कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ,ए आरओ परीक्षा हुई आयोजित, दोनों पालियों में 15777 परीक्षार्थी रहे पंजीकृत
रायबरेली। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ और एआरओ की परीक्षा शुरु हुई। यह परीक्षा दो पारियों मे संम्पन हुई । जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले 13 सेक्टर व 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
जिले भर में इस परीक्षा के लिए दोनो पालियों में 15777 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमे प्रथम पाली में 4975 दूसरी पाली ने 4673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जिनकी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट 39,स्टैटिक मजिस्ट्रेट 39, केंद्र व्यवस्थापक,39 पर्यवेक्षक,बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई।
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया की दोनो पालियों में करीब 9 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनी रही।
उधर महराजगंज कस्बे के दो विद्यालयों में रविवार को समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 280 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में भर्ती परीक्षा संपन्न हुई।
रविवार को संपन्न हुई भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे के स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया था। भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 384 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 251 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी और 133 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।वही राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज में कुल 384 में से 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनो सेंटरों पर तैनात स्टैटिकस्ट मजिस्ट्रेट राम मिलन यादव व राजेश यादव ने बताया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।
Feb 12 2024, 20:21