिले में यूपीडब्लूजेयू की ईकाई में स्वतंत्र पत्रकार देवेद्र प्रताप सिंह (डीपी सिंह) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लाइव टुडे चैनल संवाददाता अखिलेश्वर तिवारी और नवभारत टाइम्स संवाददाता लाल जी सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि दैनिक जागरण के श्लोक मिश्रा, हिन्दुस्तान के कृष्ण कुमार तिवारी व डीडी न्यूज संवाददाता राम कुमार मिश्रा को जिला सचिव बनाया गया है। दैनिक जागरण के बब्बू प्रताप सिंह संयुक्त सचिव व वैभव त्रिपाठी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। भानु प्रकाश तिवारी को मीडिया प्रभारी व शादाब अली खान को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कार्यकारिणी सदस्यों में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार त्रिपुरारी शंकर तिवारी, विश्वमोहन,राकेश कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव, सचिन मदान, जितेंद्र प्रताप सिंह, शांति भूषण शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट (डॉ)देवेंद्र कुमार चौहान, अवधेश पांडेय, अनिरुद्ध प्रताप शुक्ला, रवि कुमार गुप्ता व प्रभाकर कसौधन शामिल हैं।

यूपीडब्लूजेयू बलरामपुर ईकाई से जुड़ने वाले अन्य सदस्यों में पत्रकार राजीव मिश्रा, आनंद मणि तिवारी, अवधेश मणि तिवारी, चक्रधर तिवारी, संदीप सक्सेना, विशाल सिंह, पवन कुमार सोनी, वेद प्रकाश मिश्र, शशांक शुक्ला, राहुल रत्न, नरेंद्र पटवा व शाहिद अली शामिल हैं।

बलरामपुर यूपीडब्लूजेयू के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष व इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी व राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने बधाई दी है। नवनिर्वाचित महासचिव सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जल्दी ही बलरामपुर में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रादेशिक व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में संगठन की तहसील स्तर की इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा।