/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या आने पर हुआ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भव्य स्वागत Ayodhya
अयोध्या आने पर हुआ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भव्य स्वागत

अयोध्या।केंद्रीय राज्यमंत्री साइंस एवं टेक्नोलॉजी जितेंद्र सिंह का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला का दर्शन पूजन किया । इस दौरान सर्किट हाउस में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि रोहित सिंह ने मंत्री जितेंद्र सिंह का स्वागत किया ।

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राम लला का दर्शन करने के लिए उत्सुक है उतावला है । उन्होंने कहा कि 500 बरस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों यह कार्य संपन्न हुआ है जिसके लिए हमारी 20- 22 पीढ़ियों ने अपना जीवन न्योछावर किया ।

उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता की पुनरजागृति का प्रतीक है राम मंदिर, कटरा वैष्णो देवी उधमपुर से आस्था ट्रेन अयोध्या पहुंची है, उन श्रद्धालुओं का स्वागत करने का भी अवसर मिला है । मंत्री सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ दिन पर राम लला का आशीर्वाद भी मिला है, राम मंदिर के निर्माण में टेक्नोलॉजी का योगदान रहा है, स्ट्रक्चर के निर्माण में नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

बुनियाद भरते समय यह भी ध्यान दिया गया यह भूकंप रोधी हो, राम लला पर सूर्य की किरणे पड़े उसका भी एक तकनीकी ढंग से व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि प्राचीन संस्कृति और आधुनिक तकनीक का एक बहुत ही सुंदर मिश्रण है, यह कल्पना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही है ।

टी आर में झूमा बसंत, सरस्वती पूजन संग हुआ मातृ वंदन

अयोध्या।रसूलाबाद के ऐमी आलापुर स्थित टी आर पब्लिक स्कूल में आज बसंत पंचमी तिथि के शुभ अवसर पर विद्यालय में पूरे उत्साह के साथ पीतांबरी रंग में झूमते हुए ऋतुराज बसंत का आगमन हुआ,विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी माताओं का चरण वंदना रही जिससे उपस्थित जनों के साथ साथ माताए भी भावुक हो गई तथा विद्यालय के द्वारा आयोजित इस संस्कारशाला को सराहनीय तथा सृजनात्मक कदम बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरि प्रसाद दुबे सुविख्यात इतिहासकार,तथा विद्यालय प्रबंधक अजय दुबे ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी बोर्ड एवम वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने बोर्ड में शामिल होने जा रहे समस्त परीक्षार्थियों के लिए आयोजित गुड लक पार्टी तथा विदाई समारोह में उन्हें आगामी भविष्य के लिए अनुशासित ढंग से जीवन मंत्र व प्रेरणा देते हुए नम आंखों से विदाई दी।

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बताते हुए उन्होंने टी आर के नए सत्र हेतु प्रवेश का भी शुभारंभ करते हुए प्रथम 51 होनहार छात्रों का निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विद्या भूषण,राजेश मिश्रा, सौरभ बादल,प्रतिभा ,रूबी,ललिता, सरिता, आदि समस्त अध्यापक अध्यापिका सहित सभी छात्र छात्राओं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

अवध विवि के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में कुलपति ने किया सरस्वती पूजन

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया। बुधवार को अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्राओं के साथ विधि मंत्रोचार के साथ सरस्वती पूजन किया । इस पूजन कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, वार्डन डाॅ गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ स्वाति सिंह, गायत्री वर्मा शामिल रही।

इस पूजन कार्यकम से पहले छात्रावास की छात्राओं द्वारा कुलपति सहित अन्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेटकर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री माॅ सरस्वती सभी के लिए मार्ग प्रशस्त करें। सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाएं रखे। इसके लिए स्वाध्याय की आवश्यकता है।

इस पूजन कार्यक्रम का सफल बनाने में आशु शुक्ला, दिव्या सिंह, तन्या सिंह, अर्पिता सिंह, प्रिंसी यादव, प्राची तिवारी, श्रेया सिंह, हर्षिता मौर्या, श्रद्धा सिंह, रितिका सिंह, लक्ष्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

