राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश
डेस्क : बिहार में आज मंगलवार से 15 फरवरी तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट का असर दिखने लगा है। राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। वही तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर शहरों में वर्षा के आसार हैं। वहीं 13 और 14 फरवरी को दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका को देखते हुए किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
आज मंगलवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने को लेकर ऑरेंज और उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
15 से 20 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूरवा एवं पछुआ के मिश्रण होने एवं आद्रता में वृद्धि के कारण दक्षिण बिहार में 15 से 50 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।
Feb 13 2024, 11:28