जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू का बड़ा दावा, कल भारी संख्या के साथ अपना बहुमत साबित करेगी बिहार की नई एनडीए सरकार
पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है तभी से विपक्ष यह दावा करता रहा है कि अभी असली खेल बाकी है। विपक्ष के इस बयान का सीधा मतलब है कि प्रदेश की नई नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पायेगी।
इन सब के बीच जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने बड़ा दावा करते हुए मुख्य विपक्षी राजद पर बड़ा कटाक्ष किया है। कल होने वाले फ्लोर टेस्ट और तेजस्वी के खेला होने के पर जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने कहा कि अगर खेला होगा तो तेजस्वी की बात में आधी सच्चाई जरूर है।
पिंटू ने कहा कि अगर उनको लग रहा है कि उनके विधायक टूट रहे हैं। एनडीए के दोनों घटक दल के साथ संपर्क में है। तभी तो अपने विधायकों को 2 दिन से अपने घर में नजर बंद करके रखे हैं। विधायकों को अपने आवास पर बंद कर रखना यह सब साबित करता है कि उनके विधायक में खेला ऑलरेडी हो चुका है। हर विधायक आज के दिन में जानना चाहता है कि हमारा सीट सिक्योर होगा कि नहीं। यह सबसे बड़ा प्रश्न है। आज के दिन में पूरा देश राममय है हम भी राममय बनकर आगे के सीट को सुरक्षित रखें।
मांझी जी का मन नहीं डाल रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी का मन नहीं डोल रहा है । कल मुख्यमंत्री जी अपने नंबर से ज्यादा से ज्यादा बहुमत साबित करेंगे।
सांसद ने कहा कि कल फ्लोर पर आप देख लीजिएगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी संख्या बल के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे। वहीं राजद अपने संख्या बल को पूरा नहीं कर पाएगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 11 2024, 14:24