सरस्वती ज्ञान मंदिर में झूमा बसंत, सरस्वती पूजन के साथ हुआ सुन्दर कांड व हवन

अयोध्या।तारुन स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में बसंत पंचमी तिथि के अवसर विद्यालय में पूरे उत्साह के साथ पीतांबरी रंग में झूमते हुए ऋतुराज बसंत का आगमन बच्चों ने विद्या की देवी की चरण वंदना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सुन्दर कांड का पाठ व हवन का आयोजन किया गया।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा अंशिका मिश्रा के " विदाई की बेला दुआ कर रहे हम" गीत ने सभी बच्चों व उपस्थित जनों के साथ साथ पूरा परिसर गमगीन हो गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के डी चौबे ने बच्चों व बच्चियों को परिश्रम व एकाग्र चित होकर परिश्रम करने व परिश्रम का पीछा न छोड़ने का गुरु मन्त्र दिया।

समस्त परीक्षार्थियों के लिए आयोजित गुड लक पार्टी तथा विदाई समारोह में उन्हें आगामी भविष्य के लिए अनुशासित ढंग से जीवन मंत्र व प्रेरणा देते हुए नम आंखों से विदाई दी। विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगामी बोर्ड एवम वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती व बल बुद्धि के देवता हनुमान जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर सुन्दरकांड का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में पवन दूबे,मनोज पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, वृजेश पाण्डेय,अंकुर पाण्डेय,अभी साहू, राम धनी वर्मा, पंकज जायसवाल, महेन्द्र यादव सहित अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

अयोध्या जिला से भारी संख्या में अमेठी जायेगे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता

अयोध्या।असम से प्रारंभ होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 19 फरवरी को अमेठी पहुंच रही है। इस यात्रा में अमेठी में शामिल होने की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एक बैठक आहूत हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी तथा प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे ने कहा आगामी 19 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अमेठी पहुंचेगी।

इस यात्रा में शिरकत करने के लिए फैजाबाद जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस जन अमेठी पहुंचेंगे। इसके लिए पूरे जिले के प्रत्येक विधानसभा को चार सेक्टर में बांटकर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं तथा प्रत्येक विधानसभा से बसों और अपने निजी साधनों द्वारा कार्यकर्ता अमेठी पहुंचेंगे ।

फैजाबाद लोकसभा के प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इस यात्रा का बहुत महत्व है। हमें फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उत्तरदायित्व सौंपना होगा।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम में अयोध्या जिले से ज्यादा जनसंख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत करते रहे हैं और भारत जोड़ो ने यात्रा में भी फैजाबाद की एक बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी ।

महानगर अध्यक्ष वेद कमल ने कहा कि आगामी 19 फरवरी को कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर महानगर के कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे तथा हम सब अमेठी के लिए रवाना होंगे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप सेमहिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, शिवपूजन पांडे, राम अवध, इरफान अहमद, शैलेश शुक्ला ,विजय पांडे,दिनेश शुक्ला ,भीम शुक्ला ,राजकुमार पांडे ,फ्लावर नकवी, तेजबली पांडे, तारिक रुदौल्वी, प्रेम पांडे ,प्रवीण श्रीवास्तव ,पंकज सिंह,अशोक राय, प्रदीप निषाद अमरीश कौशल ,अब्दुल हकीम, चंचल सोनकर, ताज मोहम्मद, आदि उपस्थित रहे ।

नगर पंचायत खिरौनी सभासद आशीष श्रीवास्तव ने गरीबों को बांटा कंबल

सोहावल अयोध्या।नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या 12 के सभासद आशीष श्रीवास्तव ने अपने वार्ड के 150 गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया। इस दौरान कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।

