एनटीपीसी नबीनगर में शुरू हुआ सृजन मेला,मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं में बांटी गई छात्रवृत्ति
एनटीपीसी नबीनगर में आयोजित सृजन मेला का उद्घघाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता द्वारा किया गया।
मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं को उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया। यह छात्रवृत्ति एनटीपीसी नबीनगर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कई वर्षों से आस पास के गांवों के बच्चो को प्रदान करते आ रही है।
इस दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन एनटीपीसी नबीनगर के स्वरा महिला संघ ने किया है जिसमे सास्कृतिक कार्यकर्म के अलावा अनेको सुप्रदिद्ध दुकानों ने भी अपनी प्रदशनी लगायी है।
इस कार्यकर्म को खास बनने के लिए स्वरा महिला संघ की सदस्यों ने विभिन्न भोजन एवं क्षेत्रीय पकवानो का स्टाल लगाया है।
मेले के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा ने अपने सुरो का जादू बिखेरा और सांस्कृतिक कार्यकर्मों के अलावा विभिन्न दिलचस्प खेल एवं बच्चो के लिए किड्स जोन की भी व्यवस्था की गयी है।
मेले के दौरान लकी ड्रा भी भी किया गया था, वहीं विजेताओं के लिए लक्की ड्रा में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अनेको आकर्षक इनाम लकी ड्रा में सम्मिलित थे
Feb 17 2024, 16:45