12 फरवरी को होनेवाले फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, एनडीए साबित करेगा अपना बहुमत
पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। यह फ्लोर टेस्ट सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा है। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष सरकार बनने के बाद से ही यह दावा करता रहा है कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा। हालांकि इन सब के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अभी आशंकित है कि कही उनके विधायक इधर से उधर न हो जाए। इसे लेकर दोनो पक्षों द्वारा अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर और एक जगह रखा गया है।
वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा है कि बहुमत का आंकड़ा काफी करीबी है। इसलिए सभी लोग सजग है अपने-अपने विधायकों को लेकर। अपने विधायक को कंट्रोल कर रख रहे है की कोई इधर नहीं जाये।
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट है, गया में है। बोधगया में 2 दिन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को अमित शाह भी संबोधित करेंगे। बीजेपी बीजेपी 365 दिन काम करती हैं और 15 तारीख से राष्ट्रीय अधिवेशन है। राजनीतिक में यह सब चलता रहता है इसको अगर कोई अदर वाइज लेता है तो लेने दीजिए। उनको चिंता करने की जरूरत नहीं। राजद अपने विधायकों को जहां रखना रखें। इससे बीजेपी को दिक्कत नहीं है। हम लोगों के पास अपना समर्थन पूरा है।
वहीं तेजस्वी यादव बोल रहे हैं खेला होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल सब कुछ क्लियर हो जाएगा। जदयू के विधायकों के नहीं पहुंचने पर कहा कि जो विधायक नहीं पहुंचे वह लोग बीमार थे। उनकी जो भी जिम्मेदारी है ललन सिंह और नीतीश कुमार की है। बीजेपी के जितने विधायक के सब एक है।
वहीं जीतन राम मांझी के खेल पर कहा कि वह एनडीए के साथ है कुछ नहीं होने वाला है। मांझी जी एनडीए के साथी रहेंगे भाजपा के सरकार बनेगी मांझी जी एनडीए में है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 12 2024, 13:16