आशीष श्रीवास्तव को जनता ने जब से समाज सेवा की जिम्मेदारी दी है तब से उनका समाज सेवा का कार्य लगातार जारी है।अपने वार्ड में गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बाटना, ठंढी के दिनों में गरीब पात्र लोगो को शाल स्वेटर भेंट करना, तथा समय समय पर लोगो के घरों में पहुचकर हाल चाल लेना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है।उनकी समाजसेवा व राजनीति में सक्रियता देखकर लोगो मे दबी जुबान से उनके आगामी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं।इस बारे मे जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि समाज सेवा शुरू से ही हमारे परिवार में रही है अबकी बार जनता की मांग पर सभासद का चुनाव लड़ा जिसमे वार्ड वासियो ने माथे पर जीत का टीका लगाया, भाभिस्य में अगर जनता का सहयोग ऐसे ही बना रहा तो हमारे सम्मानित साथी व सम्मानित जनता जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का कयास लगा रहे है उसे पूरा करने की कोशिस जरूर करूंगा।

इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत के एक स्कूल में कंबल वितरण का आयोजन किया गया था। सभासद आशीष श्रीवास्तव ने अपने वार्ड के डेढ़ सौ लोगों को कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके लोगो की सेवा की जाएगी।इस अवसर पर आलोक चौधरी, सोमनाथ मलिंगा विशाल चौधरी,आदि लोग मौजूद रहे।

कृषि विवि पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

कुमारगंज अयोध्या ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के.वी राजू व जी.एन सिंह बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज पहुंचे। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, समस्त अधिष्ठाता, निदेशक व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की।

इस मौके उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम.पी अग्रवाल भी मौजूद रहे। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया । बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार के.वी.राजू ने कहा कि प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, इसके लिए हम सभी को मिलकर एक साथ कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कृषि के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, फ्लोरीकल्चर आदि के क्षेत्र में तेजी के साथ कार्य करने पर जोर दिया जिससे कि विश्वविद्यालय में बाहर की लगभग दर्जन भर कंपनियों को यहां आकर निवेश करने का मौका मिलेगा। इससे विश्वविद्यालय के साथ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ेगी।

आंवला एवं बेल की उच्च स्तर की पैदावार पर उन्होंने प्रशन्नता जाहिर की। इस दौरान विवि के कुलपति ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से सभी अतिथियों को अवगत कराया जिस पर सभी ने विवि में हो रहे कार्यों की सराहना की।

बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि शासन की ओर से जो भी प्रस्ताव आएगा उसमें विश्वविद्यालय पूरी तरह से सहयोग करेगा जिससे कि किसानों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो।

मुख्यमंत्री के सलाहकार जीएन सिंह ने कुलपति के साथ विश्वविद्यालय परिसर में वैक्सीन निर्माण के लिए बड़े स्तर पर एक प्रयोगशाला स्थापित करने पर चर्चा की तथा फार्मेसी कंपनियों को दवा उत्पादन करने के लिए पीपी मॉडल में सहयोग करने के लिए विवि से अपेक्षा व्यक्त की। जिससे कि हर प्रकार की दवा एक ही स्थान से उपलब्ध हो सकेगी।

दवा उत्पादन से विश्वविद्यालय की आय में भी बढ़ोतरी होगी और पशुपालकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं के कौशल विकास एवं जॉब के लिए रोजगार मेला लगाए जाने पर भी चर्चा की। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम.पी अग्रवाल ने कहा की विश्वविद्यालय की खाली पड़ी जमीनों को उपयोग में लाने की जरूरत है।

बैठक के अंत में कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने तेज किया लोकसभा की तैयारी

अयोध्या।समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का केंद्रीय कार्यालय खोल दिया गया है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक लोकसभा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद अपने निवास स्थान पर पार्टी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोला है ।

प्रसाद ने इस अवसर पर कहा है आप सभी लोगो का सहयोग रहा तो 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, के प्रत्याशी के तौर पर ऐतिहासिक विजय हासिल की जाएगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व सरकार बनेगी प्रसाद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया है जनता आज भी उसे याद कर रही है।

