तिसरी बीडीओ ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक, विभिन्न योजनाओं की की समीक्षा
तिसरी बीडीओ ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ की बैठक, विभिन्न
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, अबुआ आवास सहित कई विकास कार्य को लेकर सबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बीडीओ मनीष कुमार ने बैठक की। बैठक के दौरान पंचायत कर्मी को विकास योजना को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। बीडीओ मनीष कुमार ने तिसरी प्रखंड मुख्यालय में योगदान देने के बाद विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पहली बैठक की। उन्होंने पंचायत में स्थित सचिवालय में पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व जेई सहित सबंधित कर्मी प्रतिदिन समय देने का निर्देश दिया। जिससे पंचायत के आम लोगो को जन्म ओर मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु मुख्यालय का चक्कर काटना न पड़े। पंचायत भवन में ही दो रजिस्टर रख जन्म ओर मृत्यु प्रमाण पत्र का संधारण करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही आबुआ आवास को लेकर पंचायत स्तर पर जारी सूची लाभुको पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बीडीओ ने प्रज्ञा केंद्र के भीएलई पंचायत भवन में काम करने, पंचायत भवन में बायो मेट्रिक से हाजरी प्रतिदिन बनाने, पंचायत भवन में किसी दिन बंद नही रहने, रोजगार सेवकों को पंचायत के बेरोजगार मजदूर महिला को रोजगार मुहैया कराने, दीदी बाड़ी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
इस क्रम में बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना के डोभा क्षमता से अधिक योजना की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसका रिपोर्ट जिला से आ चुका है। बैठक में 15वीं वित्त योजना को जन उपयोग में कार्य करना है। धरातल में कार्य होने के उपरांत भुगतान करे। कही भी कोई गड़बड़ी की सूचना मिलने पर सबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बीपीओ संजय चौधरी, एई राजीव यादव, जेई बीरेंद्र कुमार, संजय साहू, दीपक कुमार, रोजगार सेवक मो जफरूल, दीपेश कुमार, अनिल टुड्डू, बिरेंद्र निराला, जितेंद्र कुमार सहित कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे।
Feb 12 2024, 05:14