जदयू नेता नीरज कुमार दावा : एनडीए के सभी विधायक एकजुट, आसानी से हासिल करेंगे विश्वासमत
पटना : बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा अहम दिन है। आज यह फैसला होना है कि बिहार में सत्ता एनडीए के पास रहेगी या फिर कुछ बड़ा बदलाव होगा। आज तमाम दल के विधायक अपने-अपने दल के पक्ष में वोट करेंगे।
सत्ता पक्ष जदयू के तमाम विधायक चाणक्य होटल में मौजूद है। जदयू के कई विधायकों का कहना है कि फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर लेंगे। तमाम जो विधायक है वह एकजुट है और हम लोग आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लेंगे। *
फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे। हमारे सभी विधायक एकजुट है।
वही विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला आया था कि इस तरह के जब मामले बने तो विधानसभा के अध्यक्ष ना तो वोट कर सकते हैं और उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। हमारे सभी विधायक एकजुट है और हम लोग आसानी से बहुमत साबित करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 12 2024, 09:59