पूर्व मंत्री के तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली की सरकार को बदलना है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक नौजवान व्यापारी किसान के विकास के लिए काम किया है ।

जब भी सरकार बनी है हमेशा गरीबों की मदद की गई है विधायक अभय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व जब भी प्रदेश में सरकार बनी सबसे ज्यादा विकास उत्तर प्रदेश का हुआ है बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव जीतना है पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक लोकसभा प्रत्याशीअवधेश प्रसाद के चुनाव कके केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया जिसमें पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता छेदी सिंह छोटे लाल यादव नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद राम सुमिरे भारती जय सिंह यादव अमृत राजपाल रक्षा राम यादव अपर्णा जायसवाल ओ पी पासवान मोहम्मद अली इंद्रपाल यादव नागेश्वर कोरी पृथ्वीराज यादव छोटे लाल यादव राजू वर्मा विजय यादव चौधरी शहरयार रणजीत राम रावत रामजी पाल सोहन लाल रावत सूरज निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।

जैव उर्वरक से पैदावार में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में "सतत कृषि उत्पादकता में जैव उर्वरकों का उपयोग" विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जैव उर्वरकों का प्रयोग करने से जड़ों एवं तनों का अधिक विकास होता है जिससे पौधे में तेज हवा, अधिक वर्षा एवं सूखे की स्थिति की सहने की क्षमता बढ़ जाती है। कुलपति ने कहा कि जैव उर्वरकों के जीवाणु एन्टीबायोटिक पदार्थों का भी निर्माण करती है, जिससे पौधों की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है तथा फसल का बीमारियों से बचाव होता है।

जैव उर्वरकों के प्रयोग से फसलों की लगभग 10 से 20 प्रतिशत तक पैदावार में भी बढ़ोतरी हो जाती है।कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से अंकुरण शीघ्र और स्वस्थ होते हैं तथा जड़ों का विकास अधिक एवं शीघ्र होता है।

जैव उर्वरकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति में तेजी के साथ बढ़ोतरी होती है। डा. प्रतिभा ने कहा कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि ये भौतिक एवं जैविक गुणों में सुधार कर उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के नोडल अधिकारी डा. सुबोध सचान ने बताया कि रसायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मिट्टी का जीवाश्म कार्बन कम होता जा रहा है। इसके प्रयोग से उत्पादन क्षमता में वृद्धि नहीं हो पाती है।

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भी जुड़कर वैज्ञानिकों ने किसानों को शोध के नवीन तरीकों एवं जैव उर्वरक के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मृदा विज्ञान विभाग के डॉ सुरेश कुमार ,डॉ नीरज कुमार , डॉ सुशील, डॉ रोबिन सिंह, डॉ आनंद सिंह ने भी किसानों को संबोधित किया।कार्यक्रम का आयोजन डा. आलोक पांडेय के संयोजन में हुआ।

संचालन डॉ महेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, शिक्षक एवं किसान मौजूद रहे।

जरा देर ठहरो राम अभी हमने जी भर के देखा नहीं है

अयोध्या।भजन संध्या स्थल का मंच जहां महादेव की नगरी से पधारे प्रणव सिंह ने ओज पूर्ण भजन प्रस्तुत कर उपस्थित राम भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो वहीं रश्मि मिश्रा के संस्कार गीत सोहर,कनछेदन, स्वयंवर गीत,जेवनार गारी, होली गीत सियाराम लखन खेले होली मूढ़े फगुन चढ़ी आव सखी से श्रद्धालुओं को राम नाम की महिमा का गुणगान किया।

