नवादा :- गॉधी इंटर विद्यालय में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त के ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण।
आज वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 के क्रम में गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा में जिला पदाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा और उप विकास आयुक्त नवादा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
गॉधी इंटर विद्यालय में 01, कन्या इंटर विद्यालय में 01, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 02 परीक्षार्थी चीट-पुर्जा के साथ कदाचार में लिप्त पाये गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया। निष्कासित परीक्षार्थियों के संबंधित कमरों के वीक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए वीक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया।
साथ ही संबंधित केन्द्राधीक्षकों से स्पष्टीकरण करने का निदेश जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया।
प्रतिनियुक्त स्टैटिक उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के स्टैटिक एवं फ्रिस्किंग कार्य हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी को सख्त फटकार लगायी गयी। सभी अभिभावकों से अपेक्षा है कि अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाये रखने में मदद करेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Feb 17 2024, 16:30