बड़ी खबर : बिहार विधान सभा में विश्वास मत पर चर्चा जारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी रख रहे अपनी बात
डेस्क : बिहार में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारे में खेल होने की खबर पर अब विराम लग गया है। विपक्ष का 12 फरवरी को बड़ा खेल होगा का दावा फेल हो गया है। प्रदेश की एनडीए सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है।
दरअसल सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विधान सभा अध्यक्ष को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया गया। जो ध्वनि मत से पारित हुआ। जिसके बाद प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। जिसके बाद जहां स्पीकर ने अपने पद से इस्तीफा दिया। वहीं इसके साथ ही यह तय हो गया कि एनडीए सरकार के पास बहुमत है।
बता दें आरजेडी के तीन विधायकों ने ऐन वक्त पर पाला बदल लिया। नीतीश कुमार की सरकार ने सदन में अग्निपरीक्षा पास कर लिया है और एनडीए की सरकार बच गई है। वहीं विश्वास मत पर सदन में चर्चा जार है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसपर बोल रहे है।
Feb 13 2024, 09:34