अगली प्रस्तुति में विभाश्री ने सब दुखियों की सुनने पुकार मेरे राम आये हैं और जरा देर ठहरो तमन्ना यही है अभी हमने जी भर के देखा नहीं है जैसे भजनों से राम जी के प्रति आस्था निवेदित की।इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथियों जुडिशल मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष आनंद मिश्र, जुडिशल मैजिस्ट्रेट प्रशांत शुक्ल, जुडिशल मैजिस्ट्रेट सोनल उपाध्याय, उत्तर प्रदेश के पू अपर महाधिवक्ता मदन मोहन पाण्डेय,राजकीय चिकित्सक डा. मयंक पाण्डेय,समाज के सरोकार से जुड़ीं रजनी पाण्डेय व कलाकारों प्रणव सिंह, रश्मि उपाध्याय,विभाश्री का संस्कृति विभाग कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन उद्घोषक संस्कृति विभाग विश्व प्रकाश रूपन ने किया । रामकथा पार्क में आयोजित रामोत्सव के अपराह्न सत्र में मानस कथा मर्मज्ञ कथाव्यास पंडित ऋषिराज तिवारी ने सुंदरकांड का सरस विवेचन किया। श्रद्धालु मानस की व्याख्या सुनकर अभिभूत थे।

कथा व्यास ऋषिराज जी को संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक ने शाल और संगतकारो को तुलसी की माला प्रदान कर मंच के भाव उन तक प्रेषित किए। सांध्यकालीन सत्र में वाराणसी से आए गुणी कलाकार पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने सर्वप्रथम रामजी की आराधना में "नमामी राम रघुवंश नाथम" स्तुति का गायन किया तो वातावरण में एक आध्यात्मिकता रच बस गई।

इसी भावभूमि पर अगला भजन "जिनके हिय में श्रीराम बसे, तिन और के नाम लिए ना लिए" गाया तो पांडाल में भक्ति का रंग और गाढ़ा हो गया। अगली प्रस्तुति में जन जन के अहोभाव को व्यक्त किया "धन्य भाग सेवा का अवसर पाया"। "काशी में होली रचाए भोला" जैसे ही गाया पूरे वातावरण में फागुन की भक्ति हिलोरे लेने लगी। काशी से अयोध्या का ये संगम,राम की नगरी में शिव का मिलन का साक्षी भी बन रहा था।

दर्शकों की मांग पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र ने एक होली "गिरधारी मोपे डारो ना पिचकारी,भीज़ जायेगी मोरी सारी" गाकर सभी को विभोर कर दिया।भक्तिमय हो चुके वातावरण में अगली प्रस्तुति रेखा मिश्र के दल ने लोक भजन और लोक नृत्यों से "रामोत्सव" में उत्सव के रंग भर दिए।

कार्यक्रम का आरंभ गणपति वंदना से किया "अरे गणपति सुमिरो जी" इसके बाद लोकनृत्य से भगवती की आराधना की "हम दियाना जराय आयन,देवी के दुआरुआ"। प्राण प्रतिष्ठा के अनुरूप "खेल रहे रघुरैया हो,दसरथ के भवनवा" गाकर एक बार फिर दर्शकों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया। इसी क्रम में उत्साह को ऊंचाइयों पर पहुचाते हुए भजन गाया "दाई नाचे दसरथ के भवनवा आए के" तो सभी झूमने लगे। अगले भजन में "जन्मे अवध मां रघुराई, कौशल्या मईया दे दो बधाई" गाकर बधाई दी और इसके बाद "सिया मांगे यही वरदान,सरयू नहाय के" गाकर माता सीता और सरयू के प्रति श्रद्धा प्रकट की।ऊंचाइयों पर पहुंच चुके कार्यक्रम में अगली प्रस्तुति "सिरातन संस्कृति दल मिथिला" के कलाकारो ने की।

डा.उषा श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोकगीतों और लोक नृत्य के माध्यम से इन कलाकारों ने परंपरा अनुसार पुष्प वाटिका के प्रसंग से आरंभ करके सीता विवाह, भांवर, गारी और कोहबर के प्रसंग को जीवंत कर दिया।भक्ति भरी भारतीय संस्कृति की सोंधी खुशबू से पूरा पांडाल महक गया।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।डा. लवकुश द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारो का सम्मान अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम राधा रमण,स्वदेश मिश्र,रितिका,लाल बहादुर,समेत संतजन और श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।