नवादा जिले में मौसम का पूर्वानुमान व किसान एडवाइजरी पर संकट, केवीके 1 मार्च से एक मात्र कृषि मौसम इकाई को बंद करने का जारी किया पत्र
नवादा : जिले में मौसम पूर्वानुमान और मौसम के हिसाब से किसानों के लिए जारी होने वाली एडवाइजरी पर संकट आ गया है। अगले महीने से न तो मौसम का पूर्वानुमान मिलेगा और न ही किसानों के लिए एडवाइजरी मिलेगी।
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल कृषि विज्ञान केन्द्र सेखोदेवरा में संचालित जिले की एक मात्र कृषि मौसम इकाई 1 मार्च से बंद हो जाएगी। सरकार की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र को पत्र जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
कृषि विज्ञान केंद्र स्थित जिला कृषि मौसम इकाई को 29 फरवरी के बाद बंद किया जा रहा है। इसके कारण अब जिले के किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी समय पर नहीं मिल पाएगी। इससे किसानों को फसल उत्पादन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि जिले में अधिकतम लोग खेती किसानी पर ही निर्भर है। बंद किये जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Feb 16 2024, 16:59